• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20190702-WA0010.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190702-WA0005_20190802-053711_1.jpg

एकेएस विश्व विद्यालय सतना के छात्र एक सप्ताह तक ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के लिए कृषि विज्ञान केंद्र के अंतर्गत खेती के कार्यो का पूर्ण अनुभव प्राप्त कर रहे है कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख  राजेंद्र सिंह नेगी ने बताया की एक सप्ताह तक केंद्र में कृषि वैज्ञानिको के मार्गदर्शन में कृषि से सम्बन्धित हर विधा का व्यवहारिक ज्ञान प्राप्त करेंगे वरिष्ठ वैज्ञानिक डाण्वेदप्रकाश सिंह ने बतया की कैसे कृषि तकनीकी को किसानो तक पहुचाया जाय तथा कृषि को लाभ का धंधा कैसे बनाया जाए एवं श्री अखिलेश जागरे पौध सुरक्षा वैज्ञानिक एवं रावे प्रभारी का कहना है की छात्रों को केंद्र में रोजाना कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों में व्याख्यान दिए जाते है तथा उनका प्रक्षेत्र पर छात्रो से करवाया जाता है तथा रावे के छात्रों को देखो दृ करो दृ सिखो के मूल मंत्र पर कार्य करवाते है रावे के छात्रों को दैनिक रूप से खेतो में फसल की पहचानए किस्मों की जानकारीए मृदा की जाच फसलो में लगने वाले कीट व्याधियो एवं खरपतवार की पहचान व रोकथाम की जानकारी से जुड़े कार्य किये जाते हैद्य वरिष्ठ शोध कता श्री हिमांशु सिंह ने बताया की रासानिक दवाइयों के इस्तमाल करते वक्त क्या क्या सावधानिय रखना चाहिए साथ ही दवाइयों का घोल कैसे तैयार करते है शस्य  विज्ञान के वैज्ञानिक डाण्अजय चौरसिया जी ने बताया की फसल चक्रएकिस्मों को चुनाव कैसे करे तथा बुवाई की विभिन्न तकनीकी के बारे में बताया साथ ही श्री अशोक शर्मा जी ने मृदा परिक्षण के बारे में बताया साथ ही रासानिक खादों का कम उपयोग कर जैविक खादों का उपयोग करने की सलाह दी रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया का कहना है कि छात्रों को कृषि विज्ञान केंद्र प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ.साथ उन्हें नौकरी के लिए तैयार करने में सक्षम करेगा। बीते सालों में विनिर्माण ;मैनुफैक्चरिंगद्ध क्षेत्र में सरकार का प्रमुख फोकस रहा है। विनिर्माण क्षेत्र के महत्व और इससे उत्पन्न होने वाले रोजगार को देखते हुए इस प्रायोगिक प्रशिक्षण कार्यक्रम को शुरू किया गया है।कृषि विज्ञान केंद्र प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत छात्रों को खाद्य प्रसंस्करण ए मशरूम उत्पादनए कुक्कुट पालन ए वर्मी कम्पोस्ट आदि तकनीकी के लिए विशिष्ट प्रकार का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।

 

Hits: 1535
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190731-WA0030.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190731-WA0024.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190731-WA0017.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190731-WA0019.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190731-WA0015.jpg

सतना। स्वच्छ सतना लक्ष्य अपना की थीम पर एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में सफाई पर आधारित फिल्म नेहरु युवा मंडल द्वारा दिखाई गई। सभागार में वि.वि. के प्रो. वाइस चांसलर हर्षवध श्रीवास्तव,ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.जी.पी.रिछारिया,डाॅ.कमलेष चैरे एमएस डव्ल्यू विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी,नेहरु युवा मंडल के अध्यक्ष दुर्गेस,साजदा परवीन,अनामिका मिश्रा,एवं विभाग के छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। स्वच्छता अभियान में शपथ दिलाई गई कि न हम गंदगी करेगें और लोगो को स्वच्छता के लिए निरंतर प्रोरित करेगें। स्वच्छता आधारित वीडियो देखकर विद्यार्थी प्रेरित हुए और समाजकार्य के इस कार्यक्रम को प्रेरणादायक बताया। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. लगातार स्वच्छता के लिए प्रषंसित है और वि.वि. की सफाई ओर अनुषासन काबिले तारीफ है।इस मौके पर अतिथियों ने व्याख्यान के माध्यम से सभी को प्रेरित किया।

