• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_20190122_1738090_20190128-055448_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 समारोह के मतदाता जागरुकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन वि.वि. स्तर पर 19 जनवरी को करने के बाद वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, स्लोगन के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन करके प्रतिभागियों का चयन किया गया था विविध विषयों मे निबंध का विषय सुगम एवं समावेशी मतदान, वाद-विवाद का विषय लोकसभा एवं विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिये, चित्रकला में आदर्श मतदान केन्द्र बनाकर वि.वि. के छात्र ने प्रतियोगिता मे द्वितीय स्थान अर्जित किया इसने वीवीपैट मशीन बनाकर उपस्थित जजेस को प्रभावित किया। स्लोगन के लिये चुनाव में महिलाओं की भागीदारी और लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका मे वि.वि. के प्रतिनिधियों ने अपनी राय रखी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम घोषित किये गये जिसमें वाद-विवाद पक्ष में प्रतीक निगम, बी.एससी. सीएस और विपक्ष में उत्कर्श शर्मा, बी.टेक ने सहभ्ज्ञागिता दी ओर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। निबंध में श्रेया जैन, बी.एससी. सीएस और अभिषेक कुमार, बी.टेक ईई ने वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया। स्लोगन के लिए बलराम शर्मा, बी.एससी. एग्रीकल्चर और अभिषेक कुमार बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग उपस्थित रहे। चित्रकला में सत्यदेव साहू, बी.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी और राजकिशोर विश्वकर्मा, बी.एससी.बायोटेक्नोलाॅजी सहभागी बने। कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. दीपक मिश्रा इत्यादि रहे जबकि संयोजक उमेश बर्मन रहे। चयनित सभी विद्यार्थियों ने बरकतउल्ला वि.वि. भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भ्ज्ञाग लेकर वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया।

 

Hits: 2437
0

b2ap3_thumbnail_aks-image_20190128-045807_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 समारोह के मतदाता जागरुकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों का आयोजन वि.वि. स्तर पर 19 जनवरी को किया गया जिसमें वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, स्लोगन के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन करके प्रतिभागियों का चयन किया गया। निबंध का विषय सुगम एवं समावेशी मतदान, वाद-विवाद का विषय लोकसभा एवं विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिये, चित्रकला में आदर्श मतदान केन्द्र और स्लोकन के लिये 2 विषय चुनाव में महिलाओं की भागीदारी और लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं के नाम घोषित किये गये जिसमें वाद-विवाद पक्ष में प्रतीक निगम, बी.एससी. सीएस और विपक्ष में उत्कर्श शर्मा, बी.टेक रहे, निबंध में प्रथम स्थान श्रेया जैन, बी.एससी. सीएस और द्वितीय स्थान अभिषेक कुमार, बी.टेक ईई रहे, स्लोगन के विजेता बलराम शर्मा, बी.एससी. एग्रीकल्चर और अभिषेक कुमार बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग रहे और चित्रकला में प्रथम स्थान सत्यदेव साहू, बी.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी और राजकिशोर विश्वकर्मा, बी.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी रहे। कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. महेन्द्र तिवारी, डाॅ. दीपक मिश्रा इत्यादि रहे। चयनित सभी विद्यार्थी बरकतउल्ला वि.वि. भोपाल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिये पहुंचेंगे और इसके परिणाम 23 जनवरी को घोषित किये जायेेंगे।

 

Hits: 1690
0

b2ap3_thumbnail_B1440R11300005VAIBHAV-SHRIVASTAVA.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400011PUNEET-JAISWAL.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400019ANCHAL-PATNAHA.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400039KAJAL-KESHARWANI.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400046ABHISHEK-MANDAL.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400056RIYA-BASANTANI.jpgb2ap3_thumbnail_B1740R11400067SWATI-SHARMA.jpgb2ap3_thumbnail_B151111051007.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना में विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों के लिये कैम्पस ड्राइव आयोजित किये जा रहे हैं। वि.वि. में ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट डिपार्टमेंट लगातार विभिन्न प्रतिष्ठित कम्पनियों के कैम्पस का आयोजन करवा रहा है। इसी कड़ी में इंडिया बुल्स कस्टमर्स फायनेंस लिमि. ने आफिसर्स पोस्ट के लिये कैम्वस ड्राइव का आयोजन किया जिसमें वि.वि. के बी.ए., बी.एससी., बी.काॅम, एम.एससी., एम.काॅम और एमबीए के विद्यार्थियों ने 3 चरणों की प्रक्रिया में भाग लिया। लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन, इंटरव्यू के माध्यम से वि.वि. के 8 विद्यार्थियों का सलेक्शन किया गया। इनका चयन गुड़गाव और हरियाणा के लिये किया गया। इनका सैलरी पैकेज 2 लाख 20 हजार पर एनम तय किया गया है। चयनित विद्यार्थियों में अंचल पटनहा, काजल केशरवानी, स्वाती मिश्रा, वैभव श्रीवास्तव,रिया बसन्तानी,पुनीत जायसवाल,अभिष्ेाक मंडल,रिद्विमा अरोरा शामिल हैं। चयनित विद्यार्थियों को एकेएस वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी और ट्रेनिंग एण्ड प्लेसमेंट विभाग ने बधाई दी है।

