• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_swamiji-1.JPGb2ap3_thumbnail_swamiji-2.JPGb2ap3_thumbnail_swamijiji.jpg

सतना। अनंत श्री विभूषित योगधर्म मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज 13 दिसम्बर को विंध्य की पावन भूमि पर अवस्थित शिक्षा के केन्द्र एकेएस वि.वि. पधारे। सर्वप्रथम जगगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती, गोवर्धन पीठ पुरी जी का चरणकमल वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वि.वि. की भूमि पर पड़ा तत्पश्चात् वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी और उनकी धर्मपत्नी श्रीमती केशकली सोनी के साथ अनंत कुमार सोनी, अवनीश कुमार सोनी, अजय कुमार सोनी और अमित कुमार सोनी ने परिजनों के साथ स्वामी जी का पादुकापूजन किया। इस मौके पर स्वामी जी के स्वागत भाषण की कड़ी में विश्वविद्यालय के कुलिाधिपति बी.पी. सोनी ने उन्हें विश्व सरकार की उनकी अवधारणा से परिचित कराते हुए बताया कि हिरोशिमा, नागासाकी और अन्य विनाशकारी विषय, धर्म, दर्शन और आध्यात्म की प्रेरणा से फिर न हों जिसे स्वामी जी ने मनोयोगपूर्वक सुना और इसके पीछे छिपे गुणों की चर्चा की। उन्होंने कहा कि जीव का ज्ञान चक्षु एवं दिव्य चक्षु मन है, मन को निर्मल रखना चाहिए क्योंकि जीवन जगदीश्वर की प्राप्ति के लिये है। रजोगुण, शतोगुण और तमोगुण ही अच्छाई और बुराई के लिए प्रमुख कारक हैं। स्वामी जी ने आशीर्वचन देते हुए शिक्षा, आध्यात्मक और विज्ञान विषय पर उपस्थितजनों को विभिन्न आख्यानों के माध्यम से धर्मोपदेश दिया, उन्होंने कहा कि साधनहीन प्राणियों को पागलपन से बचाने के लिए गाढ़ी नींद ईश्वर ने रच दी। राजनीति की परिभाषा देते हुए उन्होंने कहा कि सुसंस्कृत, सुशिक्षित, सुरक्षित, सम्पन्न, सेवापरायण, स्वस्थ व्यक्ति तथा समाज की संरचना होगी तो रामराज्य कायम हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जीव की चाह का जो सचमुच का जो विषय है उसी का नाम ईश्वर है। संसार की विषमता दूर करनी है तो हमें ईश्वर का स्मरण करना होगा। हमारी चाह का विषय ही है सच्चिानन्द तत्व की प्राप्ति। सभी पुरुषार्थों में धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष सम्पन्न होना चाहिए। जहाँ विषयजन्य आनन्द है वहीं दुःख होता है, जिस तरह अग्नि का सेवन करने से सर्दी का इलाज हो जाता है उसी तरह योगनिद्रा भौतिकवाद पर भारी पड़ती है। सम्पूर्ण श्रष्टि में ब्रह्मा सर्वाधिक प्रसन्न हैं। भौतिकवादी होते हैं बुद्धू, माने जाते हैं बुद्धिमान, यह भी विसंगति है। समस्याओं का कारण है क्योंकि पूरे विश्व को बाजार का सौदा बना दिया गया है। हर व्यक्ति की जीविका जन्म से आरक्षित हो तो समस्याएं उत्पन्न नहीं होंगी। उन्होने अंत में वि.वि. के वैभव और शैक्षिक संसार की उन्नति का आशीर्वचन प्रदान करते हुए उपस्थित जनों को धन्य किया। अनंत श्री विभूषित योगधर्म मठ पुरी पीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य पूज्यपाद स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती महाराज प्रवचन के दिव्य मौके पर समस्त जनों को दर्शन लाभ हुआ समाज, धर्म, संस्कृति, राजनीति, मीडिया के प्रबुद्धजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महाराज श्री द्वारा लिखित 150 दुर्लभ ग्रंथों का बुक स्टाल भी लगाया गया।

Hits: 1816
0

b2ap3_thumbnail_campus-1_20181213-063243_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में विभिन्न कंपनियों के कैम्पस के माध्यम से सभी संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी क्रम में आईसीआईसी बैंक के एचआर मैनेजर ने कैम्पस ड्राइव के माध्यम से एमबीए,बीबीए,बीकाॅम,बीसीए के विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया। इनका चयन 2.4 लाख पर एनम पर किया जाऐगा ओर इनकी नियुक्ति पेन इंडिया में बतौर एसबीओं होगी। वि.वि. में अन्य कंपनियों में भी कैम्पस ड्राइव के माध्यम से चयन हो रहे हैं। एकेएस वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक , प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी,एम.के.पाण्डेय,बालेन्द्र विश्वकर्मा ने चयनित होने के लिए उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 1665
0

