• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_man-1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभाग द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के पूर्ण होने के उपलक्ष्य में मैनेजमेंट विभाग के विद्यार्थियों ने गरिमामय रूप से ट्रेडिशनल डे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण से हुआ। ‘वैष्णव जन तो जेते कहिये, पीर पराई जाने रे’ की मधुर धुन पर छात्रा शिल्पी नेमा ने खास प्रस्तुति दी। शिल्पी एमबीए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डाॅ. हर्षवधन श्रीवास्तव, प्रतिकुलपति एकेएस वि.वि. रहे। कार्यक्रम का संयोजन मोहम्मद जुनैद और अभिषेक सोनी ने किया। कार्यक्रम के दौरान ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और प्रो. जी.के. रिछारिया ने भी उपस्थितजनों को महात्मा गांधी के जीवन और सरोकारों से परिचित कराया। ट्रेडिशनल डे के आयोजन के दौरान मैनेजमेंट संकाय के समस्त प्राध्यापक डाॅ. कौशिक मुखर्जी, डाॅ. प्रदीप चैरसिया, चंदन सिंह, शीनू शुक्ला, प्रकाश सेन श्वेता सिंह,प्रियंका शर्मा,प्रमोद द्विवेदी इत्यादि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

 

Hits: 1549
0

b2ap3_thumbnail_kaushik.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी ने सिंगापुर नेशनल युनिवर्सिटी में आयोजित इंटरनेशनल कांफ्रेंस में बतौर रिसोर्स पर्सन और कीनोट स्पीकर के रूप में शिरकत की। बतौर कीनोट स्पीकर उन्होंने यहां उपस्थित शिक्षाविदों और गणमान्य जनों के बीच अपनी राय भी जाहिर की उन्होने कहा कि शोध की क्वाटिटी से ज्यादा अहम है क्वालिटी और इसका व्यापक असर जो देश और समाज को प्रभावित करता है। उनके व्याख्यान को काफी सराहना मिली। कौशिक मुखर्जी के साथ वि.वि. के बी.बी.ए. संकाय के दो छात्रों ने ‘प्राब्लम्स इन स्माल बिजनिसेस इन सतना सिटी’ पर पेपर प्रजेंट किया। इनमें अमन सोनी और सागर सिंह यादव प्रमुख रहे। विद्यार्थियों के इस कार्यक्रम में शामिल होने से उन्हें अंतर्राष्ट्रीय मंच का अनुभव भी मिला और विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों से मिलने का अवसर भी प्राप्त हुआ। वि.वि. के पदाधिकारियों ने डाॅ. कौशिक मुखर्जी और विद्यार्थियों को इंटरनेशनल कांफ्रेंस में शिरकत के लिये बधाई दी है।

Hits: 1562
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20181102-WA0002.jpg

तना। चित्रकूट स्थित दीनदयाल शोध संस्थान में एकेएस विण्विण् सतना के फैकल्टी आॅफ फार्मास्यूटिकल साइंस एण्ड टेक्नोलाॅजी विभाग के 45 विद्यार्थी जो बीण्फार्मेसी प्रथम वर्ष में अध्ययनरत हैं वह प्राचार्य डाॅण् सूर्यप्रकाश गुप्ता के मार्गदर्शन में दीनदयाल शोध संस्थान में व्याख्यान में हिस्सा लिया। व्याख्यान मूलतः औषधीय पौधों और हर्बल मेडिसिन उत्पादन की तकनीक पर आधारित रहा। इस विजिट के दौरान फार्मेसी फैकल्टी प्रियंका नामदेवए प्रदीप त्रिपाठी और मनोज द्विवेदी विद्यार्थियों के साथ उपस्थित रहे। यहां विद्यार्थियों ने दीनदयाल रिसर्च इंस्टीट्यूट की प्रोडक्शन यूनिट जहां आयुर्वेदिक दवाइयों का निर्माण होता हैए रिसर्च एण्ड डेव्हलपमेंट यूनिटए मेडिसनल गार्डनए गौशाला भी देखा। एजुकेशनल विजिट के पश्चात् विद्यार्थियों ने भगवान राम की तपोस्थली चित्रकूट के पवित्र स्थलों की खुशनुमा विजिट भी की।

