सतना। एकेएस विष्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी विभाग के फैकल्टी विजय विष्वकर्मा ने यूजीसी नेट एवं जेआरएफ की परीक्षा अच्छे अंकों से उत्तीर्ण की है। वे बतौर असिस्टेंट प्रोफेसर विभाग में कार्यरत हैं। उन्होने गेट परीक्षा भी क्वालीफाय की है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता गुरु और वि.वि. परिवार को दिया है। वि.वि. परिवार ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है। डिपार्टमेंट आफ कम्प्यूटर टेक्नोलाॅजी ाध्यक्ष डाॅ.अखिलेष बाउ और डीन डाॅ.जी.के.प्रधान और समस्त फैकल्टीज ने उन्हें बधाई दी

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के इंजी.डीन डाॅ.जी.के. प्रधान ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. के फैकल्टी प्रो.पी.सी.तिवारी और बी.एस.राम साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड अंडरग्राउंड माइनिंग,षहडोल में रिसर्च कर रहे हैं। साउथ ईस्टर्न कोलफील्डस लिमिटेड ,अंडरग्राउंड माइनिंग सेन्ट्रल गवर्नमेंट का कमर्षियल इंटरप्राइज है और नमन सोनी एकेएस वि.वि. सतना के बी.टेक माइनिंग के छात्र हैं जो अपने प्राध्यापकों के साथ कार्य पर है।उल्लेखनीय है कि कपिलधार,अंडरग्राउंड माइनिंग षहडोल जिले में संचालित कोल प्रोजेक्ट है। इसकी कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी प्राप्त करने हेतु यह रिसर्च वर्क रखा गया है। वि.वि. का यह प्रयास है कि सभी संकाय के टेªनिग में दक्षता प्राप्त करें ओर कॅरियर की उॅचाइयाॅ छुऐं माइनिंग के और विद्यार्थी भी अन्य स्थानों पर कार्यरत हैं और माइनिंग की कार्यप्रकृति सीख रहे हैं।
सतना। माननीय राज्यपाल महोदया श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आदेशानुसार एकेएस विश्वविद्यालय सतना के प्रांगण में आज दिनांक 16 जुलाई को पूर्वाह्न 11.30 बजे एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी जी की विशेष गरिमामयी उपस्थिति में पीपल के पौधे रोपे गये। उल्लेखनीय है कि म.प्र. के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के आह्वान पर एकऐस वि.वि. के कृषि परिसर में अनेक पीपल के पौधे रोपे गये। इस अवसर पर एकेएस वि.वि. के सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, डायरेक्टर अजय सोनी, अमित सोनी, डाॅ. एस.एस. तोमर, डाॅ. आर.एस. पाठक, डाॅ. जी.पी. रिछारिया, पर्यावरण विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी, असलम सईद, नीरज वर्मा, नीलाद्री शेखर राय, नीता सिंह गहरवार, सुंमन पटेल के साथ अन्य वरिष्ठ जन उपस्थित रहे। इस मौके पर कुलाधिपति श्री बी.पी. सोनी ने कहा कि पीपल का वृक्ष पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से तो महत्वपूर्ण है ही इसका आध्यात्मिक महत्व भी है और इसकी पूजा की जाती है। उत्साहपूर्वक वृक्षारोपण में भाग लेते हुए वि.वि. कृषि परिसर में पीपल के वृक्षों का रोपण करते हुए सभी ने पीपल के वृक्षों की देख रेख की भी जिम्मेदारी ली। इस मौके पर म.प्र. के महामहिम राज्यपाल के आह्वान पर बात की गई और स्थानीय लोगों को पर्यावरण संरक्षण के लिये प्रेरित करने की जवाबदारी भी तय की गई जिसके तहत लोगों को जागरुक भी किया जायेगा। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम के समन्वयक डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने बताया कि राजभवन के आदेशानुसार पीपल के पौधे के साथ साथ 25 से अधिक अन्य प्रकार के पौधे की प्रजातियों को भी वि.वि. में रोपित किया जायेगा। पौधों को संरक्षित करने की जिम्मेदारी सम्बन्धित रोपण करने वाले की होगी। लगभग 500 पौधे रोपे जाने का लक्ष्य है।
