सतना। एकेएस वि.वि. सतना की व्यायज क्रिकेट टीम रावेन्साॅ युनिवर्सिटी कटक,उडीसा मे मैच खेलेगी इस बावत जानकारी देते हुए वि.वि. के क्रीडा विभाग ने बताया कि पिछले वर्षो की भॅाति इस वर्ष भी टीम प्रतिभओं से सुसज्जित हे ओर इसके बेहतर प्रदर्शन के लिए वि.वि. के वरिष्टजनो ओर सभी खिलाडियों ने शुभकामनाऐं दीं है। टीम अपना पहला मैच 11 जनवरी को त्रिपुरा यूनिवर्सिटी के खिलाॅफ खेलेगी।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में सेमटेक कंसल्टेंट एफजेड, दुबई के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. मंगलेश्वरनाथ वर्मा का व्याख्यान हुआ। व्याख्यान के दौरान उन्होंने ‘‘इन्वायर्नमेंट और सामान्य प्रशासन‘‘ पर विस्तुत चर्चा की। व्याख्यान के दौरान उन्होंने कहा कि लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजी का अधिकतम इस्तेमाल हो, हम परिवर्तनों के लिए तैयार रहें और प्रोएक्टिव रहते हुए ग्लोबल वार्मिग और अन्य इनवायर्नमेंटल पहलुओं पर सजग रहें तो हमें बदला हुआ सुरक्षित भविष्य मिलेगा जिसमें हमारी न्यू जनरेशन सुरक्षित महसूस करेगी। उनके व्याख्यान का मूल उद्देश्य सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के विद्यार्थियों को विश्व सीमेन्ट क्षेत्र में हो रहे नित नूतन परिवर्तनों से अवगत कराना रहा। गौरतलब है कि मि. वर्मा ओमान सीमेन्ट कम्पनी मस्कट में जनरल मैनेजर के रूप में कार्यरत रहे हैं। डाॅ.वर्मा एनआईटी रायपुर के एल्युमनी हैं और उन्होंने बी.टेक यहीं से पूर्ण किया है। उन्होने ‘‘इन्वायर्नमेंट और सामान्य प्रशासन‘‘ पर वैश्विक रुख पर चर्चा की। कार्यक्रम में उन्होने ग्रीन हाउस इफेक्ट और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। उन्होने क्योटो प्रोटोकाल, एसिड रेन, रियोडिजेनेरियों कान्फ्रेन्स इन्वायर्नमेंटल लीडरशिप पर भी विस्तार से चर्चा की। एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी और बी.टेक सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि एकेएस वि.वि. की छवि एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए है। विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें सीमेंन्ट क्षेत्र में कॅरियर के अवसरों और कानूनी विधियों के साथ वातावरण सम्मत और भविष्य संरक्षण पर भी उन्होने जानकारी दी। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के फैकल्टीज के साथ वि.वि. के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। उन्होने वि..वि.को भविष्य के लिए शुभकामनाऐं भीं दीं। सतना। एकेएस वि.वि. सतना में सेमटेक कंसल्टेंट एफजेड, दुबई के मैनेजिंग डायरेक्टर डाॅ. मंगलेश्वरनाथ वर्मा का व्याख्यान हुआ। व्याख्यान के दौरान उन्होंने ‘‘इन्वायर्नमेंट और सामान्य प्रशासन‘‘ पर विस्तुत चर्चा की। व्याख्यान के दौरान उन्होंने कहा कि लेटेस्ट टेक्नाॅलाॅजी का अधिकतम इस्तेमाल हो, हम परिवर्तनों के लिए तैयार रहें और प्रोएक्टिव रहते हुए ग्लोबल वार्मिग और अन्य इनवायर्नमेंटल पहलुओं पर सजग रहें तो हमें बदला हुआ सुरक्षित भविष्य मिलेगा जिसमें हमारी न्यू जनरेशन सुरक्षित महसूस करेगी। उनके व्याख्यान का मूल उद्देश्य सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के विद्यार्थियों को विश्व सीमेन्ट क्षेत्र में हो रहे नित नूतन परिवर्तनों से अवगत कराना रहा। गौरतलब है कि मि. वर्मा ओमान सीमेन्ट कम्पनी मस्कट में जनरल मैनेजर के रूप में कार्यरत रहे हैं। डाॅ.वर्मा एनआईटी रायपुर के एल्युमनी हैं और उन्होंने बी.टेक यहीं से पूर्ण किया है। उन्होने ‘‘इन्वायर्नमेंट और सामान्य प्रशासन‘‘ पर वैश्विक रुख पर चर्चा की। कार्यक्रम में उन्होने ग्रीन हाउस इफेक्ट और अन्य समस्याओं पर चर्चा की। उन्होने क्योटो प्रोटोकाल, एसिड रेन, रियोडिजेनेरियों कान्फ्रेन्स इन्वायर्नमेंटल लीडरशिप पर भी विस्तार से चर्चा की। एकेएस वि.वि. के डिप्लोमा सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी और बी.टेक सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए उन्होने कहा कि एकेएस वि.वि. की छवि एकेडमिक एक्सीलेंस के लिए है। विद्यार्थियों के सवालों का जवाब देते हुए उन्हें सीमेंन्ट क्षेत्र में कॅरियर के अवसरों और कानूनी विधियों के साथ वातावरण सम्मत और भविष्य संरक्षण पर भी उन्होने जानकारी दी। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डायरेक्टर अमित सोनी सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के फैकल्टीज के साथ वि.