सतना। एकेएस वि.वि. सतना में नवस्थापित समुन्नत सीमेंन्ट टेस्टिंग एण्ड कैलीब्रेशन रिसर्च लैबोरेट्री का उद्घाटन म.प्र. शासन के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कमलेश्वर पटेल और कार्यक्रम के अघ्यक्ष कुलाधिपति वी.पी.सोनी की गरिमामयी उपस्थिति में रिबन काटकर किया गया । इस मौके पर मंत्री म.प्र. शासन कमलेश्वर पटेल ने कहा कि एकेएस वि.वि.सतना लगातार विकास के नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है विभिन्न क्षेत्रों में विवि. की उपलब्धियाॅ तारीफ के काबिल है उन्होंने वि.वि. की निरंतर प्रगति की कामना के साथ सर्वोच्च शैक्षणिक मानदंड स्थापित करने की शुभकामनाऐं भी दीं। उन्होंने समस्त लैब का निरीक्षण किया और कहा कि इस लैब के उद्घाटन से विन्ध्य और आसपास के क्षेत्र में निर्माण की गुणवत्ता बढेगी वि.वि. का महानगरीय विकास माॅडल छात्र-छात्राओं के लिए एक विशिष्ट अवसर है जहाॅ से वह अपने सपने साकार कर सकते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए चांसलर वी.पी.सोनी ने कहा कि पंचायत ओर ग्रामीण मंत्री को हर पंचायत में अनाज के गोदाम बनवाने की पहल करनी चाहिए और पानी के लिए स्टाॅप डैम बनवाना चाहिए जिस पर उन्होने अपनी सहमति दी। उल्लेखनीय है कि इस लैब के निर्मित हो जाने से इस अंचल मे सीमेंन्ट टेस्टिंग के समस्त कार्य जैसे सीमेंन्ट-कंक्रीट टेस्ट, सडक-भवन और अन्य निर्माण कार्यो की गुणवत्ता एवं मजबूती आदि का परीक्षण अब वि.वि. द्वारा स्थापित लैब में कराया जाना संभव होगा। मुख्य अतथि सतना विधायक सिद्वार्थ सुखलाल कुशवाहा और कांग्रेस जिलाध्यक्ष शहर और ग्रामीण मकसूद अहमद और राजेन्द्र मिश्रा भी उपस्थित रहे। उदघाटन अवसर पर वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति प्रो.हर्षवर्धन, प्रो.आर.एस.त्रिपाठी, ओसडी प्रो.आरएन त्रिपाठी, इंजी.डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,प्रो.जी.सी.मिश्रा,डाॅ.आर.एस.पाठक,डाॅ.पी.पी.रिछारिया,शा.स्नातकोत्तर महा.के प्राचार्य आर.बी.त्रिपाठी, एकेएस. वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, अजय सोनी के साथ समस्त संकायों के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में अतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आभार वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने किया।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. सतना की फैकल्टी प्रज्ञा श्रीवास्तव, डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर साइंस, एकेएस वि.वि. सतना, ने एनएलसी इंडिया लिमिटेड मे आयोजित नेशनल सेमिनाॅर में अपना विषयसम्मत पेपर प्रजेन्ट किया। उनका विषय इन्टरनेट आफ थिंग्स -ए बून टू द माइनिंग इंडस्ट्री फाॅर द सस्टेनेबल डेव्हलपमेंट रहा। जिस पर प्रज्ञा श्रीवास्तव ने 19 और 20 जनवरी को आयोजित कार्यक्रम में अपना विषय विषय विशेषज्ञों के समक्ष प्रस्तुत करते हुए मंच को बताया कि इंटरनेट की वजह से माइनिंग इंडस्ट्री में कार्य तेजी से हो रहे हैं और कार्य करने में सहूलियते बढी हैं। प्रज्ञा ने बताया कि सस्टेनेबल कोल, लिग्नाइट माइनिंग सीनैरियों टेक्नाॅलोजी, इश्यूज एण्ड अपरोच एक विशिष्ट मंच साबित हुआ ।जिस पर एकेएस वि.वि. की तरफ से इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के.प्रधान ने भी पेपर प्रजेन्ट किया। फैकल्टी प्रज्ञा को विभागाध्यक्ष अखिलेश ने बधाई दी है।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के छात्रों ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2019 समारोह के मतदाता जागरुकता हेतु विभिन्न प्रतियोगिताओं एवं कार्यक्रमों मे हिस्सा लिया। कार्यक्रम के प्रभारी डाॅ. दीपक मिश्रा को कलेक्टर सतना के हाथों जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट कार्य के लिए सम्मानित किया गया। छात्र राजकिशोर विश्वकर्मा,बी.