सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्शन में फैकल्टी इंजी. रवि पाण्डेय और इंजी. राहुल ओमर के साथ सिमुलेटर बेस्ड पायरोप्रोसेसिंग ट्रेनिंग विद्यार्थियों ने प्राप्त की। नेशनल काउंसिल आफ सीमेन्ट एण्ड बिल्डिंग मटेरियल बल्लभगढ़ दिल्ली में एकेएस वि.वि. के बी.टेक सेवेन्थ, बी.टेक फिफ्थ और डिप्लोमा फिफ्थ के 24 विद्यार्थियों ने सिमुलेटर बेस्ड पायरोप्रोसेसिंग विषय के विविध पहलुओं पर विस्तार से जानकारी डाॅ. महापात्रा, डायरेक्टर जनरल एनसीसीबीएम, डाॅ. एम.के. तिवारी, डायरेक्टर सेन्टर आफ कान्टीन्युइंग एज्युकेशन के मार्गदर्शन में प्राप्त की। इस ट्रेनिंग के दौरान विद्यार्थियों ने सीमेन्ट बनाने की समस्त नवीन विधियों की जानकारी प्राप्त की। किल्न की प्रोसेसिंग, कम्प्यूटर बेस्ड किल्न, किल्न को कैसे चलाया जाता है और उसका टैम्परेचर आइडल रूप से 1450 रखना भी सिखाया गया। सीमेन्ट प्लांट्स में सिमुलेटर की जानकारी भी दी गई। ट्रेनिंग 18 दिसम्बर से 22 दिसम्बर तक अनवरत रही। विद्यार्थियों की ट्रेनिंग पूर्ण होने पर डाॅ. के.एन. भट्टाचार्जी, श्री बी.के. सिंह, इंजी. पियूष गुप्ता, डाॅ. एस.के. झा, इंजी. आयुष गुप्ता ने बताया कि इस ट्रेनिंग से विद्यार्थियों को सीमेन्ट इण्डस्ट्रीज में आ रहे नवाचारो को समझने का मौका मिला।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना शहर के पत्रकारों ने भी भूमिका निभाई। शहर के पत्रकार योगीतारा श्रीवास्तव के साथ इलेक्टानिक मीडिया के पत्रकारों ने भी अपनी भूमिका निवाही। फिल्म के दूसरे सीन में कोचिंग सेंटर से सिविल सेवा में चयनित छात्र बगूं त्रिपाठी का साक्षात्कार करते हुए दिखाई देंगे। एजुकेशन करप्शन पर आधारित इस फिल्म के निर्माता राजेंद्र सिंहए निर्देशक मनीष वर्माए क्रिएटिव डायरेक्टर डॉ नीरज सचानए लेखक और प्रोजेक्ट हेड.वीरेंद्र सिंह सजल एवं चीफ असिस्टेंट डायरेक्टर आयुषी गुप्ता हैं।
सतना। एकेएस वि.वि. में तृतीय, पंचम और सातवें सेमेस्टर की समस्त फैकल्टी की परीक्षाएं लगभग समाप्ति की तरफ हैं यह 26 दिसंबर तक चलेंगीं। जबकि बीटेक. फस्र्ट सेमेस्टर और एग्रीकल्चर फस्र्ट सेमेस्टर की परीक्षाऐं आगे चलेंगीं। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. में संचालित विभिन्न फैकल्टीज में इंजीनियरिंग, एग्रीकल्चर, मैनेजमेंट, काॅमर्स, लाइफ साइंस, बेसिक साइंस, फार्मेसी, बायोटेक इत्यादि की परीक्षाएं निर्धारित समय पर प्रारंभ होकर समाप्ति की ओर हैं। गौरतलब है कि वि.वि. में एकेडेमिक कैलेण्डर का पालन प्रत्येक वर्ष किया जा रहा है। इसी कारण वि.वि. में समय पर प्रवेश, समय पर परीक्षाएं और समय पर परिणाम घोषित किये जाते हैं जिससे विद्यार्थियों को भविष्य में डिग्री हासिल करने के पश्चात् यथाशीघ्र रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जाते हैं। इसी क्रम में वि.वि. प्रबंधन की विशेष पहल पर कैम्पस प्लेसमेंट पर भी विशेष ध्यान दिया जा रहा है और प्रत्येक वर्ष 80 प्रतिशत से अधिक छात्रों का देश की प्रतिष्ठित कम्पनियों में प्लेसमेंट भी हो रहा है।