कठोर डगर की विरासत पर सधे हुए कदमों से बढेंगें हम-पूरे हौसले से सारी कठिनाइयों से लडेंगें हम-सिरमौर बना माइनिंग व्यायज और कामर्स गल्र्स एकेएस वि.वि. इंट्रा यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट 2019 का फाइनल संपन्न-
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1307
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल खेल प्रांगण में टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 में वि.वि. के विभिन्न संकाय की टीमों के बीच रोचक मुकाबले खेले गए। फाइनल में व्यायज के मुकाबले 12 ओव्हर के और गल्र्स के मुकाबले 6 ओव्हर के खेले गए। जिसमें व्यायज माइनिंग जो गत विजेता था ने 12 ओव्हर में 108 रन की चुनौती सिविल इंजी के खिलाडियों के समक्ष रखी। जिसमें सिविल विभाग 21 रन से पराजित हुआ। फटाफट मुकाबले में अंतिम सोपान पर पहुॅचने के पूर्व अनेक रंग देखने को मिले कमेंटेटर्स सीमा द्विवेदी, अव्दुल, सुनील पाण्डेय, राॅकी और सचिन ने हर पल का आॅखों देखा हाल सुनाया तो रोमांचित दर्शकों ने तालियाॅ से दाद दी। धुआॅधार टेनिस क्रिकेट का मजा वि.वि. के विभिन्न संकाय के हजारों छात्रों ने लिया और अपनी-अपनी टीमों की हौसला अफजाई की। एकेएस वि.वि. की फैकल्टीज जिन्होने पूरे समय खिलाडियों का उत्साहवर्धन किया। टूर्नामेंट के सर्वोत्कृष्ट खिलाडियों का चयन करके शील्ड प्रदान किए गए। टेनिस बाॅल क्रिकेट टूर्नामेंट-2019 खेल के फाइनल मुकाबले में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक,डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.रिछारिया,प्रोे.आर.एन त्रिपाठी,प्रो.जी.सी.मिश्रा,प्रो. प्रधान ने प्रतियोगिता के विजेता माइनिंग ओर कामर्स के खिलाडियों को पारितोषिक और शील्ड प्रदान किए।
.एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में इंटरनेशनल कान्फ्रेन्स आज से ऐण्केण्एस विश्वविद्यालय में ५ से ७ अप्रैल को होने वाले इंटरनेशनल कांफ्रेंस ष्एडवांसेज एंड इन्नोवेशंस इन बायोटेक्नोलॉजी फॉर सस्टेनेबल डेवलपमेंट २०१९ष् में भारत के २८ राज्यों एवं अन्य देशों से ८०० सहभागी सम्मिलित होंगे जिनमे से २०० रिसर्च स्कॉलर और विद्यार्थी बायोटेक रिसर्च पर अपने वक्तव्य एवं पोस्टर प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करेंगेए इस कांफ्रेंस में ३०० से ज्यादा विद्यार्थी ऐण्केण्एस विश्वविद्यालय ;सतनाद्ध के हैं द्य इंटरनेशनल कांफ्रेंस के प्रमुख वैज्ञानिक प्रोफण् अशोक पांडेय ;सीएसआईआर . भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थानद्धए डॉण् अशोक पात्रा ;डायरेक्टरए इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ साइल साइंसए भोपालद्धए संजय दावे ;चेयरमैनद्धए ;सुरक्षित खाद्य अभियानद्ध ;कॉन्फेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्रीद्ध औपचारिक अधिष्ठापन में मुख्य अतिथि होंगे द्य डॉण्कमलेश चौरे ;ओर्गनइजिंग सेक्रेटरीद्ध ने कांफ्रेंस सम्बंधित जानकारी देते हुए कहा की इस मौके पर ऐण्केण्एस विश्वविद्यालय के डिपार्टमेंट ऑफ़ बायोटेक्नोलॉजी और इजराइल की ष्प्लांट डाईटेकष् कंपनी साथ में समझौता ज्ञापन ;ऍमण्ओण्युद्ध हस्ताक्षरित करेंगेद्यडॉण् कमलेश ने बताया की ये अंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस भविष्य में जैवप्रैद्योगिकी के नए रिसर्च को एक स्थिरता और नए वैज्ञानिकों और विद्यार्थियों के लिए रिसर्च में रूचि उत्पन्न करेगी द्य प्रमुख रूप से इस इंटरनेशनल कांफ्रेंस के ६ मुख्य विभाग बनाए गए हैं जिसमे निम्न हैं . मेडिकल एंड फार्मास्यूटिकल बायोटेक्नोलॉजीए फ़ूड एंड एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजीएएनर्जी एनवायरनमेंटए क्लाइमेट चेंज एंड अल्टरनेटिव्ज फॉर सस्टेनेबल देवलपमेंटए बायोडायवर्सिटी कन्सेर्वटिव एंड यूटिलाइजेशन फॉर सस्टेनेबिलिटी ए इंडस्ट्रियल माइक्रोबायोलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजी और कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी एंड बायोइन्फरमेटिक्स द्य इस कांफ्रेंस का उद्देश्य भारत और विभिन्न देशों में बायोटेक में होने वाली रिसर्च को साझा करना एवं आपसी सहमति से सम्पूर्ण समाज को सशक्त करना है द्यइस अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में इजराइल एनेपाल एताइवानए अमेरिका ए अफ्रीका एएवं भारत के प्रमुख वैज्ञानिक अपने रिसर्च की जानकारी देंगे और उसके लाभ की चर्चा सभी विद्यार्थियों से करेंगे द्यअंतराष्ट्रीय कांफ्रेंस में सोसाइटी ऑफ़ लाइफ साइंसेजए सोसाइटी ऑफ़ बायोइन्फरमेटिक्स एंड बायोलॉजिकल साइंसेज के प्रमुखए वैज्ञानिकों का सम्मान एवं उनके रिसर्च पर चर्चा करेंगे द्य इस कांफ्रेंस में ३ वर्क शॉप भी सम्मिलित की गयी है जिसमे इजराइल की प्लांट डाईटेक कंपनी कृषि क्षेत्र की गुणवक्ता को बढ़ाने के बारे में अपनी रिसर्च और कार्यशैली विद्यार्थियों के बीच रखेगी साथ ही विद्यार्थियों के लिए खाद्य उद्योग एवं बायोइन्फरमेटिक्स के कार्य को वैज्ञानिकों द्वारा बताया जाएगा द्य ७ अप्रैल को कांफ्रेंस के समापन समारोह में उच्च वैज्ञानिकों को सम्मानित एवं ५ ओरलध्पोस्टर प्रेजेंटेशन अवार्ड भी दिए जाएंगेए साथ ही जैवप्रैद्योगिकी क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले साइंटिस्ट को ष्डॉण् आरण्पीण्एस धाकरे मेमोरियल यंग रिसर्चर अवार्ड ष् से सम्मानित किया जाएगा