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी को भोपाल की राज्य स्तरीय पेंटिंग प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान मिलने पर महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के हाथों पुरस्कृत किया गया। राजकिशोर ने ईवीएम मशीन का खाका खीचा था जो जजेज के प्रभावित कर गया। आयोजन वि.वि. स्तर पर 19 जनवरी को किया गया जिसमें वाद-विवाद, निबंध, चित्रकला, स्लोगन के लिये प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। निबंध का विषय सुगम एवं समावेशी मतदान, वाद-विवाद का विषय लोकसभा एवं विधानसभाओं के चुनाव एक साथ होने चाहिये, चित्रकला में आदर्श मतदान केन्द्र और स्लोकन के लिये 2 विषय चुनाव में महिलाओं की भागीदारी और लोकतंत्र में युवाओं की भूमिका रहे। विभिन्न प्रतियोगिताओं मे वाद-विवाद पक्ष में प्रतीक निगम, बी.एससी. सीएस और विपक्ष में उत्कर्श शर्मा, बी.टेक,, निबंध में श्रेया जैन, बी.एससी. सीएस और अभिषेक कुमार, बी.टेक ईई रहे, स्लोगन मे बलराम शर्मा, बी.एससी. एग्रीकल्चर और अभिषेक कुमार बी.टेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग चित्रकला में सत्यदेव साहू, बी.एससी. बायोटेक्नोलाॅजी ने वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया। वि.वि. प्रबंधन ने प्रभारी डाॅ मिश्रा ओर छात्र राजकिशोर को बधाई दी है।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में वर्कशाप का समापन 31 जनवरी को किया गया। स्वाति तिवारी, विशाल सुखेजा,शिल्पा तिवारी द्वारा फेविक्रिल - हाॅबी आइडिया वर्कशाप का 3 दिवसीय आयोजन किया गया। समापन मौके पर वि.वि. के चेयरमेन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डा.हर्षवर्धन ने प्रतिभागियों की हौसला अफजाई की। इस मौके पर पेबल आर्ट, बाॅटल आर्ट ,टाई एण्ड डाई (बंधेज वर्क) में कई प्रकार के प्रयोग करके सजाए गए आइटम्स को अतिथियों ने देखा ओर उनकी तारीफ की। इंटीरियर डिजाइंिनग मे इनका काफी महत्व है। एकेएस वि.वि. के 80 विद्यार्थियों को 3 दिवसीय ट्रेनिंग प्रदान की गई। वर्कशाप के दौरान खुशबू ,नीरू, चुमन यादव, रेनू सिंह और प्रियंका भी उपस्थित रहीं।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना में वर्कशाॅप का शुभारंभ 29 जनवरी को किया गया। एक्रिलिक और एकेएस वि.वि. के फाइन Art द्वारा इसका आयोजन किया जा रहा है। स्वाति तिवारी, विशाल सुखेजा द्वारा एक्रेलिक वर्कशाप का 3 दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर पेबल आर्ट जिसमें पत्थरों पर विविध प्रकार की नक्कासी कर और एक्रेलिक पेंट का इस्तेमाल करके विविध डिजाइन निर्मित की जाती है जिसमें सीनरी टेक्सचर और महोबा आर्टस के साथ काम किया जाता है। बाॅटल आर्ट जिसमें सभी प्रकार के यूज्ड बाॅटल का उपयोग करके कई तरह की डिजाइन बनती है जिसका इस्तेमाल इंटीरियर में किया जाता है। टाई एण्ड डाई (बंधेज वर्क) में कई प्रकार के प्रयोग करके उन्हें सजाया जाता है। इन सभी पर इंटीरियर डिजाइनर द्वारा एकेएस वि.वि. के 80 विद्यार्थियों को 3 दिवसीय ट्रेनिंग प्रदान की जा रही है। कार्यक्रम की संयोजक नीरू सिंह और खुशबू पाल हैं। वर्कशाप के दौरान चुमन यादव, रेनू सिंह और प्रियंका ने भी सहभागिता दर्ज कराई। वर्कशाप के बारे मे जानकारी देते हुए खुशबू और नीरू ने बताया कि मनुष्य की रचनात्मकता का विराट संसार है जिसे इंटीरियर के माध्यम से दीवारों, पर्दों, रैक व अन्य जगहों पर इस्तेमाल किया जाता है जिससे कल्पना का संसार,सुख का संसार घर एक खूबसूरत जगह बन जाता है। इस वर्कशाप का उद्देश्य ही है रचनात्मकता की लौ को बढ़ाना और दिल में चल रहे रंगों के संयोजन को घर के आंगन तक उतार लाना। 3 दिवसीय वर्कशाप के दौरान ‘वेस्ट टू बेस्ट’ पर अन्य जानकारियां भी प्रदान की जायेंगी।