b2ap3_thumbnail_b.n.mahapatra.jpgb2ap3_thumbnail_mahapatra.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में अम्बुजा सीमेंट के पूर्व वाइस पे्रसीडेन्ट डाॅ.बी.एन.महापात्रा जो एकेएस वि.वि.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग के ‘‘बोर्ड आॅफ स्टडीज‘‘ के सदस्य हैं। उन्होंने नेशनल काउंसिल आॅफ सीमेंन्ट एण्ड बिल्डिंग मैटेरियल के डायरेक्टर जनरल के रुप में पदभार ग्रहण कर लिया है। उनकी नियुक्ति कैबिनेट कमेटी, गवर्नमेंट आॅफ इंडिया के द्वारा की गई है। सीमेंन्ट और काॅक्रीट में उनका  योगदान वैश्विक स्तर का है। एकेएस वि.वि. में वह अपनी विशेषज्ञता का लाभ प्रदान करते रहे हैं ओर आगे भी करते रहेगें। वह विभिन्न सत्रों में गेस्ट लेक्चर के माध्यम से विद्यार्थियों से विषय पर चर्चा करेगें और उन्हें मार्गदर्शन भी प्रदान करेंगें। वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नालाॅजी के बी.टेक.और डिप्लोमा विद्यार्थियों की विभिन्न ट्रेनिंग्स और प्लेसमेंट में भी अपना अहम योगदान देंगें।एकेएस वि.वि. प्रबंधन ने उन्हें बधाई दी है।

Hits: 1706
0

b2ap3_thumbnail_foundation-day-7.JPGb2ap3_thumbnail_founders-day-1.jpgb2ap3_thumbnail_founders-day-2.JPGb2ap3_thumbnail_founders-day-3.JPGb2ap3_thumbnail_founders-day-4.JPGb2ap3_thumbnail_founders-day-6.jpgb2ap3_thumbnail_founders-day0.JPGb2ap3_thumbnail_fou-da.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में फाउण्डर्स डे धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी, कुलाधिपति की धर्मपत्नी श्रीमती केशकली सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, कुलाधिपति के अनुज बी.एल. सोनी, डाॅ. आर.एस. निगम मंचासीन रहे। सर्वप्रथम माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीपक की लौ प्रज्जवलित की गई, माँ की अर्चना के पश्चात् सभागार में मंच के डायस से इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने वि.वि. की यात्रा और पड़ावों का विस्तार से जिक्र किया। मंच से कुलाधिपति बी.पी.सोनी ने सभागार में उपस्थितजनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह एक बड़ी यात्रा रही है जिसमें राजीव गांधी काॅलेज, राजीव गांधी कम्प्यूटर काॅलेज से होते हुए एकेएस वि.वि. तक की स्थापना अहम पड़ाव रहे हैं। उन्होंने सबसे वि.वि. के प्रमुख व्यक्तित्वों, अध्यापकों के बारे में अनकही और रोचक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अकेले चलते चलते कारवाँ बनता गया और अब जब वि.वि. के इस बड़े परिवार को देखता हूँ तो आशा और उम्मीद बढ़ जाती है कि हम सब साथ-साथ चलकर बड़े मुकाम तक पहुंचेंगे। मंजिलें अभी और भी हैं और पहुँचना भी अभी काफी दूर है। फाउण्डर्स डे 2018 कार्यक्रम में कुलाधिपति का 80वाँ जन्मदिन केक काटकर मनाया गया। इस मौके पर विभिन्न फैकल्टीज को सम्मानित किया गया। जिसमें स्व. डाॅ. आर.पी.एस. धाकरे को मरणोपरांत उनकी विशिष्ट सेवाओ के लिए लाइफ टाइम अचीव्हमेंट अवार्ड प्रदान किया गया जिसे डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव,प्रतिकुलपति ने ग्रहण किया। टीचर आॅफ द ईयर 2018 डाॅ. पंकज श्रीवास्तव मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभागाध्यक्ष, अखिलेश ए. वाऊ विभागाध्यक्ष कम्प्यूटर साइंस, डाॅ. अश्विनी ए. वाऊ बायोटेक, डाॅ. कौशिक मुखर्जी मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष, डाॅ. नीलेश राय फिजिक्स विभागाध्यक्ष, लेबोरेटरी फैकटीज आॅफ द इयर 2018 अवार्ड प्रदीप कुमार सिंह फार्मेसी, हेमन्त लाल रजक कम्प्यूटर साइंस, एडमिनिस्ट्रेटिव स्टाॅफ आॅफ द इयर 2018 अवार्ड दशरथ पाटीदार लायब्रेरी विभागाध्यक्ष, सुखनिधान कुशवाहा परीक्षा विभाग, रजनीश सोनी एकाउण्ट विभाग, सपोर्टिंग स्टाॅफ आॅफ द इयर 2018 अवार्ड छत्रपाल सोंधिया जनरल अफेयर्स, राशिद खान सिक्योरिटी विभाग, और विशेष पुरस्कार लांग सर्विस अवार्ड 2018 अजय भार्गव परीक्षा विभाग को प्रदान किया गया। फाउण्डर्स डे 2018 के मौके पर सभी ने अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि वि.वि. में विशिष्ट वर्किंग कल्चर है जहाँ सब एक परिवार की तरह हैं। चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि जो उम्मीदें आप फैकल्टीज अपने बच्चे के लिये उसके शिक्षक से करते हैं वही टीचिंग और व्यवहार आप यहाँ अध्ययनरत हर विद्यार्थी के साथ करिये जिससे हमारा वि.वि. अग्रगण्य विश्वविद्यालयों की श्रेणी में शामिल हो और हम सब उत्तरोत्तर विकास करें। इस मौके पर आयुशी द्विवेदी ने जन्मदिन गीत गाया, सभी ने कोरस में उनका साथ दिया। इसके पश्चात् रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियों में आराध्य वाऊ ने शिव ताण्डव स्त्रोतम् जटाटवी गलज्जलः प्रस्तुत करके सभागार में उपस्थितजनों को रोमांचित किया। अनी सोनी ने घूमर की प्रस्तुति से ऐसा समाँ बांधा कि सभागार में उपस्थितिजनों के पांव थिरकने लगे। इसी लौ के बीच मुकेश के गीत ‘चंदन सा बदन’ ने सभी को प्रभावित किया। सक्षम द्विवेदी ने ‘लहरों से डरकर नैया पार नहीं होती’ प्रस्तुत किया। परी और मीठी ने खूबसूरत नृत्य ‘तू भी बढ़िया मैं भी बढ़िया नृत्य पेश किया जिसमें उनकी भोली भाली अदाएं चित्ताकर्षक रहीं। डाॅ. दीपक मिश्रा ने ‘मैं अगर कहूँ’ गुनगुनाया। ‘ये तो सच है कि भगवान है’ प्रमोद शर्मा एण्ड ग्रुप ने पेश किया। शीलेन्द्र ने मैशप में खूब मस्ती की, श्वेता ने शास्त्रीय गीत, प्रज्ञा ने वाक थ्रू ब्रिक्स गेम खिलाया। एकता और वसुंधरा ने गीत गाया। अनी, परी, मीठी, चीनू, रोज ने ‘छुगाड़ा तेरा’ पर बाल सुलभ नृत्य किया। शैलेन्द्र और सुधांशु ने ‘सफर’ गीत गाया। प्रज्ञा के मागदर्शन में लिसेन टू गाइड गेम,स्ट्रिंग बलून गेम और ह्यूमन बैलेंसिंग गेम खिलाया गया। इसी बीच बहुप्रतीक्षित नृत्य चंदन सिंह ने प्रस्तुत किया। हेमन्त रजक ने ‘भरी इतनी करुणा’ भजन प्रस्तुत करके फाउण्डर्स डे को यादगार बनाया। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डीन.डाॅ.एस.एस.तोमर,डाॅ.आर.एस.पाठक,डाॅ.जी.पी.रिछारिया,डाॅ.जी.के.प्रधान,मि.जी.सी.मिश्रा,डाॅ.शेखर मिश्रा ,गणमान्य नागरिक, विशिष्ठजनों के साथ फैकल्टीज और उनका परिवार खासतौर पर उपस्थित रहा।

