![]()
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिनिधिमंडल ने आंध्रप्रदेश में आयोजित 10वें सीमेंन्ट एक्सपो -2018 में सहभागिता दर्ज की जहाॅ कृष्णा श्रीवास्तव,केएन राव,डायरेक्टर,एसीसी,सीमेंन्ट,के.चंद्रा,मैनेजिंग डायरेक्टर ,मेलको प्रिसिसन,प्रायवेट लिमि.,सुमित बनर्जी,एक्स मैनेजिंग डायरेक्टर,एसीसी,मारकंडेय मराठे,डज्ञयरेक्टर थॅमसन ग्रुप,राकेश भार्गव,सीनियर वाइस पे्रसीडेट,श्री सीमेंन्टप्रताप पेटोडे,फाउंडर एण्ड प्रेसीडंेट,फस्र्ट कान्स्ट्रक्सन काउंसिल सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी ने वि.वि. के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर विधिवत जानकारियाॅ लीं और वि.वि. के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंशा की। एकेएस वि.वि. के प्रतिनिधिमंडल में डाॅ.के.एन. भटटाचार्जी,मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा,मार्केटिंग मैनेजर अशोक मिश्रा शामिल हुए। 10वें सीमेंन्ट एक्सपो-2018, 20 ओर 21 दिसंबर को आयोजित हुआ। वि.वि.के प्रतिनिधियों ने एकेएस वि.वि. के बारे में आगंतुकों को परिचित कराया और वि.वि. में संचालित बीटेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी ओर डिप्लोमा,सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी पाठ्यक्रमों की जानकारी वस्तुस्थिति के अनुसार प्रदान की। बतौर एक्सीबिटर शामिल वि.वि. के काउंटर ई-20 पर हजारों लोगों नें विजिट की। उल्ल्ेाखनीय है कि एकेएस वि.वि. में