वि. के वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। उन्होने वि..वि.को भविष्य के लिए शुभकामनाऐं भीं दीं।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में गवर्मेंट एक्सिलेंस स्कूल रामपुर बाघेलान के 70 विद्यार्थियों ने कॅरियर काउंसिल प्राप्त की। उल्लेखनीय है कि वि.वि. में स्थापना वर्ष के साथ ही विंध्य क्षेत्र और आसपास के जिलों के विद्यार्थी विजिट के दौरान वि.वि. द्वारा चलाये जा रहे कोर्सेस के साथ-साथ यह जानकारी प्राप्त करते हैं कि किसी पाठ्यक्रम को करने के बाद आप किन किन क्षेत्रों में रह सकते हो, आपकी प्रतिभा और रुचि किस क्षेत्र में है, कोर्स के आधार पर रोजगार की संभावनाएं किन किन क्षेत्रों में बेहतर है और विभिन्न क्षेत्रों में सैलरी पैकेज क्या प्रदान किया जाता है। वि.वि. के आयोजित कार्यक्रम में वि.वि. के इण्डस्ट्री ओरिएन्टेड और रेगुलरली अपडेटेड सिलेबस के बारे में वि.वि. के ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने जानकारी दी। उन्होंने वि.वि. की स्कालरशिप, कैम्पस फैसिलिटी, हाॅस्टल फैसिलिटी और एज्युकेशन लोन के साथ साथ एकेएस वि.वि. की वेबिनार टेक्नोलाॅजी, परीक्षा के समय पर आने वाले परिणामों और समय पर परीक्षा के साथ साथ विद्यार्थी मूल्यांकित उत्तरपुस्तिका देख सकते हैं। इसी के साथ प्रोफेशनल एज्युकेशन के साथ विद्यार्थी अपनी इच्छानुसार कोई एक पवित्र ग्रंथ गीता, कुरान, बाइबिल आदि की पढ़ाई अनिवार्य विषय के रूप में करते हैं इसी के साथ साथ इण्डस्ट्रियल टाईअप्स पर भी जानकारी प्राप्त की गई। वि.वि. द्वारा तैयार कॅरियर गाइड और अन्य सामग्री भी विद्यार्थियों को प्रदान की गई। मार्केटिंग मैनेजर विश्वदीप पाण्डेय के निदेशन में गवर्मेंट एक्सिलेंस विद्यालय रामपुर बाघेलान के विद्यार्थियों ने इसी के साथ कॅरियर इन कम्प्यूटर विषय पर शिवानी पटनहा, प्रज्ञा श्रीवास्तव, अखिलेश ए. वाऊ के द्वारा दी गई जानकारियां भी प्राप्त कीं। विद्यार्थियों के साथ वित्रम दुबे और राकेश त्रिपाठी उपस्थित रहे। विद्यार्थियों ने कॅरियर काउंसिलिंग को अत्यंत जानकारीपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण बताया।
सतना। एकेएस वि.वि.सतना में विभिन्न संकाय के विद्याथ्रियों के चयन का सिलसिला लगातार जारी है इसी कडी में एकेएस वि.वि., सतना के नौ विद्यार्थियों का चयन आईसीआईसीआई बैंक द्वारा आयोजित कैम्पस में किया गया है उनका चयन बतौर ग्रेड वन आॅफीसर बैंक के लिए किया गया है चयनित हुए छात्रों में आर्यन नागर, हिमांशु गुप्ता, जैद मोहम्मद मिर्जा, रिया बसन्तानी,शिवानी सिंह बाघेल,शिवानी अग्रवाल,पुनीत जायसवाल,काजल केशरवानी,बीरेन्द्र विक्रम सिंह है सभी विद्यार्थियों ने त्रिस्तरीय परीक्षा के बाद किया गया। एकेएस वि.वि. के प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के.पाण्डेय, प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विश्वकर्मा, मनोज सिंह, प्राची मिश्रा के साथ सभी वि.वि. के वरिष्ठ जनों ने विद्यार्थियों की कॅरियर उन्नति के लिए शुभकामनाऐं प्रदान की हैं।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में शूट हो रही फिल्म ‘बाॅस क्लाइमेक्स अभी बाकी है’ हिन्दी फीचर फिल्म का फस्र्ट शूटिंग शेड्यूल पूर्ण हो चुका है। राजदीप मूवीज के बैनर तले बन रही एज्युकेशन करप्शन पर आधारित इस फिल्म के लेखक एवं प्रोजेक्ट हेड वीरेन्द्र सिंह ‘सजल’ हैं। फिल्म में मुम्बई, दिल्ली, अलीगढ़, लखनऊ, कानपुर और इलाहाबाद के साथ सतना और रीवा के कलाकार काम कर रहे हैं। फिल्म में एकेएस वि.वि. के प्रोफेसर्स और अन्य जन भी फिल्म की शूटिंग में शामिल हुए। शूट के समाप्त होने के बाद फिल्म के कलाकारों ने सभी को 2019 की शुभकामनाएं दीं। फिल्म के निर्माता राजेन्द्र सिंह, निर्देशक मनीष वर्मा, डीओपी राहुल चैकस, चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर आयुषी गुप्ता, असिस्टेंट डायरेक्टर नवदीप शहर, मेकअप मैन आशू सन्नाटा के साथ मुम्बई के कलाकार रवि पटेल, हन्सा तिवारी, प्रिया राजपूत, हुसैन सिद्दीकी, आर्यन सिंह, अंशुल, दिल्ली से मीरा जैन, कवि दुर्गेश अवस्थी, अलीगढ़ से तारिक वारसी, लखनऊ से अंशी सिंह, कृष्णा सागर और कानपुर से स्नेहा सचान, आराधना सचान, शिखा राजपूत, जितेन्द्र अवस्थी, इलाहाबाद से आनन्द गंगवार सहित रीवा से सुभाष मिश्रा, सतना से डाॅ. राकेश सोनी, हरिहर पटेल, राहुल एवं राजेन्द्र सोनी राजू फिल्म में प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं।