• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_qcfi.jpgb2ap3_thumbnail_qcfi2.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष कौषक मुखर्जी ने बताया कि एकेएस वि.वि. क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया में षामिल किया गया है। यह संस्था विष्व के तेरह देषों में है। इसके संविधान ओर बायलाॅज के आधार पर वि.वि. को 2034 तक के लिए क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया कां सदस्य बनाया गया है। उल्लेखनीय है कि क्यूसीएफआई का मुख्यालय जापान में है यह 1982 से स्थापित है। सिकंदराबाद, आंध्रप्रदेष स्थित क्वालिटी सर्किल फोरम आफ इंडिया के अध्यक्ष और सेक्रेटरी द्वारा हस्ताक्षरित पत्र में बताया गया है कि इंटरनेषनल स्तर के सेमिनाॅर,कान्फ्रेन्स और कन्वेंन्संस के लिए वि.वि. के प्रतिनिधियों और विद्यार्थियों को अपार अवसर मिलेंगें और कई संभावनाओं के द्वार खुलेंगें। रिसर्च में भी संस्था का अहम योगदान है। क्वलिटी मैनेजमेंट की दिषा में संस्थान की वैष्विक छवि है जिसका लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा।

Hits: 1374
0

b2ap3_thumbnail_hali-misisio.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. की पहचान अब न केवल राष्ट्रीय बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हो चुकी है इसी का परिणाम है कि वि.वि. के एम. टेक. माइनिंग में अंगोला के एक युवा छात्र हैली सिमासियो ने प्रवेष लिया है। बैगलोर से बी.टेक. करने के बाद उन्होंने एकेएस वि.वि. के एम.टेक. माइनिंग में एडमिषन लिया है। भविष्य में अन्य देषों के भी कुछ छात्र यहाॅ पर एडमिषन ले सकते हैं। ज्ञातव्य है कि एकेएस वि.वि. में विदेषी छात्र के प्रवेष लेने के बाद वि.वि. के इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी.के.प्रधान, विभागाध्यक्ष बी.के.मिश्रा, प्रो.अनिल मित्तल ने खुषी जाहिर करते हुए वि.वि. के एकेडमिक्स में छात्रों के प्रवेष के बढ रहे दायरे पर प्रसन्नता व्यक्त की है। एकेएस वि.वि. में डिप्लोमा माइनिंग,डिप्लोमा माइनिंग एण्ड सर्वेइंग, बी.टेक.माइनिंग और एम.टेक. माइनिंग कोर्सेस संचालित हैं,सभी कोर्सेस इंडस्ट्री ओरिएन्टेड हैं यहाॅ उल्लेखनीय है कि माइनिंग संकाय के पासआउट लगभग समस्त छात्रों को किसी न किसी सार्वजनिक प्रतिष्ठान या निजी प्रतिष्ठानो में जाॅब मिल चुकी है अच्छी व उत्कृष्ट षिक्षा प्रदान करने के कारण वि.वि. को विगत वर्षो में कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है। माइनिंग विभाग में गैस टेस्टिंग लैब और अन्य मूलभूत सुविधाऐं उपलब्ध है और विद्यार्थियों की वोकषनल ट्रेनिंग पूर्णतः जाॅब ओरिएन्टेड है।

 

Hits: 4217
0

b2ap3_thumbnail_mayur-1.jpgb2ap3_thumbnail_mayur-2.jpgb2ap3_thumbnail_mayur3.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के ट्रेनिग और प्लेसमेंट आॅफीसर बालेन्द्र विष्वकर्मा ने बताया कि एकेएस वि.वि. सतना में मयूर यूनिकोटर्स लिमिटेड का कैम्पस आयोजित किया जाएगा जिसमें बीटेक.इंजी. के विद्यार्थी सहभागिता दर्ज कराते हुए अपने चयन का प्रयास करेगें। ग्रेजुएट ट्रेनी.इंजीनियर पद के लिए वि.वि. के बीटेक इंजी.संकाय के छात्र तीन चरणों की प्रक्रिया से गुजरकर चयनित होगें। कंपनी आॅफीसर्स ने बताया कि यह कैम्पस ग्वालियर क्षेत्र के लिए होगा।कंपनी का विजन है एन एवाल्व्ड एण्ड स्ट्रांग विजन एण्ड इंस्पायरिंग वैल्यूज के साथ कंपनी आटोमोटिव,फुटवियर,फर्निसिंग,लेदर गुड्स एण्ड गारमेंन्टस के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम है। भविष्य में कंपनी अन्य संकायों के लिए भी कैम्पस का आयोजन करेगी।

Hits: 1557
0

b2ap3_thumbnail_akhilesh.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के वर्कषाप कोआर्डिनेटर वीरेन तिवारी रहे और टेक्निकल सपोर्ट लैब सीनियर फैकल्टी हेमन्त रजक का रहा। आईआईअी बाम्बे के रिमोर्ट सेंटर कोआर्डिनेटर डाॅ. अखिलेष ए. वाऊ रहे। 28 प्रतिभागियों की उपस्थिति में वर्कषाप क्वेयरी सेषन के साथ संपन्न हुई। स्टूडेंट्स को इसमें षामिल करने का उद्देष्य उनकी टेक्निकल स्किल्स को इम्प्रूव्ह करना रहा। वर्कषाप के दौरान इण्डस्ट्री के वर्किंग प्रोफेषनल्स, अध्यापक और षहर के अन्य संस्थाओं के प्रतिभागी भी उपस्थित रहे। वर्कषाप के दौरान नम्पी मोड्यूल्स, आई पायथन,मैट प्लाट लिप, पायथन लैंग्वेज के उपयोग और रियल वल्र्ड टास्क में इसका उपयोग कैसे करें, बताया गया। बेसिक आपरेषन और डेटा टाइप डिक्षनरी यूजेज, कोड ब्लाक और इंडेंटेषन कंडीषन्स एण्ड इटरेक्षन बिल्ट आॅन फंक्षन मैनेज एण्ड डेव्हलप आॅन माॅड्यूल्स, मैनेज एक्सेप्षन हैंडलिंग, फाइल हैण्डलिंग एण्ड आॅपरेषन के साथ नेटवर्क प्रोग्राम और साकेट इम्प्लीमेंटेषन समझाया गया। प्रतिभागियों ने इसे काफी उपयोगी बताया।

 

Hits: 1513
0

b2ap3_thumbnail_biotech1-1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के बायोटेक विभाग में फेयरवेल पार्टी आयोजित की गई। इस दौरान एकेएस वि.वि. के प्रति कुंलपति प्रो. आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, इंजी. आर.के. श्रीवास्तव, विभाग के डीन डाॅ. जी.पी. रिछारिया ने जूनियर्स और सीनियर्स को अपने अनुभवों के खजाने से अनमोल शब्दों का तोहफा देते हुए उन्हें शुभकामनायें दीं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की फेहरिस्त में फिल्मी, गैर फिल्मी, लोक गीत और वेस्टर्न संगीत से जूनियर्स ने सीनियर्स का फेयरवेल देते हुए उनकी उच्च शिक्षा के लिये हौसला आफजाई की। मि. फेयरवेल सुधीर को और मिस फेयरवेल अनामिका को दिया गया। कार्यक्रम में बायोटेक विभागाध्यक्ष कमलेश चैरे, श्रेयास परसाई, अर्पित श्रीवास्तव, दीपक मिश्रा, अरविंद गुप्ता, रेनी निगम, अश्विनी वाऊ, संध्या पाण्डेय और समित कुमार समेत बायोटेक लैब स्टाफ उपस्थित रहा।

 

Hits: 1526
0