• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20190702-WA0004.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190725-WA0001.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190702-WA0005.jpg 

ऐ के एस विश्विद्यालय के छात्रों ने व प्राथमिक पाठशाला लगरगवा के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली । इस दौरान शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल जाएं यह हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए जो भी करना पडे सभी को मिलकर करने की जरूरत है। जिससे कि हर घर का बच्चा स्कूल जरूर जाए।  रैली में बच्चे श्शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करे जतनश्ए श्मम्मी पापा भूल न जाना स्कूल में नाम लिखवानाश्ए श्आधी रोटी खाएंगे रोज पढ़ने जाएंगेश् आदि नारे लगाते चल रहे थे। रैली ग्राम  की गलियों से होते हुए  गांव का भ्रमण कर स्कूल पहुंची। प्रधानाध्यापक श्रीमती सुषमा सिंहए ग्राम प्रधान राजा कुशवाहाएछात्र जयकुमार मिश्राएउत्कर्ष सिंह सेंगरए उत्कर्ष उपाध्यायए सर्वजीत द्विवेदीएशिवम् कुमार शुक्लाएअजय जायसवाल एसाहिल गोल्हानीए यशवंत गोल्हानीए नंदू सिंह एराजेंद्र साहूएअमित कुशवाहाएअतुल रॉडगेएराकेश पटेलएआकाश गुप्ता एरामकृष्ण पाटिल एराजीव मोंगरेएसागर प्रसाद रोहिणीएवीर सिंह आदि उपस्थित  थे।

Hits: 1427
0

b2ap3_thumbnail_wcl-1_20190726-084050_1.jpgb2ap3_thumbnail_wcl2-1_20190726-084051_1.jpg

सतना। भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय की संस्था डीजीएमएस द्वारा नागपुर के डब्ल्यूसीएल कैम्पस में आल इंडिया नेशनल  सेमिनाॅर का आयोजन माइंस के विषेषज्ञों की उपस्थिति मे किया गया। डीजीएमएस की सेक्रेटरी कल्पना इस मौके की मुख्य अतिथि रहीं। भारत सरकार की महत्वाकांक्षी परियोजना डिजिटल इंडिया के तहत माइंस क्षेत्र में खानों और खनन की सुरक्षा के लिए एप ‘खनन मित्र‘ लान्च किया गया। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के इंजीनियरिंग डीन डाॅ. जी.के. प्रधान,नई दिल्ली मे आयोजित नेशनल सेमिनाॅर में शामिल हुए। माइंस सेफ्टी के लिए आयोजित सेमिनाॅर में उन्होेंने एक सेषन की अध्यक्षता भी की। नेशनल  सेमिनार में 300 से ज्यादा डेलीगेट्स भी शामिल हुए। इस बारे में जानकारी देते हुए डाॅ.जी.के. प्रधान ने बताया कि एक्सपटर्स ने इस मंच से अपने उद्गार व्यक्त करते हुए इसे एक महत्वपूर्ण अवसर करार दिया। इस मोके पर डब्ल्यूसीएल के सीएमडी आर.आर.मिश्रा,माॅइल सीएमडी एम.पी.चैधरी, डीजीएमएस वेस्टर्न जोन,आर.सुब्रमनियम,गोदावरी स्टील के डायरेक्टर श्री पिल्ले,डीजीएमएस नागपुर निदेषक श्रीमंडल,श्री मेंडेकर के साथ 350 से ज्यादा माइन आनर,सीनियर प्रबंधक,ट्रेड युनियन के लीडर ओर सीमेंन्ट प्लांटस के प्रमुख शामिल रहे। 

