ऐ के एस विश्वविद्यालय और जिला स्वास्थ विभाग के सहयोग से ग्राम खामा. खुर्जा में मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऐ के एस विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर एवं चेयरमैन श्री अनन्त कुमर सोनी ने की। जिला स्वास्थ विभाग के Dr देवव्रत दीक्षितए Dr राहुल सिंहए Dr नेहा अग्रवाल व उनके चार सहायकों ने शिविर में अपनी सेवाएं दी।शिविर में करीब 250 मरीजों की जांच हुई। ऐ के एस विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति Dr हर्षवर्धनएअधिष्ठाता कृषि संकाय Dr साहिब सिंह तोमर ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव समन्वयक श्री सात्विक सहाय बिसारिया विशेष अतिथि के तौर पर शिविर में शामिल हुए।ऐ के एस विश्वविद्यालय के द्वारा प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य को प्राथमिक उपचार किट प्रदान की गई।रावे की छात्राओ द्वारा मुख्य अतिथि और वशिष्ठ अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी रखा गया। प्रो चांसलर एवं चेयरमैन श्री अनन्त कुमर सोनी ने ग्रामीणों को स्वस्थ रहने के लिए मुनगाए गिलोय जैसे पेड़ो का महत्वा बताया। प्रति कुलपति डाण् हर्षवर्धनएअधिष्ठाता कृषि संकाय डाण् साहिब सिंह तोमर ने स्वास्थ विभाग का आभार प्रकट किया। ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव समन्वयक श्री सात्विक सहाय बिसारिया ने जिन्होंने उपचार ही नहीं बल्कि लोगों को स्वस्थ रहने के लिए हरे पत्तेदार सब्जियां खाने व फास्ट फूड बंद करने के बारे में बताया। कार्यक्रम का संचालन ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव की छात्रा वैशाली शुक्ला ने किया।कार्यकर्म में प्राचार्य सौरभ सिंहए सरपंच रेखा चौधरीएप्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव की छात्राए पल्लवी तिवारीए रक्षा तिवारी शाम्भवी द्विवेदी हेमलता अंजली खरे प्रतिभा सोनी जानवी फ़ातिमा शिवानी हिमांशी सिंह नेहाए कोमल प्रिंसीएरानू मंजूए चित्रांशु तृप्ति रोशनी शर्मिष्टा उपास्थि थी।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के होनहार छात्र निशांत पाण्डेय ,बी.टेक.एग्रीकल्चर,अंतिम वर्ष का चयन इंडियन इंस्टीट्यूट आफ रिमोट सेंसिंग (इसरो) में इंटर्नशिप के लिए किया गया है। इसरो द्वारा संचालित भारतीय सुदूर संवेदन संस्थान,देहरादून में विद्यार्थी को चार माह की इंटर्नशिप ट्रेनिंग के लिए चुना गया है। विद्यार्थी के इसरो इंटर्नशिप के लिए चयन होने पर डीन डाॅ.आर.एस.पाठक, विभागाघ्यक्ष अजीत सराठे, फैकल्टी मेम्बर्स विजय सिंह, मनीष कुशवाहा, रुपक कुमार, राजेश कुमार मिश्रा और उपमा गौतम ने खुशी जाहिर करते हुए विद्यार्थी के उज्जवल भविष्य की कामना की है।
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभगार में अनुपमा एज्यूकेशन सोसायटी द्वारा विश्व स्तनपान सप्ताह के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. की ओर से वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने संबोधित करते हुए बेटी बचाओं, बेटी पढाओं पर व्याख्यान दिया। स्तनपान से बच्चे को होने वाले लाभ जैसे बच्चे में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होना, माता और बच्चे का संबंध घनिष्ठ होना बताया गया ओर भ्रातियों पर भी जानकारी प्रदान की गई और माॅ को होने वाले लाभ जैसे स्तपनान कराने से गर्भासय सिकुडने लगता है, प्रसव के बाद अधिक खून बहने का खतरा कम हो जाता है इसी के साथ स्तनपान के बारे मे महत्वपूर्ण तथ्य बताए गए। माॅ क्या खाऐं जैसे अंडे, मछली, मांस, अंकूरित अनाज, हरी सब्जियाॅ, दलिया और तरल पदार्थ इत्यादि और बच्चे को अनुपूरक आहार प्रदान करने को लेकर भी जानकारी प्रदान की गई। लिंग जाॅच कराना कानूनी अपराध है के साथ एडोलसेंस कानून, परिवार परामर्स केन्द्र की भूमिका इत्यादि की जानकारी भी दी गई। इस मौके पर डाॅ.