सतना। तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस मोहनलाल सुखाड़िया वि.वि. उदयपुर, पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान विभाग,नार्दर्न रिजनल सेंटर राजस्थान, इंडियन काउंसिल आफ सोशल साइंस रिसर्च नई दिल्ली द्वारा आयोजित की गई। इसमें विषय ‘रिसर्च एथिक्स एण्ड युटिलाइजेशन आफ इलेक्ट्रानिक रिसोर्स आॅफ सोशल साइंस स्कालर्स’ रहा। एकेएस वि.वि. के पुस्तकालय विभागाघ्यक्ष दशरथ पाटीदार ने नेशनल कांफ्रेंस में वर्तमान समय में हो रही साहित्यिक चोरी की रोकथाम करने और रिसर्च को प्रभावी तरीके से प्रस्तुत कैसे किया जाय इस पर अपनी बात रखी। डिजिटल युग में इलेक्ट्रानिक रिसोर्स को कैसे खोजा जाय और उनके उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। कांफ्रेंस में समस्त भारतवर्ष के गणमान्य जन उपस्थित रहे। तीन दिवसीय नेशनल कांफ्रेंस में अर्जित ज्ञान को वि.वि. में कैसे संयेाजित करना है और इसका उत्कृष्ट इस्तेमाल कैसे करना है इसके लिए उन्हे शुभकामनाऐं दी गई।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. सतना मे शासकीय उच्चतर माध्मिक विद्यालय सितपुरा कक्षा 9वीं और 10वीं के विद्यार्थियों ने अपने कोर्स कंटेट फिजिकल ब्यूटीशियन पाठ्यक्रम पर एकेएस वि.वि. के विषय विशेषज्ञ विद्वजनों से विस्तार से जानकारी प्राप्त की। विद्यार्थियों को ब्यूटी, ब्यूटीशियन और बुटिक विषय पर विस्तार से जानकारी वि.वि. के फैशन डिजायनिंग विभाग द्वारा प्रदान की गई। फैकल्टी चुमन यादव द्वारा फैशन डिजायनिंग में बच्चों की ड्रेस कैसे डिजाइन की जाती है इस पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के फैशन और स्किन केयर के बारे में जानकारी दी। खुशबू पाल ने स्किन केयर पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रियंका द्विवेदी का विषय फैशन डिजायनिंग रहा जिस पर उन्होंने विस्तार से जानकारी दी। कक्षा के दौरान शासकीय उच्चतर माध्मिक विद्यालय सितपुरा के पाॅलीटिकल साइंस के शिक्षक रामगोपाल प्रजापति और ब्यूटीशियन कोर्स के शिक्षक सुलेखा मिश्रा के मार्गदर्शन में विद्यार्थी आये कार्यक्रम में मिर्जा बेग, अखिलेश ए वाऊ, खुशबू पाल, चुमन यादव ने विद्यार्थियों को समस्त जानकारी प्रदान की। कक्षा के दौरान वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी उपस्थित रहे। वि.वि. में विद्यार्थियों ने लैब्स और कक्षाओं का भी अवलोकन किया और भविष्य के कोर्सेस की भी जानकारी ली ,जिसमें वह प्रवेश ले सकें।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की इलेक्ट्रिकल संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने बताया कि छः माह की ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थी जहां विजिट करेंगे वहां के प्लांट में लगे उपकरणों, मशीनों, उनके मेंटेनेंस और नियंत्रण का विस्तार से ज्ञान प्राप्त करेंगे। छः महीने की इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग के दौरान उन्हें जाॅब आस्पेक्ट के साथ साथ साक्षात्कार और अन्य विषयों पर भी जानकारी दी जायेगी। विद्यार्थियों के साथ अजमत अली, शुभम शेखर मिश्रा, रिमझिमस्पात उना और इलेक्ट्रिकल मेंटेनेंस स्टेशन में एज ट्रेनी वर्क करेंगे। मोही सिंह, लवकुश द्विवेदी और गजेन्द्र नारायण सिंह कानपुर एडिबल लिमि. में मशीन कंट्रोल यूनिट का कार्य समझेंगे। इसी तरह अन्य विद्यार्थी भी प्लांट के कार्यों को समझेंगे। विद्यार्थियांे को इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, इंजी. डी.सी. शर्मा, विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला, गौरी रिछारिया, आशुतोष, दिवाकर, अच्युत पाण्डेय, अतुल, के.के. त्रिपाठी, अजय और रवि नागवंशी ने शुभकामनाएं दी हैं।
