एकेएस विश्वविद्यालय सतना में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1670
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
सतना / दिनांक 29 जनवरी 2019 को के एस विश्वविद्यालय सतना में स्थानीय खाद्य आपूर्ति विभाग के निर्देशानुसार शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत जिला स्तरीय भाषण एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक निदेशालय के सौजन्य से किया गया जिसमें संपूर्ण सतना जिले के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों एवं महाविद्यालय ने सक्रिय सहभागिता दी इस कार्यक्रम का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां वीणा पानी सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन द्वारा हुआ खाद्य आपूर्ति विभाग की ओर से श्री शीतल सिंह एवं श्री अभिषेक गौर जीके मार्गदर्शन में भाषण प्रतियोगिता संपन्न कराई गई जिसमें विभिन्न विद्यालयों के विभिन्न महाविद्यालयों के प्रतिभागियों ने दैनिक जीवन में खाद्य पदार्थों न्यूट्रास्यूटिकल्स एवं फूड सप्लीमेंट्स के उपयोगिता विषय पर अपने विचार व्यक्त किए एवं नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता के अंतर्गत खाद्य पदार्थों मे मिलावट को रोकने हेतु आमजन की भागीदारी विषय पर केंद्रित नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया प्रतियोगिताओं में a.k.s. विश्वविद्यालय स्थानीय शासकीय स्वशासी महाविद्यालय शासकीय कन्या महाविद्यालय जलद त्रिमूर्ति नागौद महाविद्यालय आदित्य महाविद्यालय उचेहरा महाविद्यालय बीएसडब्ल्यू महाविद्यालय महात्मा गांधी महाविद्यालय की टीमों ने भाग लिया कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर जी एस पांडे प्राचार्य राजीव गांधी महाविद्यालय एवं डॉक्टर दीपक मिश्रा सहायक निदेशक सांस्कृतिक a.k.s. विश्वविद्यालय सतना रहे कार्यक्रम में मुख्य अतिथि I J Khalkho अपर कलेक्टर सतना,साधना परस्ते,संयुक्त कलेक्टर एवं अभिहित अधिकारी, खाद्य सुरक्षा प्रशासन जिला सतना इंजीनियर अनंत कुमार सोनी प्रो चांसलर a.k.s. विश्वविद्यालय सतना डॉक्टर हर्षवर्धन प्रति कुलपति a.k.s. विश्वविद्यालय सतना डॉ जीपी रिछारिया डीन लाइफ साइंस प्रोफेसर आरएन त्रिपाठी ओएसडी उपस्थित रहे कार्यक्रम में निर्णायक मंडल के रूप में श्री द्वारिका दहिया श्री आर एस त्रिपाठी श्री श्री राम मिश्रा श्री भारती जी उपस्थित रहे प्रतियोगिता परिणाम में भाषण प्रतियोगिता प्रथम स्थान शासकीय स्वशासी महाविद्यालय द्वितीय स्थान ए के एस विश्वविद्यालय एवं तृतीय स्थान महात्मा गांधी महाविद्यालय प्रतियोगिता परिणाम नुक्कड़ नाटक प्रतियोगिता प्रथम स्थान महात्मा गांधी महाविद्यालय द्वितीय स्थान ए के एस विश्वविद्यालय एवं तृतीय स्थान जलद त्रिमूर्ति महाविद्यालय नागौद में कार्यक्रम का संचालन श्रीमती मंजू चटर्जी जी ने किया