सतना। एकेएस वि.वि. सतना के माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों को भारत सरकार खान सुरक्षा महानिदेशालय द्वारा गैस टेस्टिंग परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। एकेएस वि.वि. के 81 विद्यार्थियों को डायरोक्टोरेट जनरल आफ माइन सेफ्टी जो श्रम और रोजगार मंत्रालय के अधीन है इसके द्वारा सभी विद्यार्थियों को परीक्षा उत्तीर्ण करने पर इस सर्टिफिकेट से नवाजा गया। गौरतलब है कि भारतवर्ष के कुछ ही सेन्टर में ही गैस टेस्टिंग सुविधा उपलब्ध है। और एकेएस वि.वि. के ए ब्लाक में उन्नत गैस टेस्टिंग लैब उपलब्ध है। एकेएस वि.वि. सतना का हमेशा प्रयास रहा है कि यहां के सभी संकाय के छात्र प्रैक्टिकल के माध्यम से विषय की जानकारी प्राप्त करें और इस तरह की सुविधाओं के लिये सभी संकायों मं इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग, एज्युकेशनल विजिट्स, गेस्ट लेक्चर्स और आॅनलाइन व्याख्यान के माध्यम से विद्यार्थियों को दक्ष किया जाता है। इसी के परिणाम स्वरूप वि.वि. के माइनिंग संकाय के विद्यार्थियों को उन्नत गैस टेस्टिंग लैब सुविधा प्राप्त हुई। उल्लेखनीय है कि गैस टेस्टिंग लैब की सुविधा भारतवर्ष में आईएसएम धनबाद, आईआईटी खड़गपुर जैसे देश के लब्धप्रतिष्ठित संस्थानों के साथ साथ एकेएस वि.वि. सतना में भी उपलब्ध है। गैस टेस्टिंग की परीक्षा पास करना किसी भी माइनिंग इंजीनियर के लिये सबसे बड़ा स्पप्न होता है। इस गैस टेस्टिंग परीक्षा को पास करने के बाद उसे देश विदेश में प्रतिष्ठित संस्थानों में जाॅब अवसर उपलब्ध होते हैं। गैस टेस्टिंग परीक्षा के उत्तीर्ण प्रतिभागियों को वि.वि. में आयोजित सादे किन्तु गरिमामय कार्यक्रम में सर्टिफिकेट प्रदान किये गये। सर्टिफिकेट पाकर विद्यार्थियों के चेहरे खिल उठे। सर्टिफिकेट वितरण कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. आर.एन. त्रिपाठी, इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ. बी.के. मिश्रा, इंजी. अवधेश पाण्डेय, इंजी. जे.एन. सिंह, फैकल्टी मनीष अग्रवाल के साथ समस्त विभाग उपस्थित रहा, सभी ने विद्यार्थियों को सर्टिफिकेट मिलने पर बधाई दी

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सिविल इंजीनियरिंग विभाग के फैकल्टीज और इंजी. पी.डब्ल्यू.डी. विवेक दुबे के मार्गदर्शन में वि.वि. के 15 विद्यार्थियों ने इण्डस्ट्रियल ट्रेनिंग प्राप्त की। फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी, राधेश्याम सोनी और विभागाध्यक्ष बी.डी. मेहरा के साथ बी.टेक सिक्स्थ सेमेस्टर के 15 विद्यार्थियों ने रोड कांस्ट्रक्शन,लेयर्स आॅफ पेवमेंट, डिटेल स्टडी आफ फ्लैक्सिबल एण्ड रिजिट पेवमेंट, मटेरियल्स यूज्ड इन पेवमेंट डिजाइन, टेस्ट आफ मटेरियल और बिल्डिंग कांस्ट्रक्शन्स मंे कम्पोनेन्ट्स आफ बिल्डिंग, डिटेल स्टडी आफ फाउण्डेशन, काॅलम बीम स्लैब, मटेरियल यूज्ड इन बिल्डिंग एण्ड स्टडी आफ रिपेयर वर्क के बारे में विद्यार्थियों ने विस्तार से जाना। ट्रेनिंग 24 दिसम्बर से 3 जनवरी तक नियमित चली।