• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG_3365.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_3357.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_3350.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के डिपार्टमेंट आफ माइनिंग संकाय के छः छात्रों ने नेनल सेमिनार में सहभागिता दर्ज कराई। नेनल सेमिनार फिक्की, नई दिल्ली द्वारा आर्गनाइज किया गया था। वि.वि. के माइनिंग संकाय के डिप्लोमा के चार ओर बीटेक ,माइनिंग के दो छात्र इसमें षामिल हुए। जयपुर के एसएमएस कन्वेंषन सेंटर में आयोजित सेमिनाॅर में एकेएस वि.वि. के माइनिंग संकाय के फैकल्टी, पी.सी.तिवारी ने विद्यार्थियों का मार्गदर्षन किया।इसका विषय राजस्थान मिनरल्स एण्ड माइनिंग 2.0,विजन एण्ड आपाच्र्युनिटी 2030 रहा। नेषनल सेमिनार में षामिल हुए छात्रों में धीरज कुमार, रोहित खरे, प्रियांषु पाठक, राॅबिन सिंह, अमन वाजपेयी, अभिषेक उर्मलिया रहे।इस महत्वपूर्ण सेमिनार के दौरान रजस्थान के टाॅप आफिसियल, उद्यमी जिसमें बी.डी.गुप्ता, चीफ सेक्रेटरी, सुदर्सन सेठी, एडिसनल चीफ सेक्रेटरी, गौरव गोयल,एमडी, आरएसआईडीआईसीएल, प्रो.बी.बी.धर, सुषील भंडारी, तूहीन मुखर्जी,स्कूट कैथनेस के साथ अन्य विषिष्टजन षामिल हुए। इसे एकेडमियाॅ-इंडस्ट्री का बेहद महत्वपूर्ण स्वरुप बताते हुए फैकल्टी, पी.सी.तिवारी ने बताया कि यह एक महत्वपूर्ण मंच रहा जहाॅ विद्यार्थियों ने अहम जानकारियाॅ प्राप्त कीं और माइंस,मिनरल्स के बारे में उनका नाॅलेज बढा। वि.वि. में इंजीनियरिंग डीन डाॅ.प्रधान ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमेषा नए ज्ञान के लिए उन्मुख रहिए और इनोवेटिव बनिए।

 

Hits: 2058
0

b2ap3_thumbnail_plant-2_20190813-052807_1.JPG

सतना 5 अगस्त, संजय गांधी पर्यावरण मिन के तहत मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देषानुसार पर्यावरण संतुलित बनाये रखने के उद्देष्य से रगंज स्थित एकेएस विष्वविद्यालय परिसर मे विधायक सिद्धार्थ कुषवाहा, जिला कांग्रेस कमेटी हर अध्यक्ष मकसूद अहमद, एकेएस विष्वविद्यालय के चेयरमैन इंजी. अनन्त कुमार सोनी, ए.पी.एस. विष्वविद्यालय के पूर्व कार्यपरिशद सदस्य रमे द्विवेदी की विषेश उपस्थिति फलदार, छायादार, औशधीय पेड़-पौधों का रोपण रविवार को किया गया।वृक्षारोपण कार्यक्रम के आयोजक जिला कांग्रेस कमेटी षहर के संगठन मंत्री अजय कुमार सोनी ने बताया कि एकेएस विष्वविद्यालय परिसर में जुलाई माह से अबतक 11 सौ वृक्षों का रोपण किया जा चुका है, अगस्त माह में भी 11 सौ वृक्षों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है, हमारे जीवन का आधार है वृक्ष प्राण वायु, छाया, जड़ीबूटी, खाद्य सामग्री तो देते ही है, साथ ही पर्यावरण संतुलन बनाये रखने, सूखे, अकाल, बाढ़ से भी बचाते हैं इसलिए प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम एक वृक्ष लगाना और उसे तैयार करना अपना कर्तव्य समझना चाहिए । इस अवसर पर राजीव बैरागी, रामकुमार विष्वकर्मा, साबिर खान, तिलकराज सोनी, के.पी. दाहिया, नरेश पटनहा लल्लू, हरदेव यादव, प्रभुदयाल षर्मा, नीतू मिश्रा, माया गौतम, गुंजन चैरसिया, सुनील बड़गैया, ताजुद्दीन सौदागर, पुल्लू मिश्रा, षिवा यादव, गौरव चैरसिया, बसीम अहमद, अजय सिंह संजू, दिनेष विष्वकर्मा, संजय गौतम, धर्मेन्द कुषवाहा, राकेष खटिक, षोभित सिंह, सुनील दुबे, महेन्द्र तिवारी, अष्वनी वाहू, अखिलेष वाहू, नीरज षुक्ला, षिवम पाण्डेय, नरेन्द्र कुषवाहा, मोहन सिंह जादौन, अषोक पटेल, प्रकाष त्रिपाठी, आषीश खरे, लक्ष्मण सेन, अंकित पाण्डेय, विकास विष्वकर्मा, सुषील श्रीवास्तव, वृजकिषोर गुप्ता सहित विष्वविद्यालय परिवार एवं पर्यावरण प्रेमी उपस्थित रहे ।

Hits: 1496
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20190731_114534.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190731_113721.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20190731_113649.jpg

ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे छात्र . छात्राओं ने सतना जिले के रावे समन्वयक सात्विक बिसरिया के मार्गदर्शन में विभिन्न ग्रामो में वृक्षा रोपण अभियान चलाया  वृक्षारोपण अभियान के तहत जिले के ग्राम देवरा जिगाहटएभर्री कुलगढ़ीए जाखि रामस्थए निमिए गोवरओ खुर्दए भदएखमा खुजा व इटमा में छात्रों ने स्कूल कैम्पस में छायादार और फलदार पौधों का रोपण किया। इस मौके पर रावे समन्वयक और शिक्षकों ने छात्रों को पौधरोपण का महत्व बताया है। इस मौके पर छात्रों ने पर्यावरण को बचाने का संकल्प भी लिया। कृति को बचाने के लिए सभी मनुष्य को लगना जरूरी है। प्रत्येक बच्चे को प्रकृति पर मंडरा रहे खतरे के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बच्चे प्रकृति के प्रति जागरूक होंगे तो वे अपने माता.पिता व अन्य संबंधी को भी पौधे लगाने के लिए राजी कर सकेंगे। प्रकृति व जल संरक्षण में बच्चों की भूमिका अहम है। प्रकृति को बचाने के लिए सभी मनुष्य की सहभागिता जरूरी है। प्रत्येक बच्चे को प्रकृति पर मंडरा रहे खतरे के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बच्चे प्रकृति के प्रति जागरूक होंगे तो वे अपने माता.पिता व अन्य संबंधी को भी पौधे लगाने के लिए राजी कर सकेंगे। प्रकृति व जल संरक्षण में बच्चों की भूमिका अहम है। ये बातें ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया ने कही। सोमवार को जिगनहट स्थित प्राथमिक स्कूल प्रांगण में आयोजित पौधरोपण सह जलसंरक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ आक्सीजन व पानी को आबाद रखने के लिए एक.एक व्यक्ति को पौधे लगाने व उसे बचाने के लिए संकल्प लेना होगा। सात्विक बिसरिया ने कहा कि पेड़.पौधे आधुनिक युग में धरती पर ब्रह्माए विष्णु व महेश के दूसरे रूप हैं। समुंद्र मंथन के दौरान प्राप्त विषों को ग्रहण कर शंकर भगवान ने ब्रह्मांड के जीव.जंतुओं की रक्षा राक्षसों से थी। मानव के विभिन्न गतिविधियों के द्वारा उत्सर्जित विष रूपी हानिकारक गैसों को पेड़.पौधे ग्रहण कर आधुनिक युग में संपूर्ण जीव जगत की रक्षा करते हैं। मानव सभ्यता को सुरक्षित रखना है तो पेड़.पौधों के महत्व को समझना होगा। धरती पर अधिक से अधिक पेड़ लगाना होगा। प्राचार्य श्याम सुन्दर ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन जल संरक्षण व पौधरोपण अभियान बड़े स्तर पर कर रही है। अभियान पांच चरणों में चलाया जाएगा। ग्रामीणों को भी जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाकर जागरूक करने का काम ऐ के एस विश्वविद्यालय व ग्राम सरपंच मिलकर करेगे। मौके पर रावे के छात्र निर्भय तरुण जनकलाल राजेश बसहँ लाल अजय राधेश्याम शुभम  अंकित नीरज अभिलाष परमेश्वर खिलेंद्र आशीष देवेंद्र सुमेश आशीष पटले प्रकाश अर्पित ने स्कूल परिसर में समन्वयक सात्विक बिसारिया व प्राचार्य व अन्य शिक्षक.शिक्षिकाओं के साथ  सागवान आम अशोक अमरूद गुलमोहर शीसम गमहार जामुन चिल्ला अमरूद इमली शीशम बीस प्रकार के फलदार व इमारती पौधों का रोपण किया। मौके पर पूनम तिवारीए सब्या सिंहए अमिता पांडेयए प्रिया रंजनी तिवारीए रीता सिन्हाए निभा कुमारीए बलंद अख्तर सुनीता पांडेय स्नेह सुरभिए सीमा मिश्रा संजय पाल निलेश चौबे बबलू शर्मा आदि शिक्षक.शिक्षिका शामिल थे।

 

 

Hits: 1503
0

b2ap3_thumbnail_Bhart-Soni-9Commerce.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कामर्स फैकल्टी भरत कुमार सोनी ने राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा में नेट,जीआरएफ योग्यता  हासिल किया है। उन्होंने अपनी उपलब्धि का श्रेय माता-पिता,गुरुजनों ,विभ्ज्ञागाध्यक्ष असलम सईद,धीरेन्द्र ओझा,सच्चिदानंद,विपुल षर्मा, विकास साहा,विपिन सोनी,हिमांषु अग्रवाल,रवि महतेले,साकेत जैन एवं कामस्र विभाग के सभी सदस्यों को दिया है। वि.वि. प्रबंधन ने उन्हे बधाइ्र दी है।

Hits: 1510
0

b2ap3_thumbnail_plantation2_20190802-045830_1.JPGb2ap3_thumbnail_plantation1_20190802-045832_1.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के नेनल कैडेट कार्पस के 15 विद्यार्थियों ने एकता और अनुसन के सूत्र वाक्य को अनुसरित करते हुए वि.वि. में पौधे रोपे उन्होंने नीम, तुलसी, मीठी नीम ,शीशम आदि के पौधे रोपते हुए संकल्प लिया कि वह पौधों की सुरक्षा भी करेगी ओर उन्हं पानी भी नियमित प्रदान करेंगी। स्टूडेन्टस में अन्सू यादव, ज्येति सिंह, एकता सिंह परिहार ,रिक्षिता श्रीवास्तव, षिवांगी गौतम, कृति सिंह ,बीएससी, आचल सोनी, अदिति सिंह, सोनिया साहू, रोषनी साहू, बी.काॅम आनर्स, भूमिजा सिंह, प्रांजली सिंह, बी.ए.आनर्स, अंजली, अनीषा बी.टेक.ने एकेएस वि.वि. के प्रांगण पौधे रोपे। 

Hits: 1479
0