एकेएस वि.वि. की समाजकार्य विभाग की छात्रा नाइस में चयनित
मात्त्व व शिशु स्वास्थ्य के लिए संचालित फाउंडेशन के लिए करेंगेी कार्य
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के समाजकार्य विभाग की छात्रा साधना सिंगरौल को नाइस फाउंडेशन ने चयनित किया है नाइस फाउंडेशन मात्त्व व शिशु स्वास्थ्य के लिए संचालित है और उल्लेखनीय कार्य कर रहा है साधना ने अच्छी कॅरियर उडान लेकर अपनी मंजिल की तरफ बडे कदम बढा दिए हैं। उन्हें अभी फाउंडेशन की ट्रेनिंग औैर आॅन जाॅब ट्रेनिंग की प्रक्रिया में शामिल होना है। इनका चयन बतौर फील्ड आॅफीसर किया गया है। आपको बता दें कि एकेएस वि.वि. में प्लेसमेंट एक निर्बाध प्रक्रिया की तरह चल रहा है 2022 सत्र में अब तक सैकडों छात्र-छात्राऐं मल्टीनेशन एण्ड नेशनल कंपनियों में चयनित हो चुके है। फील्ड आॅफीसर साधना सिंगरौल का चयन अच्छी सैलरी व अन्य सुविधाओं के साथ हुआ है। समाज कार्य में फील्ड आॅफीसर अच्छा कॅरियर विकल्प है अनुभव होने पर प्रमोशन के अनगिनत अवसर उनकी राह देख रहे हैं। विभागाघ्यक्ष समाजकार्य मंजू चैटर्जी ने बताया कि साधना का चयन लिखित परीक्षा में तकनीकी ज्ञान के आकलन ,इंटरव्यू में फील्ड में कैसो कार्य करेंगी उनके बवाबों से संतुष्ट होकर एचआर ने उनका चयन किया। वि.वि. प्रबंधन ने साधना को शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है। छात्रा ने अपने चयन का श्रेय अपने माॅ पिता के आशीर्वचनों और गुरुजनों के शुभशीषों को दिया है।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएसयू की दो विद्यार्थी आईसीआईसीआई बैंक के लिए चयनित
बतौर फोन बैंकिंग आॅफीसर करेंगी सतना रीजन में कार्य
प्रांजलि और अंजली के चयन से बेसिक साइंस विभाग में प्रसन्नता की लहर
सतना। आईसीआईसीआई बैंक देश का अशासकीय क्षेत्र में बडा बैंक है जिसकी हजारों शाखाऐं हैं। इसी कडी में बताना लाजिमी है कि अब तक एकेएस वि.वि. सतना से लगातार कई बैंकों में विद्यार्थियों का चयन होता रहा है यहाॅ उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना के फैकल्टी आॅफ बेसिक साइंस के बैचलर आॅफ साइंस में फिजिक्स विभाग की दो छात्राओं अंजली और प्रांजली सिंह का कैम्पस चयन आईसीआईसीआई बैंक के एचआर मैनेजर ने किया है। इनका चयन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया गया है दोनेा छात्राओं का चयन अच्छे पैकेज पर किया गया है। इन्हें टीए, डीए और अन्य सुविघाओं के साथ चयनित किया गया है फैकल्टी आॅफ बेसिक साइंस के डीन प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.दिनेश मिश्रा, डाॅ.नीलेश राॅय, डाॅ.सुधा अग्रवाल विभाग के सभी फैकल्टीज और वि.वि. प्रबंधन ने दोनो छात्राओं के चयन पर शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है। 2022 सत्र में अब तक कई कंपनियाॅ वि.वि. भी के कई संकायों के सैकडों छात्रों का चयन कर चुकी है।
एकेएसयू के तीन विद्यार्थी अल्ट्राटेक सीमेंन्ट मैहर के लिए चयनित
बतौर ट्रेनी केमिस्ट करेगें सीमेंन्ट के सही संयोजन पर कार्य
मुस्कान,उमंग और श्रुति के चयन से बेसिक साइंस विभाग में प्रसन्नता
