एकेएस वि.वि. के @Department_of_Mathematics में Freshers Party miss Freshers कीर्ति और Mr. Fershers विकास ख्शीयों के समंदर में
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 2117
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
अल्फा,बीटा,गामा,प्लस,माइनस से दूर एक एैसा दिन जाॅ संगीतमयी सभागार हो, सुरीली, शानदार गीतों की बारिस हो, अकल्पनीय और बेहद उम्दा कार्यक्रमों के गुलदस्ते से सजा senior और junior का एक दूसरे को समझने का क्रम हो इन्हीं खास बातों से सजी एकेएस वि.वि. सतना के Department of Mathematics में freshers party गरिमामयी रंगारंग भव्य freshers party की धूम मची रही। इसका आयोजन वि.वि. के Mathematics विभाग के senior और junior की उपस्थिति में हुआ। सुसज्जित सभागार में देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद शिक्षा की देवी की आराधना की गई सरस्वती वंदना और मंत्रोच्चार के बाद अतिथियों ने आशीर्वाद स्वरुप कहे अनमोल शब्द दिए जिसमें वि.वि. Engineering डीन प्रो. जी.के.प्रधान, ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ. सुधा अग्रवाल, डाॅ. नीलेश राॅय, एकता श्रीवास्तव, नीलकंठ नापित,राधाकृष्ण शुक्ला, घनश्याम सेन, डाॅ.डी.पी.राॅय, लवली सिंह, नाहिद उस्मानी प्रमुख रहे। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर करते हुए Faculty व students ने अमूल्य समय देने के लिए आभार व्यक्त किया। स्वागत गीत के बाद एंकर्स रितु, कोकिल, पवन, दीक्षा, अल्का, खुश्बू, प्रिया, रोशनी, कीर्ति, अभिलेश, स्नेहा मनीषा ने अलग अलग अंदाज में Party host की। Game के लिए डिस्पोजल Game,chair Race,वैलून वैली Game की खास अंदाज में खेल प्रस्तुति से सभागार हॅसकर लोटपोट हुआ। कार्ति जडिया की नृत्य प्रस्तुति ने महफिल को चार चाॅद लगाते हुए आगे का सफर अगली पायदान पर लाकर खडा किया।सुभम,संदीप,विकास,कीर्ति,वर्षा ने Teachers पर केन्द्रित नाटक मंच पर खेला जिसे सभी ने खूब सराहा। miss freshers कीर्ति और Mr. freshers विकास ख्शीयों के समंदर में गोता लगाने लगे जब उनके नाम का Announcement हुआ। उन्हें खास होने का एहसास उनके senior ने किया और सभी को गुड लक दिया।