• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_lori-ber_20191113-062051_1.jpgb2ap3_thumbnail_lori-beer_20191113-062052_1.jpgb2ap3_thumbnail_iit-b_20191113-062140_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के computer science विभाग में एक दिवसीय कार्यक्रम रखा गया उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. #IIT_Mumbai का Remote Center है जहाॅ से Video conferencing के द्वारा E Block के smart class room में remote center कार्यक्रम रखा गया। वीडियो conferencing के दौरान लाॅरी बीर ने अपने Quiz जिसमें वैश्विक परिदृष्य में Technology के फायदे ओर Technology के दूरगामी परिणामों पर चर्चा की। इस दौरान एकेएस वि.वि. के Smart classes सभागार में 30 से ज्यादा विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के Convener अखिलेश बाउ और  Support हेमं Technical का रहा।

Hits: 1526
0

b2ap3_thumbnail_lecture1.JPGb2ap3_thumbnail_11_20191113-044219_1.jpg

वि.वि. में नियमित रुप से विद्यजनों के व्याख्यान होते हैं इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Bio tech विभाग में popular guest lecture series-2019 के तहत प्रो.आर.सी.दुबे ,गुरुकुल काॅगडी वि.वि., हरिद्वार ने व्याख्यान दिया उन्होने कहा कि Biotechnology हमें प्रकृति से संबंध रखना सिखाती है । प्रो. दुबे का परिचय देते हुए डीन प्रो. जी.पी.रिछारिया ने बताया कि उनका 33 वर्ष की Teaching experience और 13 से ज्यादा प्रकाशित किताबें उनकी बृहद योग्यता की परिचायक हैं। जैव प्रौद्योगिकी के विविध पहलुओं पर डाॅ. दुबे ने बताया कि सूक्ष्म जीव विज्ञान एक बृहद विज्ञान है जिसपर काफी research हो रही है। उन्होंने वेदों में वर्णित सूक्ष्मजीव विज्ञान और biotechnology पर चर्चा की। पर्यावरण नियंत्रण एवं प्रौद्योगिकी दोनो को दिशा देने वाली जैवप्रौद्यागिकी है और भारत में इस पर काफी कार्य हो रहे हैं। उन्होंने गंगा के तट पर पाए जाने वाले Bacteriophage और उनके अनेक रोगों को अपने रासायनिक क्रिया से नष्ट करने के शोध के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। गंगा पर चल रहे शेाध कार्यो के साथ वैदिक काल के सूक्ष्मजीवों के प्रसंग की भी जानकारी साझा की। Biotechnology में बढ रहे रोजगार के अवसरों पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया। विभागाध्यक्ष,बायोटेक डाॅ. कमलेश चैरे ने उनका आभार व्यक्त किया। 

Hits: 1501
0

b2ap3_thumbnail_mines4_20191111-070438_1.JPGb2ap3_thumbnail_mines3_20191111-070443_1.JPGb2ap3_thumbnail_mine2_20191111-070528_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में जल है तो कल है की थीम के साथ भारतीय खान व्यूरों का कार्यक्रम आयोजित किया गया। खनन पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के तहत रखे गए कार्यक्रम में organizing Comity के member के साथ विभिन्न संस्थाओं और Mines के क्षेत्र में कार्यरत विशिष्टजन भी उपस्थित रहे। सभी ने अपने अनुभवी विचारों से कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए मशविरा दिया। 29वें "Mines Environment and Minerals Conservation Week" 2019.2020 के  आयोजन में कार्यक्रम की अध्यक्षता एकेएस वि.वि. के Mining विभाग के मि. पालित ने की। इस मौके पर सम्पूर्ण खाका खींचते हुए खनन पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह के कार्यक्रमों का सिलसिलेवार एजेण्डा विवरण दिया गया जिसे मि.आर.पुरोहित, Indian व्यूरो of Mines ने प्रस्तुत किया और सभी से संवाद करते हुए उन्होंने organizing comity, Co ordinance, Calendar, souvenir, budget, poster, slogans, inspection team पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर ओर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रो.जी.सी.मिश्रा,प्रो.जी.के.प्रधान,अनिल मित्तल,प्रो दास गुप्ता,प्रो.प्रसाद,प्रो.बी.के.मिश्रा के साथ अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में वि.वि. के प्रोचासलर अनंत कुमार सोनी ने मि.पुरोहित को स्मुति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के आयोजक केजेएस सीमेंन्ट रहे। 

