एकेएस वि.वि. सतना में "Cambridge English Assessment Seminar"1
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1290
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में "@Cambridge_English_Assessment Seminar" के दौरान वि.वि. के प्रथम वर्ष विभिन्न संकाय के 1000 हजार से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित रहे। Seminar के दौरान Cambridge English Assessment examiner प्रो. राकेश कुमार ने बताया कि यह समस्त professional course Cambridge English से संबद्व है जो विद्यार्थियों की soft skills को शार्प करने के साथ उन्हें Industry oriented भी बनाऐंगीं। global certificate National और International मान्यता प्राप्त Course है Course के Coordinator वि.वि. में कार्यरत रजनीश तिवारी, साॅई प्रताप सिंह और प्राची मिश्रा हैं। रजनीश तिवारी और साॅई प्रताप सिंह Cambridge English Assessment Course के certificate trainer हैं और वि.वि. में अध्ययनरत विद्यार्थियों के लिए यह जिम्मेदारी उन्हें सौपी गई है। उल्लेखनीय है कि यह कार्यक्रम म.प्र. private University regulatory commission के निर्देशानुसार आयोजित किया गया जिसमें कई अन्य global Academic जानकारियाॅ प्रदान की गई।