सतना। एकेएस वि.वि. में बी.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी, डिप्लोमा फूड टेक्नाॅलाॅजी, एम.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी संचालित हैं छात्रों के उज्जवल भविष्य के लिए एकऐस वि.वि. सतना एवं एग्रो फूड इंटरप्राइजेस जबलपूर के बीच फूड करार हुआ है इसमें फूड एनालिसिस सर्विस, वाटर एण्ड वेस्ट वाटर एनालिसिस, न्यूट्रिसनल वैल्यू एनालिसिस, सेल्फ लाइफ एनालिसिस, माइक्रोबायोलाजिकल एनालिसिस, पेस्टीसाठड रेजीडयू एनालिसिस, एकेडमिक रिसर्च, इंडस्ट्रियल रिसर्च, प्रोडक्ट डेव्हलपमेंट, डिजर्टेषन, इंटर्नषिप, ट्रेनिंग एण्ड वर्कषाॅप, साइंटिफिक राइटिंग पर द्विपक्षीय करार किया गया है। इससे एकेएस वि.वि. के फूड संकाय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च मानक वाले संस्थान एग्रो फूड इंटरप्राइजेस जबलपूर में अध्ययन/रिसर्च करने का मौका मिलेगा। जिसमें फूडटेक के क्षेत्र में परस्पर लाभ होगा। एकेएस वि.वि. की तरफ से युनिवर्सिटी के फैकल्टी बीरेन्द्र पाण्डेय और एग्रो फूड इंटरप्राइजेस जबलपूर की तरफ से डॅा.मनीष कुमार अग्रवाल और ष्वेता जोषी ने मेमोरेंडम आॅफ अंडरस्टैंडिंग पर साइन किया। इस एमओयू से एकेएस वि.वि. के बी.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी,डिप्लोमा फूड टेक्नाॅलाॅजी, एम.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी तथा संबंधित विभाग के छात्र-छात्राऐं लाभन्वित होगें। अब एग्रो फूड इंटरप्राइजेस जबलपूर और एकेएस के बीच गेस्ट लेक्चर्स, कोलैबरेटिव रिसर्च और अन्य उन्मुख विषय सम्मत एकेडमिक विनिमय हो सकेगा जिससे एकेएस के फूड टेक्नाॅलाॅजी के छात्र एक माह से लेकर छः माह की इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग यहा से प्राप्त करके इंडस्ट्री के अनुसार तैयार होगें और उन्हे कॅरियर में उन्नति के अवसर मिलेंगें। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. का छात्र उदित व्यास प्रणव मुखर्जी फाउंडेषन,दिल्ली में कार्य कर रहा है ओर वि.वि. के अब तक अध्ययन कर चुके छात्र सार्वजनिेक और निजी क्षेत्रों में अच्छे पैकेज पर कार्य कर रहे हैं।
सतना। एकऐस वि.वि. सतना ने एक्सीलेंट बायो रिसर्च सल्यूषंस,जबलपूर के साथ द्विपक्षीय करार किया है। इससे एकेएस वि.वि. के फूड संकाय में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उच्च मानक वाले संस्थान में अध्ययन/रिसर्च करने का मौका मिलेगा।जिसमें फूड एनालिसिस सर्विस, वाटर एण्ड वेस्ट वाटर एनालिसिस, न्यूट्रिसनल वैल्यू एनालिसिस, सेल्फ लाइफ एनालिसिस, माइक्रोबायोलाजिकल एनालिसिस, पेस्टीसाठड रेजीडयू एनालिसिस, एकेडमिक रिसर्च, इंडस्ट्रियल रिसर्च, प्रोडक्ट डेव्हलपमेंट, डिजर्टेषन, इंटर्नषिप, ट्रेनिंग एण्ड वर्कषाॅप, साइंटिफिक राइटिंग के क्षेत्र में परस्पर लाभ होगा। एकेएस वि.वि. की तरफ से युनिवर्सिटी के फैकल्टी बीरेन्द्र पाण्डेय और एक्सीलेंट बायो रिसर्च सल्यूषंस की तरफ से डाॅ.मोनिका कुमार अग्रवाल ने विभिन्न आयामों पर चर्चा की एवं मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग पर साइन किया। इस एमओयू से एकेएस वि.वि. के बी.टेक. फूड टेक्नाॅलाॅजी तथा संबंधित विभाग के छात्र-छात्राऐं लाभन्वित होगें। अब एक्सीलेंट बायो रिसर्च सल्यूषंस और एकेएस के बीच गेस्ट लेक्चर्स, कोलैबरेटिव रिसर्च और अन्य उन्मुख विषय सम्मत विनिमय हो सकेगा जिससे एकेएस के फूड टेक्नाॅलाॅजी के छात्र एक माह से लेकर छः माह की ट्रेनिंग यहा से प्राप्त करके इंडस्ट्री के अनुसार तैयार होगें और उन्हे कॅरियर में उन्नति के अवसर मिलेंगें।