• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_mba-1_20190814-104409_1.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के समस्त संकायों में विद्यार्थी इंटर्नशिप ट्रेनिग और इंडस्ट्री विजिट के माध्यम से जानकारी प्राप्त करते हैं। सेमेस्टर के दौरान और सेमेस्टर ब्रेक में भी वह अध्ययन किए गए एकेडमिक्स को प्रैक्टिकल के माध्यम से समझते हैं जिसे उन्हे विषय विशेषज्ञ समझाते हैं इसी कडी में वि.वि. के मैनेजमेंट विभाग के छात्र जे.पी.बाबूपुर में इंटर्नशिप टेनिग पर  गए हैं जहाॅ वे हयूमन रिसोर्स, फायनेंस मार्केटिंग और अन्य विभागों की कार्यप्रणाली और वर्किग कल्चर से अवगत हो रहे हैं। मैनेजमेंट विभाग के छात्र जे.पी.बाबूपुर में इंटर्नशिप टेनिग के दौरान प्लांट की उत्पादन क्षमता, सुरक्षा मानकों का व्योरा रवि वर्मा जी के मार्गदर्शन में और फायनेंस की समस्त जानकारी मि. मुकेश कुमार जी  (मैनेजर)जेपी बाबूपुर के मार्गदर्शन मे समझ रहे हैं। हयूमन रिसोर्स पर कंपनियाॅ कैसे कार्य करती हैं इसकी जानकारी जी.एम.श्री आर.गोस्वामी द्वारा दी जा रही है। आने वाले दिनों में लाॅजिस्टिक मैनेजमेंट और अन्य वर्किग के विषय में अन्य विषय विशेषज्ञ विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करेगें।यह टेनिंग मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के योग्य मार्गदर्शन में छात्र प्राप्त कर रहे हैं। इस इंटर्नशिपक कार्यक्रम का सर्टिफिकेट जे.पी.बाबूपुर और मैनेजमेंट विभाग एकेएस वि.वि. द्वारा प्रदान किया जाएगा। डाॅ.मुखर्जी का कहना है कि इससे विद्यार्थी पूरी तरह से इंडस्ट्री ओरएन्टेड होकर कार्पोरेट दुनिया को समझता है जो उसके कॅरियर क लिए अहम साबित होती है। 

Hits: 2378
0

b2ap3_thumbnail_shraddhanjali2.JPGb2ap3_thumbnail_shraddhanjali4_20190810-083726_1.JPGb2ap3_thumbnail_shradhanjali_20190810-083727_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में भारतवर्ष की सबसे प्रखर वक्ता और पूर्व विदेश मंत्री और अपने मंत्रालय को आम आदमी से जोडने वाली राजनेता, मौजूदा राजनीति की सबसे सौम्य और ममतामयी चेहरा स्व. सुषमा स्वराज को अश्रुपूरित श्रद्वाजलि अर्पित करते हुए उनके असामयिक निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया गया। वि.वि. परिवार ने विनम्र श्रद्वाजलि और आदरांजलि देते हुए कहा कि उनका न रहना भारतवर्ष के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके जीवन पर एक सम्पूर्ण विचार श्रंखला भी यूटयूब के माध्यम से दिखाई गई जिसमें उनका सैद्वान्तिक जीवन और विचारों का समावेश था। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. परिवार उपस्थित रहा और मौन रखकर उन्हें श्रद्वाजलि अर्पित की गई।

