सतना। एकेएस वि.वि. सतना के प्रतिनिधिमंडल ने आंध्रप्रदेश में आयोजित 10वें सीमेंन्ट एक्सपो -2018 में सहभागिता दर्ज की जहाॅ कृष्णा श्रीवास्तव,केएन राव,डायरेक्टर,एसीसी,सीमेंन्ट,के.चंद्रा,मैनेजिंग डायरेक्टर ,मेलको प्रिसिसन,प्रायवेट लिमि.,सुमित बनर्जी,एक्स मैनेजिंग डायरेक्टर,एसीसी,मारकंडेय मराठे,डज्ञयरेक्टर थॅमसन ग्रुप,राकेश भार्गव,सीनियर वाइस पे्रसीडेट,श्री सीमेंन्टप्रताप पेटोडे,फाउंडर एण्ड प्रेसीडंेट,फस्र्ट कान्स्ट्रक्सन काउंसिल सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी ने वि.वि. के प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात कर विधिवत जानकारियाॅ लीं और वि.वि. के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंशा की। एकेएस वि.वि. के प्रतिनिधिमंडल में डाॅ.के.एन. भटटाचार्जी,मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा,मार्केटिंग मैनेजर अशोक मिश्रा शामिल हुए। 10वें सीमेंन्ट एक्सपो-2018, 20 ओर 21 दिसंबर को आयोजित हुआ। वि.वि.के प्रतिनिधियों ने एकेएस वि.वि. के बारे में आगंतुकों को परिचित कराया और वि.वि. में संचालित बीटेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी ओर डिप्लोमा,सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी पाठ्यक्रमों की जानकारी वस्तुस्थिति के अनुसार प्रदान की। बतौर एक्सीबिटर शामिल वि.वि. के काउंटर ई-20 पर हजारों लोगों नें विजिट की। उल्ल्ेाखनीय है कि एकेएस वि.वि. में

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में विभिन्न कंपनियों के कैम्पस के माध्यम से सभी संकाय के विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला अनवरत जारी है। इसी क्रम में विप्रो ओर जेटकिंग कंपनी के एचआर मैनेजर ने कैम्पस ड्राइव के माध्यम से सीएस.बी.टेक,एमसीए,बीएससी,आईटी और बीसीए के विद्यार्थियों का इंटरव्यू लिया। इनका चयन कंपनी द्वारा विभिन्न पदों पर किया जाऐगा और इनकी नियुक्ति नेशनल स्टाॅक एक्सचेंज में होगी। वि.वि. में अन्य कंपनियों में भी कैम्पस ड्राइव के माध्यम से चयन हो रहे हैं। एकेएस वि.वि.के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक , प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, एम.के.पाण्डेय, बालेन्द्र विश्वकर्मा,मनोज सिंह,प्राची मिश्रा ने चयनित होने के लिए उपस्थित विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दीं हैं।
सतना। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस में एकेएस वि.वि. सतना और आईआईटी बीएचयू बनारस ने नाॅलेज पार्टनर के रूप में सहभागिता दर्ज कराई। इंटरनेशनल कांफ्रेंस नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड मुख्यालय सिंगरौली में आयोजित हुई। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का विषय ओपेनकास्ट माइनिंग टेक्नोलाॅजी एण्ड सस्टेनेबिलिटी रहा। दो दिवसीय वृहद कांफ्रेंस के दौरान एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुए और उन्होंने अपने अनुभव से ओपेनकास्ट माइनिंग टेक्नोलाॅजी एण्ड सस्टेनेबिलिटी पर अपने विचार रखते हुए उपस्थितजनों को सम्बोधित किया। उन्होंने एकेएस वि.वि. के द्वारा माइनिंग के क्षेत्र में किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों पर प्रकाश डाला। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान 14 दिसम्बर को कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ हुआ। कांफ्रेंस में सीएमडी नार्दन कोलफील्ड्स मि. सिन्हा और सीएमडी बीईएमएल से वि.वि. के प्रतिनिधिमंडल की मुलाकात के साथ विषय पर चर्चा भी हुई। कार्यक्रम में चीन, अमेरिका, मलेशिया के साथ देश के विभिन्न उत्कृष्ट संस्थानों एनआईटी राउरकेला, एनआईटी रायपुर, आईआईटी खड़गपुर, आईआईटी बीएचयू, विभिन्न औद्योगिक सस्थान एल एण्ड टी, बीईएमएल, डीपटेक, एचईसी, वाल्वो की अहम सहभागिता रही। अंतर्राष्ट्रीय कांफ्रेंस का प्रमुख बिन्दु रिसर्च पेपर रहे। अंतर्राष्ट्रीय स्तर के 47 रिसर्च पेपर प्रजेंट किये गये। 25 प्रजेंटेशन ओपेनकास्ट माइनिंग टेक्नोलाॅजी एण्ड सस्टेनेबिलिटी पर आधारित रहे जिनका प्रस्तुतिकरण किया गया। कार्यक्रम के अंतिम दिन एग्जीवीशन में ओपेनकास्ट माइनिंग पर विस्तार से प्रदर्शन किया गया और इन्हें प्रस्तुतकर्ताओं ने उपस्थितजनों को विश्लेषित भी किया। इस कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रशासक इंजीनियरिंग प्रो. आर.के. श्रीवास्तव, समन्वयक मनीष अग्रवाल, कांची पाण्डेय और प्रज्ञा श्रीवास्तव ने विश्वविद्यालय का कांफ्रेंस में प्रतिनिधित्व किया। इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा, डायरेक्टर ट्रेनिंग माइनिंग ए.के. मित्तल, प्रो. बी. प्रसाद, इंजी. अभिषेक त्रिपाठी ने अपने सारगर्भित विषयसम्मत शोधपत्र प्रस्तुत किये।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में पिछले दस दिनों से हिन्दी फीचर फिल्म ‘बाॅस क्लाइमेक्स अभी बाकी है’ की शूटिंग चल रही है। राजदीप मूवीज के बैनर तले बन रही यह फिल्म विश्वविद्यालय शिक्षा पर आधारित है। फिल्म के निर्माता राजेन्द्र सिंह ने बताया कि उनका मुख्य उद्देश्य सतना में फिल्म निर्माण के लिए एक अच्छा माहौल तैयार करना है। फिल्म के लेखक और प्रोजेक्ट हेड वीरेन्द्र सिंह ‘सजल’ ने बताया कि यह एक साफ सुथरी फिल्म है जो प्रोफेसर्स के व्यवहार परिवर्तन को दिखायेगी। फिल्म के डायरेक्टर मनीष वर्मा और क्रिएटिव डायरेक्टर डाॅ. नीरज सचान हैं। फिल्म के निर्माण में राजदीप मूवीज को योगमाया फिल्म्स, आयुषी फिल्म्स एवं श्री फिल्म्स सहयोग कर रहे हैं।
राजीव गाॅधी कम्प्यूटर काॅलेज की प्रायोगिक परीक्षा 17 दिसम्बर को
सतना। इस बारे में जानकारी देते हुए प्रबंधन ने बताया कि माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता वि.वि. सं संबंद्व राजीव गाॅधी कम्प्यूटर काॅलेज की पीजीडीसीए और डीसीए रेग्युलर ओर बैकलाॅग की प्रायोगिक परीक्षा 17 दिसम्बर को प्रातः दस बजे से काॅलेज में संपन्न होगी।
सतना। यूनिट ट्रस्ट आफ इंडिया के जे.एस. मक्का ने एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय के फैकल्टीज को सम्बोधित करते हुए यूनिट ट्रस्ट आफ इंडिया की विविध म्यूचुअल फंड्स एवं अन्य डिपोजिट्स की विधिवत जानकारी प्रस्तुत की। ‘स्वतंत्र-योर जर्नी टू फाइनेंसियल फ्रीडम’ विषय पर महत्वपूर्ण जानकारियाँ उन्होंने शेयर कीं। ‘हक एक बेहतर जिंदगी का’ पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बचत जितनी जल्दी हो उतनी बेहतर है। म्यूचुअल फंड्स के विविध एडवांटेजेज और डेप्रीसियेशन पर उन्होंने सवालों के सारगर्भित जवाब भी इस मौके पर विश्वविद्यालय के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी और वि.वि. का स्टाफ मौजूद रहा।