सतना। कॅरियर में उन्नति मिले और वह बडे मुकाम तक पहुॅचे यह हर युवा की सोच होती है इसी कडी में अब तक वि.वि. लगातार विद्यार्थियों के चयन के लिए प्रयासरत रहता है उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. सतना के फैकल्टी आॅफ बेसिक साइंस के बैचलर आॅफ साइंस में फिजिक्स, कैमेस्ट्री और मैथ्स में अंतिम वर्ष में अध्ययनरत तीन होनहर छात्रों का कैम्पस चयन किया गया है अल्ट्राटेक सीमेंन्ट कंपनी मैहर के एचआर मैनेजर ने इनका चयन रिटेन टेस्ट और इंटरव्यू के आधार पर किया तीनों विद्यार्थियों का चयन तीन लाख पचास हजार पर एनम एवं अन्य सुविघाओं के साथ किया गया है अल्ट्राटेक में ट्रेनी केमिस्ट पद पर चयन के साथ उमंग पाण्डेय,, मुस्कान चैरसिया, और श्रुति शर्मा को कार्य करने का अच्छा मौका मिला है। फैकल्टी आॅफ बेसिक साइंस के डीन प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.दिनेश मिश्रा, डाॅ.नीलेश राॅय, डाॅ.सुधा अग्रवाल विभाग के सभी फैकल्टीज और वि.वि. प्रबंधन ने तीनों विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है। 2022 सत्र में अब तक कई कंपनियाॅ वि.वि. के कई संकायों के सैकडों छात्रों का चयन कर चुकी है।
एकेएसयू डिप्लोमा माइनिंग के पाॅच छात्र बुद्वा सिरैमिक में चयनित
सर्वेयर के पद पर हुए चयनित-उदयपुर की कंपनी में अच्छा अवसर
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के फैकल्टी आॅफ माइनिंग इंजीनियरिंग, डिप्लोमा माइनिंग एण्ड माइंन सर्वेइंग के पाॅच छात्र दिलीप सिंह, अर्चित दुबे, नीतेश सिंह, आशीष कुमार और अमन सिंह माइंिनग एण्ड माइन सर्वेइंग के छात्र हैं कैम्पस प्लेसमेंट की बात करें तो अब तक वि.वि. के विभिन्न संकायों से सैकडों छात्र कैम्पस के माध्यम से चयनित हो चुके है। बुद्वा सिरैमिक में सर्वेयर के पद पर अच्छे पैकेज पर चयन का मौका इन्हें मिला है। इन्हें अच्छे पैकेज पर फूडिंग, लाॅजिंग और अन्य सुविधाओं के साथ म.प्र. लोकशन के लिए चयनित किया गया है। बुद्वा सिरैमिक, उदयपुर में इनके कॅरियर की शुरुआत हुई है इसे अच्छी शुरुआत माना जा सकता है। एक वर्ष बाद कार्य अनुभव होने पर छात्रों को प्रमोशन का मौका मिलेगा। असिस्टेंट टेªनिंग एण्ड प्लेसमेंट आॅफीसर मनोज सिंह परिहार ने कहा कि पाॅचों छात्रों का चयन लिखित परीक्षा जिसमें छात्राओं के माइंस एण्ड सर्वेठंग विषय पर तकनीकी ज्ञान का आकलन किया गया ,इंटरव्यू में फेस टू फेस चर्चा हुई और गृुप डिस्कशन के बाद पाॅचों विद्यार्थियों का चयन सुनिश्चित हुआ। वि.वि. प्रबंधन ने पाॅचों छात्रों को शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है। दिलीप सिंह, अर्चित दुबे, नीतेश सिंह, आशीष कुमार और अमन सिंह ने अपने चयन के लिए अपने माॅ पिता के आशीर्वचनों और माइनिंग संकाय के गुरुजनों के शुभशीषों और मार्गदर्शन को अपने चयन का श्रेय दिया है।
मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष के मार्गदर्शन में अमृृत बैनर्जी को एवार्ड हुई पीएचडी
कोलकाता-पश्चिम बंगाल ,सिंगलरुफ सुपरमार्केट रिटेलिंग के लिए ग्राहक संतुष्टि
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के फैकल्टी आॅफ मैनेजमेंट के विभागाध्यक्ष डाॅ. कौशिक मुखर्जी के मार्गदर्शन में शोधार्थी अमृत बनर्जी को पीएचडी की उपाधि से नवाजा गया है। डाॅ.मुखर्जी के कुशल और अनुभवी मार्गदर्शन में अमृत केा कोलकाता-पश्चिम बंगाल में सिंगलरुफ सुपरमार्केट रिटेलिंग के लिए ग्राहक संतुष्टि का वर्णनात्मक अध्ययन करना था जिसे उन्होंने पूरी तन्मयता से पूर्ण किया उन्होंने भारत में खुदरा उद्योग के व्यवसाय करने के तरीके को विविध मानकों पर परीक्षित किया। एक क्लिक पर उपलब्ध ई कामर्स के बढते दायरे के साथ आ रही चुनौतियों का सामना कैसे करना है और अपना वजूद भी बचाए रखना काफी मशक्कत का कार्य माना जा रहा है अमृत ने बताया कि यह कार्य चुनौतापूर्ण और मुश्किल भरा जरुर है पर सिंगलरुफ सुपरमार्केट रिटेलिंग के लिए ग्राहक संतुष्टि को ध्यान में रखते हुए कार्य करने से यह संभव हो पा रहा है। वि.वि. प्रबंधन ने अमृत को शुभकामनाऐं देतेे हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की र्है।