सतना। भारत सरकार के निर्देशानुसार सक्षम 2019 की शपथ एकेएस विश्वविद्यालय में ली गई। महीने भर के इस कार्यक्रम में विविध सेमिनार, वर्कशाप और कार्यक्रमों में सायकल रैली, रोड शो इत्यादि आयोजित किये जायेंगे। वि.वि. में आयोजित संरक्षण क्षमता महोत्सव प्रतिज्ञा कार्यक्रम के दौरान विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों ने उर्जा संरक्षण की शपथ लेते हुए कहा कि हम उर्जा सरंक्षण की दिशा में स्वतः लोगों को जागरुक करेंगे ताकि आने वाली पीढी एके बेहतर वातावरण सुनिश्चित कर सके ओर एक स्वस्थ भारत का निमा्रण कर सके। हम खुद भी उर्जा संरक्षण करेंगे सत्यनिष्ठा से पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण हेतु सतत प्रयासरत रहेंगें। शपथ ग्रहण कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि कार्यक्रम 16 जनवरी से 15 फरवरी तक अनवरत चलता रहेगा। इस बारे मे बताते हुए इंजीनियरिंग डीन ने कहा कि कार्यक्रम में आईओसीएल, बीपीसीएल, ओएनजीसी आदि कम्पनियां भी सहभागिता दर्ज कराती हैं। एकेएस वि.वि. में 2013 से अब तक हर वर्ष शपथ ग्रहण आयोजित की जाती है।
एकेएस विश्वविद्यालय सतना में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया सिवनी कलेक्टर प्रवीण सिंह अढ़ायच, पत्रिका के स्थानीय संपादक राजीव जैन, सिटी मजिस्टेªट संस्कृति शर्मा, वि.वि. के कुलपति प्रोफे. परितोष के. वनिक के साथ वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी उपस्थित रहे। इस मौके पर मुख्य अतिथि आई.ए.एस. और सतना के पूर्व नगर निगम कमिश्नर प्रवीण सिंह ने कहा कि मैं स्वयं जब भी निराशा का अनुभव करता हूँ या ऊर्जा की कमी महशूस करता हँ तो विवेकानंद की तस्वीर से प्रेरणा लेता हूँ युवाओं से मैं कहना चाहता हूँ कि विवेकानंद के आदर्शों पर चलें और खुद के साथ-साथ समाज के विकास के भी कारक बनें। विवेकानंद युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं 39 वर्ष की अल्पायु में ही उन्होंने पूरे विश्व को अपने विचारों से प्रभावित किया। शिकागो में दिए गए उनके ऐतिहासिक भाषण से समूचा विश्व अभिभूत हो गया। स्वप्रेरणा के लिए उन्होंने कहा कि जब मैं कलेक्टर बनने की तैयारी कर रहा था तब मैनें कलेक्टर बंगले के पीछे ही कमरा ले लिया था जिससे मुझे प्रेरणा मिलती रहती थी। विद्यार्थी काल के दौरान मैनें विवेकानंद जी की तस्वीर, किताबों और उनके कहे गए वाक्यों से पूरे कमरे को भर दिया था वे ही मेरे प्रेरणास्रोत हैं। विशिष्ट अतिथि संस्कृति शर्मा ने कहा कि आब्जर्वेशन और लर्निंग दो ऐसे पहलू हैं जिससे आप जीवन में त्वरित रूप से बढ़ते हैं। सीखना हमेशा जारी रखें और विवेकानंद के आदर्शों को जीवन में उतारें और आस-पास की चीजों पर नजर डालते रहें उनको गौर से देखें समझें और कुछ नया करें। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने बताया कि दक्षिण भारत की यात्रा के दौरान विवेकानंद राॅक के पास समय गुजारने से असीम ऊर्जा की प्राप्ति हुई डाॅ0 एपीजे अब्दुल कलाम के जीवन दर्शन को भी उन्होंने रेखांकित किया। पत्रिका के संपादक राजीव जैन ने कहा कि भारत युवाओं का देश है यह अभी सबसे अच्छी बात है भविष्य में जब बुजुर्ग सर्वाधिक भारत में होंगे तब आश्रितोें की संख्या सबसे ज्यादा होगी। पत्रिका के यूनिट हेड नरेन्द्र खंगारौत ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और युवा संवाद के दौरान सिवनी कलेक्टर से युवाओं के सवाल जवाब भी करवाए। वि.वि. के कुलपति ने कहा कि विवेकानंद के मूल्यों पर आधारित भारत का भविष्य लुभावना व चमकीला होगा। कार्यक्रम का संचालन वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन.त्रिपाठी ने किया, स्वागत उद्बोदधन इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने दिया, प्रो. जी.सी. मिश्रा ने आभार प्रदर्शन किया। इस मौके पर विवि के सभी संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, विभागाध्यक्ष एवं फैकल्टी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।