एकेएस वि.वि. के Management विभागाध्यक्ष की पुस्तक प्रकाशित ‘‘Aditya publication नें प्रकाशित की The Principle Of Management Volume-2‘‘
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1305
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि. वि. सतना के Management संकाय के विभागाध्यक्ष द्वारा लिखित पुस्तक "The Principle Of Management Volume-2" Aditya publication नें प्रकाशित की है। पुस्तक में एमबीए, बीबीए, बीकाॅम, बीटेक और वर्किग प्रोफेशनल्स के लिए प्रचुर पठनीय सामग्री उपलब्ध है। पुस्तक का विमोचन समारोहपूर्वक एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनी, प्रोचांसलर और चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, प्रतिकुलपति प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.जी.के.प्रधान और वि.वि. के विशिष्टजनों और विद्यार्थियों के बीच किया गया सभी ने करतल ध्वनि से डाॅ.मुखर्जी को बधाई दी है। उपस्थित सभी अतिथियों ने डाॅ.कौशिक मुखर्जी के प्रयासों की सराहना करते हुए पुस्तक की सफलता की कामना की है। विभागाध्यक्ष Management डाॅ. कौशिक मुखर्जी को Management विभाग के Faculty डाॅ. प्रदीप चैरसिया, प्रियंका शर्मा, विकास साहा, सच्चिदानंद, प्रकाश सेन, चंदन सिंह, प्रमोद शर्मा, शीनू शुक्ला के साथ समस्त Management संकाय एमबीए और बीबीए के छात्र-छात्राओं ने भी शुभकामना दी है। पुस्तक ईकाॅमर्स पर भी उपलब्ध है। इस बात की जानकारी डाॅ.मुखर्जी ने प्रदान की है।