 

Hits: 1545
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20181103_133922_2.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में कैम्पस के माध्यम से विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला निरंतर जारी है। इसी कड़ी में हेक्सावेयर टेक्नोलाॅजीज मल्टीनेशनल कम्पनी ने सीएस के विद्यार्थी का चयन कैम्पस के माध्यम से किया। कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग के विद्यार्थी हिमांशु ननकानी का चयन जावा डाट नेट और पीएचपी क्षेत्र की मल्टीनेशनल कम्पनी हेक्सावेयर में बतौर ट्रेनी इंजीनियर किया गया है। विद्यार्थी के चयन पर ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डायरेक्टर एम.के. पाण्डेय ने बताया कि हिमांशु बी.टेक सीएसई का छात्र है। हेक्सावेयर टेक्टनोलाॅजीज में हिमांशु का चयन 4 लाख पर एनम के पैकेज पर ट्रेनिंग पश्चात् किया जायेगा। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, सीएस विभागाध्यक्ष अखिलेश ए. वाऊ, फैकल्टी दीपेन्द्र शुक्ला और वि.वि. के समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स एवं फैकल्टीज ने विद्यार्थी को बधाई दी हैं।

 

Hits: 1534
0

b2ap3_thumbnail_mpsd-111.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सेंट्रल हाॅल सभागार में मध्यप्रदेश का 63वां स्थापना दिवस कार्यक्रम धूमधाम से मनाते हुए दूसरे दिन के कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती वंदना से हुआ। शिक्षाध्यापकों द्वारा समूह के बीच आयोजित की गई प्रतिस्पर्धाओं में केश सज्जा प्रतियोगिता में बालों की अलग अलग प्रकार की बुनावट और साज संवार का अनोखा रंग दिखा। समूह में अलग अलग स्टूडेन्ट्स ने केश सज्जा के अलग अलग नमूने दिखाए। क्ले माॅडलिंग में हर वो रंग दिखा जो मध्यप्रदेश के कलावीथिका का हर रंग दिखा। ‘सुख का साथी, दुःख का साथी अपना मध्यप्रदेश है’ गीत की पंक्तियों के साथ कार्यक्रम अगले पड़ाव पर पहुंचा। क्विज के माध्यम से प्रतिस्पर्धियों का सामान्य ज्ञान जांचा गया। कार्यक्रम में मध्यप्रदेश की कला एवं संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले भिन्न भिन्न विधाओं का मंचन साहित्यिक एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं के माध्यम से दूसरे दिन भी किया गया। जिसमें शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष आर.एस. मिश्रा, फैकल्टीज डाॅ. बी.डी. पटेल, अनुरुद्ध गुप्ता, कार्यक्रम संचालक शिखा त्रिपाठी, कार्यक्रम प्रभारी नीता सिंह गहरवार, डाॅ. कल्पना मिश्रा, नरेन्द्र कुमार पटेल, कु. पूर्णिमा सिंह, विजय पाण्डेय और रानू सोनी ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया। कार्यक्रम के तीसरे दिन मध्यप्रदेश की कला, संस्कृति, इतिहास, ज्ञान-विज्ञान, उर्वर भूमि, सघन वन, रत्न सम्पदा, स्वर सौरभ और सुषमा से जड़ित हृदयस्थली मध्यप्रदेश के संबंध में कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे।इस मौके पर विभागाध्यक्ष ने कहा कि म.प्र. हमे प्राणों से प्यारा है हम इसे समृद्व बनाने का संकल्प लेते है।

Hits: 1579
0