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग के स्टूडेंट तुशाराद्री सिंह चंदेल का चयन ट्रांजिटी डिजिटल सल्यूशन प्रा.लि. चेन्नई में बतौर जावा डेव्हलपर हुआ है। तुशाराद्री बी.टेक सीएस के विद्यार्थी हैं, इनका चयन ट्रांजिटी डिजिटल सल्यूशन प्रा.लि. में 2.2 लाख पर एनम के पैकेज पर किया गया है। तुशाराद्री का चयन प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से हुआ है जिसमें उनका एप्टीट्यूड एण्ड रीजनिंग राउण्ड, टेलीफोनिक इंटरव्यू और टेक्निकल राउण्ड के बाद चयन किया गया। उनकी इस सफलता पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुपलति प्रो. पारितोष के. बनिक और समस्त सीएस विभाग ने बधाई दी है।
सतना। ‘‘प्रमोट एक्सपेरीमेन्ट्स एण्ड एज्युकेशन रिसर्च’’ की विषय संरचना और प्रायोगिक विषयों को देखकर और प्रयोग करके किये गये कार्यों की कड़ी में एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग के बी.फार्मेसी संकाय के विद्यार्थियों ने एज्युकेशनल विजिट की। इसी कड़ी में प्राचार्य डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, फैकल्टी प्रियंका नामदेव एवं लैब फैकल्टी नवल सिंह के मार्गदर्शन में वि.वि. के विद्यार्थियों ने वृहद विजिट कार्यक्रम में हिस्सा लेकर विषय की जानकारी के साथ तकनीकी का बेहतर ज्ञान प्राप्त किया। विद्यार्थियों ने देश के प्रतिष्ठित संस्थानों सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट आॅफ मेडिसिनल एण्ड एरोमैटिक प्लांट्स, इंस्टीट्यूशन, लखनऊ, सेन्ट्रल ड्रग रिसर्च इंस्टीट्यूट, नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मास्यूटिकल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च रायबरेली, लखनऊ कैम्पस, राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान की विधिवत विजिट की। यहाँ प्रमुख रूप से श्रेष्ठतम,अत्याधुनिक लैबों में प्रयोग करने का सुअवसर भी मिला। सभी प्रकार की वनस्पतियों और उनकी संरचना के आधार पर वर्गीकरण, जाना,वनस्पतियों की खोजों के दौरान नेशनल इंस्टीट्यूट आॅफ फार्मास्यूटिकल एज्युकेशन एण्ड रिसर्च रायबरेली में डाॅ. एस.जे.एस.फ्लोरा के मार्गदर्शन में बी.फार्मेसी विद्यार्थियों ने प्लांट्स की विधिवत जानकारी प्राप्त की। इसी के साथ संवाद के दौरान विद्यार्थियों की उत्सुकताओं और विभिन्न पौधों की जानकारियाँ उन्होंने विस्तार से प्रदान कीं। उल्लेखनीय है कि फार्मेसी एवं अन्य संकाय की विषय की माँग के अनुरूप सभी संकाय के विद्यार्थी प्रैक्टिकल के माध्यम से विषय की समझ प्राप्त करते हैं। विजिट रिसर्च के लिए विद्यार्थियों को प्रोन्नत करने में काफी लाभदायक रही। विजिट के बाद लखनऊ के विभिन्न दार्शनिक स्थलों की जानकारी एवं उनका विस्तृत विश्लेषण और ऐतिहासिक महत्व भी विद्यार्थियों ने प्राप्त किया। वस्तुतः विजिट एक अच्छा अनुभव साबित हुआ जिसमें विषय की जानकारी के साथ विद्यार्थियों को लखनऊ के प्रमुख दार्शनिक स्थलों के भ्रमण का भी मौका मिला।