• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_sun-2_20190726-053927_1.jpgb2ap3_thumbnail_sun1-1.png

2 लाख पर एनम पर बतौर बिजनेस एक्जीक्यूटिव करेगें कार्य||

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के 2019 बैच के फार्मेसी विद्यार्थी सनड्योटा फार्मास्युटिकल्स प्रायवेट लिमिटेड में बतौर बिजनेस एक्जीक्यूटिव कार्य करेगें। सभी बीफार्मेसी और डीफार्मेसी छात्र इसमें शामिल हो रहे है। इनकी चयन प्रक्रिया निरंतर जारी है प्रथम चरण पूर्ण हो चुका है चयनित विद्यार्थियों को 2 लाख पर एनम का पैकेज मिलेगा। एकऐस वि.वि. सतना के फार्मेसी प्राचार्य सुर्य प्रकाष गुप्ता और सभी फैकल्टी मेम्बर्स ने विद्यार्थियों को चयन हेतु शुभकामनाएं  दी है। विद्यार्थियों की वर्कप्लेस भोपाल होगी।

 

 

Hits: 1530
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20190717-WA0009.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20190720-WA0004.jpg

सतना। प्रकृति को बचाने के लिए सभी मनुष्य को वृक्ष लगाना जरूरी है। प्रत्येक बच्चे को प्रकृति पर मंडरा रहे खतरे के बारे में जानकारी होनी चाहिए। बच्चे प्रकृति के प्रति जागरूक होंगे तो वे अपने माता.पिता व अन्य संबंधी को भी पौधे लगाने के लिए राजी कर सकेंगे। प्रकृति व जल संरक्षण में बच्चों की भूमिका अहम है। प्रकृति व जल संरक्षण में बच्चों की भूमिका अहम है। ये बातें ऐ के एस विश्वविद्यालय के रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया ने कही। सोमवार को आमदरी स्थित प्राथमिक  स्कूल प्रांगण में आयोजित पौधरोपण सह जलसंरक्षण कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि स्वच्छ आक्सीजन व पानी को आबाद रखने के लिए एक.एक व्यक्ति को पौधे लगाने व उसे बचाने के लिए संकल्प लेना होगा।विद्यालय प्रबंधन जल संरक्षण व पौधरोपण अभियान बड़े स्तर पर कर रही है। अभियान पांच चरणों में चलाया जाएगा। ग्रामीणों  को भी जल संरक्षण एवं वृक्षारोपण के लिए अभियान चलाकर जागरूक करने का काम ऐ के एस विश्वविद्यालय व ग्राम सरपंच मिलकर करेगे। प्राचार्य ने कहा कि पेड़.पौधे आधुनिक युग में धरती पर ब्रह्माए विष्णु व महेश के दूसरे रूप हैं। समुंद्र मंथन के दौरान प्राप्त विषों को ग्रहण कर शंकर भगवान ने ब्रह्मांड के जीव.जंतुओं की रक्षा राक्षसों से थी। मानव के विभिन्न गतिविधियों के द्वारा उत्सर्जित विष रूपी हानिकारक गैसों को पेड़.पौधे ग्रहण कर आधुनिक युग में संपूर्ण जीव जगत की रक्षा करते हैं। मानव सभ्यता को सुरक्षित रखना है तो पेड़.पौधों के महत्व को समझना होगा। धरती पर अधिक से अधिक पेड़ लगाना होगा।मौके पर रावे के छात्र मुकेशए परमेश्वरए खिलेंद्रए आशीषएदेवेंद्रएसुमेशएआशीष पटलेए प्रकाशएअर्पित ने स्कूल परिसर में समन्वयक सात्विक  बिसारिया व प्राचार्य  व अन्य शिक्षक.शिक्षिकाओं के साथ ए सागवानए आमए अशोकए अमरूदए गुलमोहरए शीसमए गमहारए जामुनएचिल्लाएअमरूदएइमलीएशीशम बीस प्रकार के फलदार व इमारती पौधों का रोपण किया। मौके पर पूनम तिवारीए सब्या सिंहए अमिता पांडेयए प्रिया रंजनी तिवारीए रीता सिन्हाए निभा कुमारीए बलंद अख्तरए सुनीता पांडेयए स्नेह सुरभिए सीमा मिश्राए संजय पालए निलेश चौबेए बबलू शर्मा आदि शिक्षक.शिक्षिकाएं शामिल थे। 

Hits: 1562
0

b2ap3_thumbnail_maihar-cem-1.jpgb2ap3_thumbnail_maihar-cem_20190722-062735_1.jpgb2ap3_thumbnail_cement11111.jpgb2ap3_thumbnail_century_20190722-062803_1.jpgb2ap3_thumbnail_JPREWA-1.jpg