Hits: 1429
0

b2ap3_thumbnail_food-tech-pic_20190726-052413_1.jpg

ए. के.एस. विश्वविद्यालय, सतना के खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के छात्रों ने सी. आई.आई. (कांफिडेराशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) द्वारा आयोजित सुरक्षित खाद्य अभियान प्रश्नोत्तरी  2018-19 प्रतियोगिता में 200 से अधिक महाविद्यालय एवम विश्वविद्यालय के साथ अपनी सहभागिता दर्ज कराने के साथ ही मध्य राज्य में उतीर्ण प्रदर्शन किया। विभाग से चयनित छात्र गिरीश कुमार कारिया एवम विशाल ठाकुर बैचलर ऑड टेक्नोलॉजी के छात्र ने वीरेंद्र कुमार पाण्डेय, शैक्षणिक सम्यवक, खाद्य प्रौद्योगिकी विभाग के मार्गदर्शन में एशिया फ़ूड सेफ्टी प्रीफेक्ट का खिताब जीता और समामानित हुए।सी. आई.आई. (कांफिडेराशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री) ने छात्रों के प्रदर्शन के साथ ही विश्वविद्यालय के दो छात्रों गिरीश कुमार कारिया एवम विशाल जाधव को शिक्षा सत्र 2018-19 में सर्वक्षेष्ठ अंको से परीक्षा उतीर्ण करने पर पूरे भारत से 100 छात्रों को स्कॉलरशिप (छात्रवित्री) प्रदान एवम सम्मान पत्र प्रदान किया। विभाग में छात्रों के उतीर्ण प्रदर्शन को ध्यान रखते हुए विभागाध्यक्ष श्री राजेश मिश्रा और समस्त विभाग ने छात्रों का उत्साहवर्धन किया और सभी छात्रों को प्रेरणा भी दी। 

Hits: 1454
0

b2ap3_thumbnail_rawe-27th-july-2.jpg

 ऐ के एस विश्विद्यालय के छात्रों ने व प्राथमिक पाठशाला लगरगवा के बच्चों ने सर्व शिक्षा अभियान के तहत रैली निकाली । इस दौरान शिक्षा के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया ने कहा कि सभी बच्चे स्कूल जाएं यह हम सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए जो भी करना पडे सभी को मिलकर करने की जरूरत है। जिससे कि हर घर का बच्चा स्कूल जरूर जाए।  रैली में बच्चे 'शिक्षा है अनमोल रतन पढ़ने का सब करे जतन', 'मम्मी पापा भूल न जाना स्कूल में नाम लिखवाना', 'आधी रोटी खाएंगे रोज पढ़ने जाएंगे' आदि नारे लगाते चल रहे थे। रैली ग्राम  की गलियों से होते हुए  गांव का भ्रमण कर स्कूल पहुंची। प्रधानाध्यापक श्रीमती सुषमा सिंह, ग्राम प्रधान राजा कुशवाहा,छात्र जयकुमार मिश्रा,उत्कर्ष सिंह सेंगर, उत्कर्ष उपाध्याय, सर्वजीत द्विवेदी,शिवम् कुमार शुक्ला,अजय जायसवाल ,साहिल गोल्हानी, यशवंत गोल्हानी, नंदू सिंह ,राजेंद्र साहू,अमित कुशवाहा,अतुल रॉडगे,राकेश पटेल,आकाश गुप्ता ,रामकृष्ण पाटिल ,राजीव मोंगरे,सागर प्रसाद रोहिणी,वीर सिंह आदि उपस्थित  थे।

Hits: 1432
0

b2ap3_thumbnail_exhibition_20190725-064950_1.JPG

सतना। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आफ फाइन आर्ट के तत्वावधान में दिनांक 07,08 और 09 अगस्त को एक भव्य एक्जिबिषन आयोजित की जाएगी। इस बारे में जानकारी देते हुए एक्सपर्ट नीरु सिंह ने बताया कि इसमें अलग-अलग षैली के टेक्सचर्स और स्टाइल्स का प्रयोग करते हुए नई विधा विकसित करने का प्रयास किया जाएगा जिसमेें वास पेंटिंग, कैनवास आयल पेटिंग, मिक्स मीडिया, वाटर कलर पेटिंग क्राफ्ट को विकसित किया जाएगा। अभी एक्जिबिषन की तैयारी हेतु वर्कषाॅप आयोजित की जा रही है जिसमें पार्टिसिपेंट कार्य सीख रहे है जिसमें एकेएस वि.वि. और षहर के अन्य विद्यार्थी भी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। 

Hits: 1398
0