इसी कड़ी में 20 दिसम्बर से 5 जनवरी 2019 तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बन रहे कार्यों का अवलोकन किया। बी.टेक सिक्स्थ सेमेस्टर सिविल इंजीनियरिंग के 5 विद्यार्थियों ने मि. जय यादव के मार्गदर्शन में फाउण्डेशन के प्रकार,ग्राउण्ड बीम, रेनफोर्समेंट, प्लिंथ बीम, वाल अरेंजमेंट और ब्रिक्स वर्क की जानकारी फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी और एचओडी बी.डी. मेहरा के मार्गदर्शन में प्राप्त की।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सीएस विभाग के फैकल्टी दीपेन्द्र कुमार शुक्ला ने यूजीसी नेट और जेआरएफ की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। उल्लेखनीय है कि दीपेन्द्र डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस एण्ड इंजीनियरिंग, फैकल्टी आफ इंजीनियरिग एण्ड टेक्नोलाॅजी बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर कार्यरत हैं। दीपेन्द्र गेट क्वालीफाइड भी हैं। वि.वि. के वरिष्ठजनों ने फैकल्टी दीपेन्द्र को भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की 43 सदस्यीय युवाओं की टीम जोश-ओ-खरोश के साथ सभी प्रतिस्पर्घाओं में विजेता बनने की हुंकार भरते हुए शामिल हो रहे हैं। सम्भलपुर युनिवर्सिटी उड़ीसा में युवा उत्सव प्रतियोगिता 2019 आयोजित हो रही है। एकेएस वि.वि. के ब्वायज और गल्र्स ने यहां से विदाई के वक्त कहा कि वि.वि. की प्रतिभाएं अपनी प्रतिभा का परचम लहरा कर ही रहेंगी। 43 सदस्यीय टीम का मार्गदर्शन कोआर्डिनेटर डाॅ. दीपक मिश्रा, को-कोआर्डिनेटर मंजू चटर्जी, इंचार्ज उमेश वर्मन के साथ रंगकर्मी सविता दाहिया, संगीतकार प्रमोद शर्मा, तबला वादक सुधांशु पाण्डेय और शैलेन्द्र कुमार टीम का मनोबल बढ़ाएंगे। नृत्य, गीत, गायन, लोकगीत, लोककला, लोकसंगीत, नाटक, वादन और अन्य विधाओं में वि.वि. के प्रतिभागी अन्य युनिवर्सिटीज के प्रतिभागियों से मुकाबला करेंगे।
सतना। डाॅ.गोपाल शर्मा, वैज्ञानिक, भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर ने अपने उद्बोधन मे कहा कि समस्त ज्ञान मनुष्य के अंतर मे स्थित है, सुख समृद्वि चाहिए तो ज्ञानी होना जरुरी है वे एकेएस वि.वि. सतना में यूजीसी, भारत सरकार की योजना के तहत‘‘एन इंटरैक्टिव वर्कशाॅप‘‘ आॅन जनरल वर्कशाॅप फाॅर स्कुल स्टूडेन्टस‘‘ के दौरान आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। वर्कशॅाप एकेएस वि.वि. के फैकल्टी आफ बेसिक साइंस, द्वारा आयोजित किया गया। जिसमें स्टूडेन्टस के लिए इंटरैक्टिव सेशन, प्रैक्टिकल सेशन और टेक्निकल गेम्स भी आयोजित किए गए। इस मौके के मुख्य अतिथि डाॅ. गोपाल शर्मा, वैज्ञानिक भाभा एटामिक रिसर्च सेंटर, मुम्बई उपस्थित रहे। उन्होंने स्वामी विवेकानंद को उल्लेखित करते हुए कहा कि भारतभूमि महान सपूतों की जननी है और यह हमेशा विश्व आघ्यात्म, दर्शन, ज्ञान विज्ञान में अग्रणी रही है। उन्होंने विज्ञान के बारे में कहा कि विज्ञान का अर्थ है जानना और जिज्ञासु बने