Hits: 1575
0

b2ap3_thumbnail_1-1_20191111-063653_1.jpgb2ap3_thumbnail_2-1_20191111-063724_1.jpgb2ap3_thumbnail_3-1_20191111-063748_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के #Fashion designing विभाग में तीन दिवसीय Hand Made Slik Thread Jewelry के प्रशिक्षण के दूसरे दिन Ear Ring में slik Tread का प्रयोग कैसे करें व कम लागत में बेहतर ज्वैलरी केसे बनाऐं इस पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ। Fashion डिजायनिंग विभाग के प्रथम दिन के कार्यक्रम में 100 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को बेंगल्स में Slik Tread का प्रयोग बताया गया।महिलाओं के गहनों में प्लास्टिक Best झुमका बनाना सिखाया गया जिसमें बकरम, आई पिन, slik Thread, Stone Chain, purl chain, earring stud Base जैसी चीजों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए उनकों कम लागत में तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की trainer प्रियंका बागरी ने बताया कि रचनात्मकता कुछ अलग करने की प्रेरणा देती है जब उन्होंने इनका कार्य प्रारंभ किया था तो यह एक शैाक था जो अब जुनून बन गया है। Fashion कभी पुराना या नया नहीं होता है इसका pattern बदल जाता है और जो ट्रेड को समझ जाता है वह हुनरमंद कहलाता है। jewelry designing भी एक रचनात्मक कार्य है ट्रेनिंग के अंतिम दिन प्रियंका necklace, greeting cards, Best through Best, paper Ring और Work from home पर उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन देंगी। तीन दिनो तक चलने वाले Training में दिल्ली से अपना प्रिया Collection चलाने वाली प्रियंका बागरी ने बताया कि Hand made Slik Thread जूलरी ट्रेनिंग कार्यक्रम में स्टेप बाय स्टेप प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है प्रशिक्षिका ने बताया कि घर पर रहकर कार्य करने और रोजगार का माध्यम बनाने के लिए महिलाओं के यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ रचनात्मक दृष्टिकोण रखने वाली महिलाओं ओर Girls के लिए भी यह महत्वपूर्ण training है। कार्यक्रम में चुमन यादव और रेनू शुक्ला ने प्रियंका बागरी के साथ विद्यार्थियों को चीजों को बारीकी से समझने में मदद की।  

Hits: 1482
0

b2ap3_thumbnail_BENGLES3.JPGb2ap3_thumbnail_BENGLES.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के #Department Of Art में मिर्जा समीउल्ला बेग के निदेशन में Hand made Slik Thread jewellery का प्रशिक्षण संपन्न हुआ। Department Of Art के प्रथम दिन के प्रशिक्षण में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की। उन्हांने कहा कि हुनर कभी जाया नहीं होता है यह हमेशा हमे आगे बढाता है हुनरमंद बनिए और तरक्की करिए। कार्यक्रम की ट्रेनर     प्रियंका बागरी रहीं जिन्होने इसके Basics और अन्य चरण बताए। लगातार तीन दिनो तक चलने वाले कार्यक्रम में Step by step प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा। घर पर रहकर कार्य करने के लिए और रोजगार करने के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रशिक्षण है। कार्यक्रम में चुमन यादव और रेनू शुक्ला ने विद्यार्थियों को चीजों को बारीकी से समझने में मदद की।  

Hits: 1520
0