Hits: 1461
0

b2ap3_thumbnail_kala3-1.JPGb2ap3_thumbnail_kala-vithika_20190810-082718_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना का विवेकानंद सभागार कल्पना की लुनाई से आच्छादित हो गया जहाॅ डिपार्टमेंट आफ फाइन आर्ट के तत्वावधान में 7 अगस्त को आर्ट एण्ड क्राफ्ट एक्जिविशन का भव्य शुभारंभ एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव, डाॅ.आर.एस.निगम, ओएसडी प्रो.आर.एन त्रिपाठी, इंजी.डीन प्रो.जी.के.प्रधान के मुख्य आतिथ्य में किया गया।सभी अतिथियों ने कार्य की तारीफ की और अलहदा कार्य होने का सर्टिफिकेट दिया जिससे प्रतिभागियों के चेहरे चमक उठे। आखों के सहारे भीतर तक पहुॅचकर कला का नया आयाम रचना इसकी थीम है। 08 और 09 अगस्त को एक्जिबिशन के अगले चरण में शहर के व अन्य अंचलों के कलाकार भी इसके प्रतिभागी हो सकते हैं और अपनी कला की नुमाइश यहाॅ की गैलरी में कर सकते हैं। आयोजित की जा रही प्रदर्शनी में तकरीबन विभिन्न स्कूलों के हजारों विद्यार्थियों ने पहुॅचकर वास पेंटिंग, कैनवास आयल पेटिंग,मिक्स मीडिया,वाटर कलर पेटिंग क्राफ्ट,लिप्पन आर्ट,मड शैली को देखा और एक्सपर्ट्स ने उन्हें थीम समझाई। लैण्डस्केप,पोर्टेट,बिंदुवार पेंटिंग के बारे मे जानकारी देते हुए एक्सपर्ट नीरु सिंह ने बताया कि इसमें अलग-अलग शैली के टेक्सचर्स और स्टाइल्स का प्रयोग करते हुए नई विधा विकसित करने का प्रयास किया गया है जिसमेें वास पेंटिंग में टेबल की सजावट, कैनवास आयल पेटिंग में दीवारों की रौनक बढाने, मिक्स मीडिया में कई तत्वों का इस्तेमाल,वाटर कलर पेटिंग क्राफ्ट को अलग रंग,रुप और कलेवर देने का उम्दा प्रयास प्रतिभागियों ने किया है। अलगनी पर बैठी,आगन में फुदकती चहचहाती चिडिया,घोसले में बैठे चोंच फैलाते बच्चों के मुॅह में दाना डालती चिडिया,कोमल सी धूप में सूर्य की किरणे, आनंद योग मुद्रा में भगवान शिव की अंतरध्यान मुद्रा, लंबोदर की विशेष मुद्रा, प्रक्ति का अनोखा रंग लिए सम्स्त ब्रहमांड का चित्रण सब कुछ नयनाभिराम,अद्भुत,अविश्वसनीय,अकल्पनीय,अविस्मरणीय, एक्जिबिशन की तैयारी हेतु वर्कशाॅप आयोजित की गई। जिसमें पार्टिसिपेंटस ने कार्य सीखा और अपना हुनर दिखाया।एक्जिबिशन में एकेएस वि.वि.के साथ शहर के अन्य विद्यार्थी भी सहभागिता दर्ज करा रहे हैं। इसे वि.वि. प्रबंधन ने बताया कि पूरी वर्कशॅाप पूर्णतः निःशल्क रही और इसका उद्येश्य सामाजिक सरोकर रहा जिसमें स्किल डेव्हलपमेंट का पहलू प्रमुख रहा।