रहना है, वैज्ञानिक का अर्थ है निरंतर नई जानकारियों का विस्तार करना। उन्हांने बताया कि विज्ञान का जन्म ग्रीस में हुआ, विश्व किससे बना है इसका तो उल्लेख विज्ञान ने किया है लेकिन जो विज्ञान चेतना तक नहीं पहुूची है वहाॅ भारतवर्ष पहुूचा है। डाॅ. गोपाल शर्मा ने बताया कि कैसे रामानुजन, कणाद, सुकरात, अरस्तू, प्लेटो, गैलीलियो गैलिली, अल्बर्ट आइंस्टाइन, कोपरनिकस, आइजैक न्यूटन और स्टीफन हाॅकिन्स ने विश्व विकास आौर विज्ञान के लिए बरदान कार्य किए। सरल होना विश्व का सबसे दुर्लभतम कार्य है और जो शिखर पर है वह हमेशा सरल ही रहा है प्रैक्टिकल सेशन के दौरान विवेकानंद सभागार में प्रिज्म, स्फेरोमीटर, स्क्रूगेज, वर्नियर कैलीपर्स और पेण्डुलम के पैक्टिकल्स परफार्म कराए गए। इंटरैक्टिव सेशन, कोे प्रो.रिछारिया,डाॅ.कमलेश चैरे ने भी संबोधित किया। इस सेशन को डाॅ नीलेश राॅय ने समन्वित किया और विद्यार्थियों के प्रश्नों के जवाब भी दिए। वि.वि. के आयोजित टेक्निकल गेम्स में विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने उत्साह से पार्टिसिपेट किया। जिनके परिणाम आने के बाद विभिन्न विजेताओं को अव्व्ल, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार प्रदान किए गए जिससे प्रतिभागियो के चेहरे खिल उठे। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने डाॅ.शर्मा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जैसे विज्ञान मनीषी का साक्षत्कार विन्घ्य के विद्यार्थियों के लिए एक शानदार अवसर है जिसका भरपूर लाभ विद्यार्थियों को ज्ञानअर्जन के लिए लेना चाहिए। कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन वि.वि. के ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने देते हुए कहा कि वि.वि.ने स्थापना वर्ष के साथ ही विंध्य क्षेत्र और आसपास के जिलों के विद्यार्थियों के ज्ञान और कॅरियर के लिए विभिन्न कार्यशालाऐं और सेमिनाॅर आयोजित होते हैं। उन्होंने वि.वि. के कोर्सेस के साथ-साथ अन्य जानकारी भी प्रदान की। विज्ञान के पाठ्यक्रम को करने के बाद आप किन किन क्षेत्रों में रह सकते हो, आपकी प्रतिभा और रुचि किस क्षेत्र में है, कोर्स के आधार पर रोजगार की संभावनाएं किन किन क्षेत्रों में बेहतर है। इस पर वि.वि. के विद्यजनों ने जानकारी दी। वि.वि. के इण्डस्ट्री ओरिएन्टेड और रेगुलरली अपडेटेड सिलेबस के बारे में भी विद्यार्थियों को जानकारी दी गई। विद्यार्थियों ने हैण्डस आॅन प्रैक्टिकल्स भी परफार्म किए। इस मौके पर वि.वि. आए सभी स्कूलों के प्राध्यापकों के साथ मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा उपस्थित रहे। विद्यार्थियों को वि.वि. के कैम्पस और उन्नत लैब्स मार्केटिंग मैनेजर अशोक, विश्वदीप, अजीत, अनूप, अजय, नितिन, सत्यम, बीरेन्द्र, आशीष, महादेव के द्वारा दिखाए गए और विद्यार्थियों को जानकारियां भी दी गई। विद्यार्थियों ने सेमिनाॅर को अत्यंत जानकारीपूर्ण और उद्देश्यपूर्ण बताया। वर्कशाॅप के दौरान वि.वि. के विशिष्टजन उपस्थित रहे।