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट आफ सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी के अंतिम सेमेस्टर के छात्र विभिन्न सीमेन्ट प्लांट में 150 दिन की ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं। यह ट्रेनिंग बी.टेक आठवें सेमेस्टर के छात्रों के लिये विभाग के प्राफेसर के.एन. भट्टाचार्य और डायरेक्टर प्रो. जी.सी. मिश्रा के मार्गदर्षन में हो रही है। 150 दिनों की ट्रेनिंग के दौरान छात्रों को जेपी सीमेंन्ट,बिरला सीमेंन्ट,मैहर सीमेंन्ट,प्रिज्म सीमेंनअ में हाई कैपेसिटी और एडवांस टेक्नोलाॅजी प्लांट्स जो पूरी तरह आटोमेटिक सपोर्ट सिस्टम पर कार्य करता है इसकी जानकारी विद्यार्थियों को दी जा रही है। वि.वि. का सीमेन्ट टेक्नोलाॅजी विभाग भारतवर्ष का एक मात्र संस्थान है जहाँ प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर मूलभूत ध्यान दिया जाता है और छात्र अपना सम्पूर्ण सेमेस्टर सीमेन्ट प्लांट्स की विजिट करते हुए पूर्ण करता है। यह ट्रेनिंग बोर्ड आफ अप्रेंटिस ट्रेनिंग मुम्बई से पंजीकृत है और बी.टेक कार्यक्रम का अहम हिस्सा है। अभी तक 6.5 सीजीपीए से अधिक अंक रखने वाले और 70 प्रतिशत से ज्यादा उपस्थित वाले छात्रों को देश के नामी गिरामी सीमेन्ट प्लांट्स में 4 लाख पर एनम वाली जाॅब भी मिल चुकी है।

Hits: 2849
0

b2ap3_thumbnail_rawe-2-1.jpgb2ap3_thumbnail_rawe-2_20190724-051808_1.jpg

सोहावल के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सोहौला में एकेएस विश्वविद्यालय के ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव के समूह संख्या 16 के छात्रों ने रावे समन्वयक सात्विक बिसारिया के मार्गदर्शन में ष्पानी बचाओष् पर जागरूकता रैली निकाली। रैली में ग्राम सोहौला के प्राथमिक विद्यालय के बच्चों ने भी हिस्सा लिया। रैली के समापन के बाद विश्वविद्यालय के छात्रों द्वारा बच्चों को बिस्कुट और टाफी का वितरण किया गया। विश्वविद्यालय के छात्रों ने प्राथमिक विद्यालय में हाथ धुलाई एवं मध्यान्ह भोजन का कार्यक्रम भी संपन्न कराया। कार्यक्रम प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों एवं प्राचार्य श्रीमती मायुरिका श्रीवास्तव की देखरेख में हुआ। उक्त कार्यक्रम को कराने में विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डीन श्री एसण्एसण् तोमर सरए एचओडी श्री नीरज वर्मा सरए रावे इंचार्ज श्री सात्विक सहाय बिसरिया सर का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के छात्र पंकज कुमार मिश्राए इंद्रजीत कुमारए अभिषेक तिवारीए एजाज अहमदए दीपक मिश्राए अविनाश शर्माए मिलिंद खरातए मुकेश पाटनकरए नीलेशए हेमंत कंडलकरए दीपक नखातेए प्रदुम्न चंद्रवंशीए सुंदरम सूर्यवंशीए आकाश बिसेनए अमन उमरे उपस्थित रहे।

 

Hits: 2721
0

b2ap3_thumbnail_allahabad-bank.JPGb2ap3_thumbnail_allahabad-bank2_20190722-062240_1.JPG

सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के सभागार में इलाहाबाद बैंक द्वारा जीवन में सरल बैंकिंग का आनन्द उठायें विषय के साथ वि.वि. के विभिन्न संकाय के विद्यार्थियों को बैंकिंग के विभिन्न पहलुओं से अवगत कराया गया। इसी कड़ी में इलाहाबाद बैंक के एजीएम मंडलीय प्रमुख श्री बी.के. पाठक ने बैंकों की विविध योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समय के साथ जैसे जैसे विभिन्न आयुवर्ग की जरूरतें बढ़ती और घटती हैं। उसी के अनुसार इलाहाबाद बैंक ने विविध योजनाएं लांच कीं जैसे आल बैंक किशोर 16 वर्ष तक के लिये, आल बैंक जेनएक्स युवाओं के लिये, एसबी सैलरी इत्यादि विविध योजनाएं हैं। जिनकी प्रकृति के बारे में उन्होंने बताया। बैंकों मे खाता खोलने, आहरण इत्यादि पर भी जानकारी उन्होंने दी। डाॅ. योगेन्द्र सिंह, चीफ मैनेजर उमरी शाखा ने कहा कि जब आप बैंकों में जाते हैं वहां की कार्यप्रणाली देखते हैं और चीजों को समझते हैं तो आपके रुख और रुझान में परिवर्तन आता है। पी.सी. वर्मा, लीड डिस्ट्रिक्ट सतना ने बैंकों की विभिन्न कार्य योजनाओं के बारे में जानकारी दी। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कहा कि अब जिम्मेदारियां और बढ़ गई हैं, इसका कारण है कि नेट बैंकिंग के साथ साथ खतरे भी आये हैं, उन्हें पहचानना है और उनसे बचना है। वि.वि. की सराहना करते हुए इलाहाबाद बैंक के सभी अतिथियों ने वि.वि की निरंतर प्रगति की कामना की। कार्यक्रम का संचालन ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी ने किया। इस मौके पर एकाउंट आॅफीसर मि. आर.के.गुप्ता और वि.वि. स्टाफ उपस्थित रहा।

Hits: 1615
0