एकेएस वि.वि. के Electrical विभाग में @freshers_Party_Face_Painting और दिया सजाओं प्रतियोगिता में मिले पारितोषिक
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1288
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Electricals इंजी. संकाय में English, पंजाबी, देशी मिक्स, राजस्थानी नृत्य, गीतों और संगीत पर राॅकिंग performance, लाजवाब संगीतमयी, सुरमई, शानदार, कल्पना से परे अकल्पनीय और बेहद उम्दा कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजी Freshers party मनाई गई। Electricals विभाग के juniors और seniors की उपस्थिति में संपन्न हुआ यह खास मौका। सभागार में विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, के मार्गदर्शन में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद माॅ वीणपाणि की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। जिसमें वि.वि. के engineering डीन प्रो. जी.के.प्रधान, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,इंजीनियर आर.के.श्रीवास्तव ,रमा शुक्ला,इंजी.डी.सी.शर्मा प्रमुख रहे। अतिथियों का स्वागत चंदन टीका ओर रोली के साथ पुष्पगुच्छ देकर करते हु Faculty का तहेदिल से स्वागत हुआ। students ने अपना बहुमूल्य समय देने और आशीर्वचनों के लिए अतिथियों का आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद Anchor ने गणेश वंदना के लिए आवाज दी गणेश वंदना की खास प्रस्तुति से सभागार भक्ति और आध्यात्म में डूब गया। नृत्य और गीतों ने महफिल में चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर अगली पायदान पर किया। अगली कडी में face Penting में अभिशेक महतो,अभिशेक शुक्ला और शिवम त्रिपाठी को विजेता घोषित किया गया दिया सजाओं प्रतियोगिता में अभिशेख शुक्ला अव्वल रहे। मिले पारितोषिक और अपनी कला के प्रदर्शन से विजेता मंच पर छा गए। party के miss freshers निधि, Mr.freshers अच्युत रहे उन्हं crown पहनाकर Gift देकर सम्मानित किया गया। सभी ने समवेत तालियों की गडगडाहट से खुशी का इजहार करते हुए एक दूसरे को बधाई दी। juniors का Seniors से परिचय प्राप्त हुआ और कुछ नसीहतें और सलाह भी मिली। इस मौके पर electricals engineering संकाय के समस्त Faculty ओर छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।