Hits: 1472
0

b2ap3_thumbnail_IT-Program.jpg

सतना। आयकर विभाग का प्रयास है कि आम करदाता को रिटर्न भरने से लेकर रिफंड मिलने तक किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े इसलिए हर कार्यालय में नियमित आयकर सहायता केन्द्रों के अलावा जन प्रबोधन के कार्यक्रम भी आयोजित किये जा रहे हैंण् आयकर अधिकारी वार्ड no 1 सतना राकेश समदड़िया ने सोमवार को स्थानीय एकेएस विश्वविद्यालय में आयकर विभाग द्वारा  ई.सहयोग अभियानश् के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित प्रबुद्ध करदाता समूह को संबोधित करते हुए बतलाया कि सतना कार्यालय में श्आस्क में कोई भी नागरिक पहुँच कर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त कर सकता हैण् इस अवसर पर वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंट सिंघई संजय जैन द्वारा प्रोजेक्टर के माध्यम से ऑन.लाइन रिटर्न भरने की प्रक्रिया समझाई गयी एवं प्रतिभागियों के प्रश्नों के उत्तर भी दिएण् उन्होंने आयकर के नवीन प्रावधानों की जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि अब आईटीआर फार्म भरना बहुत आसान हो गया है तथा सभी नागरिकों को अपने आयकर रिटर्न नियमानुसार अवश्य भरना चाहिए। वेतनभोगी करदाताओं की समस्यों के तात्कालिक निराकरण के लिए सीए तनवीर सिंह तथा कर सलाहकार खुशबू जायसवाल के अतिरिक्त आयकर निरीक्षक आशुतोष तिवारी श्याम बिहारी राजपूतए शंभूलाल कर्ण वरिष्ठ आयकर सहायक शिवानन्द सिंह एवं शिवम् त्रिपाठी की टीम ने उपस्थित लगभग 300 प्राध्यापकोंए शिक्षकों एवं प्रबुद्ध करदाताओं से संवाद कियाण् कार्यक्रम में आयकर अधिकारी सतना वार्ड दृ 2 धर्म सिंह राजपूतए  के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी प्रो वाइस चांसलर ,Dr हर्षवर्धन श्रीवास्तव  ,प्रो rs त्रिपाठी ,प्रो RN त्रिपाठी ,प्रो इंजी RK श्रीवास्तव, इंजी डीन प्रो प्रधान के साथ समस्त संकाय के फैकल्टीज उपस्थित रहे। 

 

Hits: 2197
0

b2ap3_thumbnail_plantation_20190813-050540_1.JPG

सतना। यह ढोल-ढमाका ढम्मक,ढम, मल्लेां की जब टोली निकली, यह चर्चा फैली गली गली, दंगल हो रहा अखाडे में, च्ंदन चाचा के बाडे में, नागपंचमी पर गोष्ठी के बाद बृक्षारोपण किया गया। बच्चों को वृक्षों पर चहचहाते पक्षियों का कलरव कितना सुखद लगता है, नानी के घर जाते समय सडक पर जाती बस के दोनो तरफ पेडों का घना आच्छादन और चलते प्रतीत होते पेंड, रंग बिरंगें पुष्पों की हवाओं के साथ नाक में प्रवेष करती पुरवइया के साथ खुष्बू, संग हवा के गाते पेंड, पत्ते-फूल लुटाते पेंड,चिडियों के हैं इन पर घर,डाले बंदरों का बिस्तर,काम सभी के आते पेंड,फल देते हरसाते पेंड,सूखें तब लकडी होकर,बनते ईधन फर्नीचर,आधी से घवराते पेंड,पानी से लहराते पेंड,गरमी मे छाया देकर,सुख पहुॅचाते डगर-डगर,है बसंत को भते पेंड,पतक्षड में झड जाते पेंड ऐसी कविताओं और कहानियों के साथ एकेएस विष्वविद्यालय सतना के प्रांगण में नागपंचमी के  अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा के द्वारा वृक्षारोपण किया गया। कम्प्यूटर संकाय के फैकल्टीज और विद्यार्थियों ने इस अवसर पर नीम,तुलसी,बरगद,आवला के पौधे रोपे। वृक्षारोपण के इस पुनीत मौके पर एकेएस वि.वि. के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई प्रमुख महेन्द्र तिवारी,अखिलेष बाउ,मदन मोहन मिश्र,बी.टेक,सीएसई पाॅचवें, ,बी.टेक,सीएसई,सातवें,बीसीए,आनर्सओर बीएससी,आईटी.के विद्यार्थी खास तौर पर उपस्थित रहे।मौके पर सभी ने पेंडों को लगाने और उनकी रक्षा सुरक्षित करने का वचन भी दिया। वो कदंब का पेड कविता भी स्टूडेन्टस ने गुनगुनाई।

 

Hits: 1483
0