शैला तिवारी, अनुपमा एज्यूकेशन सोसायटी की सचिव, डाॅ.अशोक द्विवेदी, बीएमओ सोहावल,मिसेस निशा खरे,मिसेस ममता सिंह,परामर्शदाता, अभिषेक सिंह, सुनीता पाण्डेय, सौरव सिंह, महिला बाल विकास अधिकारी, कार्यक्रम समन्वयक व प्रभारी रेनी निगम, अश्विनी बाउ, मधु गुप्ता, शिख त्रिपाठी, नीता सिंह, रानू सोनी संध्या पाण्डेय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में स्तनपान पर भाषण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया और अव्वल पुरस्कार पूर्णिमा सोनी को मिला जिन्होने बताया कि बच्चों के लिए माॅ का दूध अमृत के समान है ,द्वितीय पुरस्कार भव्या सिंह को मिला इन्होने कहा कि बच्चो का सही विकास स्तनपान से ही होता है और तृतीय पुरस्कार प्राप्त करने वाली अमृता जायसवाल ने कहा कि जन्म के तुरंत बाद बच्चे को माॅ को दूध पिलाना चाहिए जिससे बच्च्ेा में रोग प्रतिराधक क्षमता बढे। कार्यक्रम का समापन अतिथियों को मोमेंन्टो देकर किया गया। रेनी निगम, कार्यक्रम प्रभारी,एकेएस वि.वि. ने सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम को प्रेरणादायी और अहम बताया।
सतना। एकेएस वि.वि. में समस्त कार्य संबंधित विभागों में सुव्यवस्थित रुप से संपन्न होते हैं वि.वि. में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के मन में अनेक कुतूहल होते हैं इन विषयों में वि.वि. में उनका कक्षाक्रम, उनके प्राध्यापक, उनकी टाइम टेबल, उनकी लायब्रेरी, बस सुविधा, स्काॅलरशिप, कैम्पस प्लेसमेंट, होस्टेल, एज्यूकेशन लोन इत्यादि। वि.वि. के एक्सपर्ट्स की टीम ने एकेएस वि.वि. की प्रोफाइल, गवर्नमेंट की स्टूडेंट्स के लिये योजनाएं, कोर्स, सब्जेक्ट्स, एग्जाम पैटर्न, एकेडेमिक और कल्चरल की भी जानकारी दी गई। शिक्षाघ्यापकों को सब्जेट में कॅरियर अपाच्र्युनिटी के बारे में जरूरी जानकारी साझा की गई। वि.वि. की पारदर्शी परीक्षा प्रणाली जिसमें विद्यार्थियों को मूल्यांकित उत्तर पुस्तिका देखने की सुविधा है, समय पर परीक्षा, समय पर परिणामों की कडी में विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी वेबसाइटस पर ही मिलते है। इस मौके पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी के साथ वि.वि. के पदाधिकारी उपसिथत रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ प्राध्यापक शिखा त्रिपाठी ने किया।
सतना। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के केन्द्रीय सभागार में द हार्ट आफ इन्क्रिेडिबल इंडिया-सवालों की जुगलबंदी,और दिल का सफर नाम से एमपी टूरिज्म का मल्टीमीडिया क्विज आयोजित किया गया। पर्यटन पर केन्द्रित क्विज प्रतियोगिता में 6 टीमों का चयन फाइनल्स के लिए किया गया।म.प्र.शासन के पर्यटन विभाग द्वारा प्र्यटन को बढावा देने के उद्येश्य से किया गया यह आयोजन अभूतपूर्व साबित हुआ।प्रतियोगिता एकेएस वि.वि. के सभागार में हुई जहाॅ विद्यार्थियों ने वि.वि. मे लगी आर्ट गैलरी का भी मुजाहिरा किया और वि.वि. प्रांगण में फैली हरीतिमा के साथ विभिन्न व्लाकों में स्थित कक्षाओं और समुउन्नत लैब भी फुर्सत के पलों में देखा।प्रतियोगिता में जिले की 87 टीमों ने हिस्सा लिया। जिनमे फाइनल 6 के बीच खेला गया। विजय कान्वेंट स्कूल,शासकीय उच्च्तर माध्यमिक विद्यालय धवारी,शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सज्जनपूर विजेता रहे जबकि सेन्ट माइकल,बोनान्जा कान्वेंट और शासकीय स्कूल करही कला उपविजेता रहे।