एकेएस वि.वि. सतना के Department of mining में राष्ट्रीय खनन दिवस धूमधाम से मनाया गया। केन्द्रीय सभागार में आयोजित बृहद कार्यक्रम #National Mining Day function के दौरान विशिष्ट अतिथि विनोदानंद कलून्डिया, डीजीएमएस, Director of mines safety, जबलपुर ने कहा कि mining का विशाल क्षेत्र है और इसका बृहद इतिहास भी है जिसे विद्यार्थियों को जानना चाहिए। संदीप कुमार सिंह, indian beuro of mining ने वि.वि. के बुहद campus और सुविधाओं की तारीफ की। कार्यक्रमों के दौरान वि.वि. के mining संकाय के faculty ने विविध कार्यक्रमों के माध्यम से विद्यार्थियों को mining दिवस की उपादेयता से परिचित कराया। कार्यक्रम में प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, डाॅ.जी.के. प्रधान,,के साथ समस्त faculty members की उपस्थिति रही। कार्यक्रम में 16 टीमों के बीच quiz प्रतियोगिता आयोजित की गई । तकरीबन 15 पोस्टर presentation किए गए। विद्यार्थियों ने भाषण प्रतियोगिता में बढचढ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम के अंत में सभी विधाओं के प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथो सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. सतना के @Sports विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. की girls Team अटल बिहारी वाजपेयी university,बिलासपुर में कौशल दिखाएगी। All India inter University Games 2019-20 में अपने खेल का पराक्रम दिखाने के लिए कोच प्रतिभा खरे के मार्गदर्शन में मोहिनी दास,दिया मरावी,तुल्लिका पनिगरी और साक्षी विमटे के साथ टीम अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी है। East Zone all Indian inter university Games badminton 2019-20 का खेल all india university Association के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। Badminton खिलाडियों में प्रतिभा है और उन्हे विजयी होकर लौटने का विश्वास भी है। उन्हे मार्गदर्शन सुनील पाण्डेय, विजय कुमार यादव, प्रतिमा खरे और बाबूलाल का मिला जिन्होने तैयारियों को पुख्ता किया। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ.जी.के. प्रधान,,के साथ समस्त Dean, Director और Faculty Member ने खिलाडियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हे विजयी होने का शुभाशीष देते हुए शुभकामनाऐं दी हैं।
एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग में 01 नवंबर को म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों के स्वागत से किया गया। तत्पश्चात मध्यप्रदेश गान का समवेत गायन किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी को प्रदेश के विकास और समृद्वि के लिए दृढ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान निबंध लेखन, खेलकूद और food stole सजाए गए। लजीज व्यंजनों की पूरी श्रंखला विद्यार्थियों ने सजाई जिसकी अतिथियों ने तारीफ की। विविध कार्यक्रमों के दौरान एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस. त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.आर.एस.निगम, डाॅ.जी.पी.रिछारिया शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा, बी.डी.पटेल अनुरुद्व कुमार, डाॅ. कल्पना मिश्रा, रानू सोनी, नीरु सिंह, डाॅ. भगवानदीन, डाॅ.सुनील, नीता सिंह, विजय पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार और शिखा त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष ने किया।
एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग में 31 अक्टूबर कों सरदार बल्लभभाई पटेल की एक सौ चैवालीसवीं जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में मनाया गया। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा ने सरदार बल्लभभाई पटेल के कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं और उनके दैदीप्यमान जीवन के अनछूए पहलूओं पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम प्रभारी फैकल्टी नीता सिंह और विजय पाण्डेय के सक्रिय मार्गदर्शन में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का समाॅ बॅधा सभी प्रस्तुतियाॅ राष्ट्रीय एकता और अखण्डता पर केन्द्रित रहीं। फैकल्टी बी.डी.पटेल और अनुरुद्व कुमार ने प्रश्नमंच का बेहतरीन आयोजन किया जिसमें सरदार पटेल के जीवन को लक्ष्य करके सवाल किए गए ओर प्रतिभागियों ने जवाब दिए। फैकल्टी नरेन्द्र कुमार और शिखा त्रिपाठी ने निबंध और वाद-विवाद का जिम्मा संभाला पूर्णिमा सिंह के नेतृत्व में खेलकूद की विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में डाॅ. कल्पना मिश्रा, रानू सोनी और नीरु सिंह ने रचनात्मक सहयोग दिया। विविध कार्यक्रमों के दौरान एकेएस वि.वि. के डायरेक्टर अमित कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर. एस. त्रिपाठी, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,डाॅ.आर.एस.निगम ने भारत की राष्ट्रीय एकता, अखण्डता और समृद्वि पर संदेश देते हुए कहा कि भारत एक तपोभूमि है ओर इसके महान सपूतों ने इसे अपने प्राण न्योछावर करके निर्मित किया है हमें इसके लिए प्राणप्रण से प्रतिबद्व होकर कार्य करना और अपने अधिकारों और कर्तव्यों को संविधान सम्मत आचरण में लाना है। सभी प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कारों और प्रशस्ति पत्र से नवाजा जाएगा।
एकेएस वि.वि. सतना के रंग शिल्पियों ने चितकारा University,पंजाब में आयोजित राष्ट्रीय नाटक प्रतियोगिता में भाग लेकर रंगरेज का प्रदर्शन किया। रंगरेज नाटक का मंचन इस मौके पर किया गया जिसमें प्रमुख कलाकार प्राप्ति,शुभम,हिमांशी, शीलधर द्विवेदी,अभिशेक ,आनंद प्यासी,रिषभ,शालू,हर्ष ने अपने अभिनय से सभी उपस्थित-जनों को प्रभावित किया। नाटक का निदेशन रंगकर्मी सविता दाहिया ने किया। समूचे देश से तकरीबन 150 रंगकर्मियों ने प्रस्तुति का लुत्फ उठाया। इस नाटक में सुत पुत्र कर्ण के किरदार का जोर दिखाया गया। रंगकर्मी सविता दाहिया को बधाई पत्र प्रदान किया गया। डज्ञॅ.उीपक मिश्रा ओर उमेश बर्मन को प्रशंसा पत्र मिला।