Hits: 1513
0

b2ap3_thumbnail_governor-and-anant-sir.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने मध्यप्रदेष के नवनियुक्त राज्यपाल महामहिम श्री लालजी टंडन से राजभवन परिसर, भोपाल मे पुष्पगुच्छ भेंट किया और बधाई दी। महामहिम श्री लालजी टंडन को  वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने एकेएस वि.वि. सतना की षैक्षणिक गतिविधियों, नवाचारों आदि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने वि.वि. की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में संक्षिप्त रुप से बतलाया इस पर माननीय राज्यपाल महोदय ने संतोष व्यक्त करते हुए प्रसन्नता व्यक्त की। 

Hits: 1480
0

b2ap3_thumbnail_camp1_20190731-071434_1.JPGb2ap3_thumbnail_camp2_20190731-071436_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. में कैम्पस ड्राइव के माध्यम से विद्यार्थियों के चयन का सिलसिला अनवरत जारी है इसी कडी में एकेएस के 10 विद्वार्थियों का कैम्पस में चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों में प्रदीप पटेल,मनीष मिश्रा,रविकांत गौतम,कोमल प्रसाद प्रजापति,भम अग्निहोत्री,हीरा गौतम,अनिल कुमार रवि,रावेन्द्र मिश्रा,कृष्णा बागरी,ष्याम कुमार दाहिया प्रमुख हैं ये एकेएस वि.वि. के विभिन्न संकाय से संबंधित हैं। इनका चयन बतौर टेनी इंजीनियर किया गया है।उल्लेखनीय है कि इन्हे ग्रेटर नोयडा क्षेत्र के लिए चयनित किया गया है। एराई आटोमोटिव के कैम्पस ड्राइव में चयनित हुए स्टूडेन्टस ने अपनी सफलता का श्रेय वि.वि. की उन्नत क्षणिक प्रणाली को देते हुए कहा कि वि.वि. में हमें सम्पूर्ण विकास का अवसर मिला।चयनित विद्यार्थियों को एक लाख पचास हजार पर एनम पर नियुकित मिली है।चयनित विद्यार्थियों को वि.वि. प्रबंधन नें शुभकामना दी है।

Hits: 1728
0

b2ap3_thumbnail_jabalpur-mining.jpg

सतना। भारत सरकार श्रम और रोजगार मंत्रालय की संस्था डीजीएमएस जबलपूर रीजन के डिप्टी डायरेक्टर अल्ताफ हुसैन ने एकेएस वि.वि. की विजिट की और वि.वि. द्वारा एकेडमिक ओर अन्य क्षेत्रों मे किए जा रहे कार्यो की खुले दिल से तारीफ करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. लगातार नेनल सेमिनाॅर,वर्कप ओर स्टूडेन्टस ट्रेनिंग से चचा्र में बना रहता है जिसके सकारात्मक परिणाम भी अब आने लगे हैं और वि.वि. देष में एक प्रतिष्ठित षैक्षणिक संस्थान के रुप में प्रतिष्ठित हो रहा है।उन्होने वि.वि. के प्रो.चांसलर अनंत कुमार सोनी और माइनिंग इंजी. के समस्त फैकल्टीज से भी मुलाकात की और माइंस सेफ्टी के बढते दायरे पर चर्चा की। उन्हं माइनिंग हैण्डबुक जिसे डाॅ.प्रधान ने लिखा है प्रदान की गई।उनके साथ प्रिज्म सीमेंट के जनरल मैनेजर भी उपस्थित रहे। उन्होनेे वि.वि. की निरंतर प्रगति की कामना की और पुनः वि.वि. आने की बात की। 

Hits: 2072
0