Hits: 3304
0

b2ap3_thumbnail_campus_20181210-062549_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में विभिन्न कंपनियों के कैम्पस के माध्यम से सभी संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी क्रम में सेन्चुरी सीमेंन्ट के एचआर मैनेजर ने कैम्पस ड्राइव के माध्यम से सीमेंन्ट टेक्नाॅलोजी के डिग्री ओर डिप्लोमा विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया, जिसमें एकेएस वि.वि. के बी.टेक.सीमेंन्ट और डिप्लोमा सीमेंट टेक्नाॅलाॅजी के कुल सात विद्यार्थियों का चयन हुआ।सभी विद्यार्थियों का चयन सेन्चुरी सीमेंन्ट,मैहर के लिए हुआ है। डिप्लोमा टेªनी इंजीनियर पद पर चयनित बी.टेक.सीमेंन्ट के विद्यार्थियों का चयन 2.50 लाख और डिप्लोमा सीमेंट टेक्नाॅलाॅजी के विद्यार्थियों का चयन 2 लाख पर एनम पर किया गया है।चयनित विद्यार्थियों में अनुराग पटेल, अनुराग तिवारी, पुष्पराज गुप्ता, विनय, बी.टेक.,डिप्लोमा और्र अिभलाष पाण्डेय, संदीप सिंह, रामनी द्विवेदी,डिग्री शामिल हैं। कई विद्यार्थी अन्य कंपनियों के कैम्पस ड्राइव के माध्यम से चयनित हो रहे हैं।एकेएस वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक , प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी , प्रो.जी.सी.मिश्रा ने चयनित विद्यार्थियों को चयन पर बधाई देते हुए उन्हे लगन, मेहनत और कार्यकुशलता प्राप्त करके अपने कार्यक्षेत्र में उन्नत कार्य करके जीवन में आगे बढने तथा वि.वि. द्वारा प्रदान की गई मूल्यनिष्ठ शिक्षा का प्रकाश फैलाने और कॅरियर में निरंतर उन्नति की शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 3101
0