Hits: 3077
0

b2ap3_thumbnail_Paritosh-k.-Banik.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने भारतीय विश्वविद्यालय संघ की सेंट्रल जोन की बैठक में सहभागिता दर्ज कराई। भारतीय विश्वविद्यालय संघ एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज एआईयू की सेंट्रल जोन के कुलपतियों की बैठक 10 और 11 जनवरी को भोपाल के रवीन्द्रनाथ टैगोर वि.वि. में हुई। एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ने बेंच मार्किंग एण्ड हायर एज्युकेशन रैकिंग, रेटिंग और रिसर्च पर अपने तथ्यात्मक विचार रखे। इसमें देश के 80 से ज्यादा कुलपतियों और शिक्षाविदों ने भाग लिया। ये पहला मौका था जब इस तरह के आयोजन की जिम्मेदारी म.प्र. के किसी निजी वि.वि. को सौंपी गई है। रवीन्द्रनाथ टैगोर वि.वि. के कुलसचिव डाॅ. विजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बैठक का विषय बेंच मार्किंग इन हायर एज्युकेशन, रैकिंग, रेटिंग एण्ड रिसर्च रखा गया है। सेंट्रल जोन में मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़, उत्तरप्रदेश, उड़ीसा, महाराष्ट्र और तेलंगाना शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बैठक का शुभारंभ 10 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे उच्च शिक्षा मंत्री जीतू पटवारी के मुख्य आतिथ्य में हुआ। म.प्र. शासन के उच्च शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव नीरज मंडलाई तथा टैगौर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति डाॅ. संतोष चैबे विशिष्ट अतिथि की आसंदी से उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता भारतीय वि.वि. संघ के अध्यक्ष प्रो. संदीप संचेती ने की। संघ के सचिव फुरकान कमर इस अवसर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम के समन्वयक टैगोर वि.वि. के कुलपति प्रो. ए.के. ग्वाल बनाये गये थे। डाॅ. सिंह ने बताया कि दो दिवसीय बैठक में 3 तकनीकी सत्रों का आयोजन हुआ, इन सत्रों में विद्वजनों ने चर्चा की और समीक्षा भी की। चर्चा और समीक्षा वि.वि. संघ की वार्षिक मीट में प्रस्तुत की जायेगी। प्रेस कांफ्रेंय में मौजूद भारतीय वि.वि. संघ के संयुक्त सचिव डाॅ. आलोक मिश्रा, युनिवर्सिटीज न्यूज की एडीटर रमा देवपाणि और वीना भल्ला ने समस्त कार्यक्रमों की जानकारी प्रदान की। उन्होंने बताया कि भारतीय वि.वि. संघ देश के विश्वविद्यालयों की शीर्ष संस्था है इसमें केन्द्रीय, राज्य और निजी वि.वि. शामिल हैं। संघ हर वर्ष नार्थ, साउथ, ईस्ट, वेस्ट और सेंट्रल जोन की मीट आयोजित करता है इसमें सम्बन्धित जोन की उच्च शिक्षा से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की जाती है। 

Hits: 1591
0

b2ap3_thumbnail_mining_20190118-065034_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के 40 छात्रों ने फैकल्टी पी.एस. तिवारी, आकाश गुप्ता और डाॅ. संदीप प्रसाद के मार्गदर्शन में भारतवर्ष की क्लोजकास्ट माइनिंग, वेस्ट जे के डी माइन की विजिट की। यह ऐसी माइन है जहाँ प्रवेश करने के लिए शाफ्ट का सहारा लेना पडता है। राजनगर ओपेनकास्ट माइन का भी विद्वार्थियों ने मुआयना किया। रेस्क्यू स्टेशन मनेन्द्रगढ़ पहुंचकर विद्यार्थियों ने रेस्क्यू की जानकारी प्राप्त की। विजिट 8 और 9 जनवरी को आयोजित हुई जिसमें बी.टेक डिप्लोमा के विद्यार्थी शामिल हुए। विजिट का उद्देश्य निरूपित करते हुए इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान ने बताया कि विजिट में विद्यार्थियों ने सिलेबस से संबंधित अत्यंत जरूरी जानकारियाँ प्राप्त कीं। 

Hits: 1585
0