एकेएस वि. वि. सतना के सभागार में संविधान दिवस के अवसर पर एक बृहद संगोष्ठी का आयोजन किया गया। उल्लेखनीय है कि म.प्र. के माननीय राज्यपाल श्री लालजी टंडन के निर्देशानुसार 26 नवंबर को संविधान अंगीकरण दिवस की 70 वीं वर्षगाॅठ समारोहपूर्वक मनाए जाने का आदेश प्राप्त हुआ था। इसी कडी में वि.वि. में संविधान दिवस की 70 वीं वर्षगाॅठ समारोहपूर्वक मनाई गई। इस मौके पर अतिथियों ने बताया कि संविधान सभा के अध्यक्ष डाॅ.राजेन्द्र प्रसाद थे। भारत गणराज्य का संविधान 26 नवंबर 1949 को बनकर तैयार हुआ। संविधान सभा के प्रारुप समिति के अध्यक्ष डाॅ.भीमराव अंबेडकर के 125वें जयंती वर्ष के रुप में 26 नवंबर 2015 को पहली बार संविधान दिवस मनाया गया। संविधान सभा ने भारत का संविधान 2 वर्ष, 11 माह और 18 दिनों में तैयार किया और राष्ट्र को समर्पित किया। गणतंत्र भारत में 26 जनवरी 1950 से संविधान अमल में लाया गया इसकी प्रस्तावना में कहा गया है कि हम भारत के लोग भारत को एक संपूर्ण प्रभूत्व संपन्न,समाजवादी, पंथनिरपेक्ष,लोकतंत्रात्मक गणराज्य बनाने के लिए तथा उसके समस्त नागरिकों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक, न्याय, विचार, अभिव्यक्ति, विश्वास, धर्म और उपासना की स्वतंत्रता, प्रतिष्ठा और अवसर की समता प्राप्त करने के लिए तथा उन सबमें व्यक्ति की गरिमा और राष्ट्र की एकता और अखन्डता सुनिश्चित करने, बंधुत्व बढाने के लिए दृढ संकल्पित होकर अपनी संविधान सभा में 26 नवंबर 1949 ,मिति मार्गशीर्ष,शुक्ल सप्तमी,संवत दो हजार छः विक्रमी को इस संविधान को अंगीकृत,अधिनियमित और आत्मार्पित करते हैं। भारत सरकार द्वारा पहली बार 2015 से इसे मनाना प्रारंभ किया। डाॅ. अंबेडकर के इस महान योगदान को याद करते हुए 26 नवंबर को संविधान दिवस मनाया गया और फैकल्टी आमिर हसीब सिद्वीकी,प्रो.राजीव बैरागी,आर.सी.त्रिपाठी ने अपने विचार व्यक्त किए। अंत में ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने संविधान के प्रति निष्ठा की सामूहिक शपथ दिलाई। भारतीय संविधान सभा में महिलाओं की संख्या 15 थी। इसमें वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.जी.पी.रिछारिया के साथ वि.वि. के समस्त संकाय के डीन, डायरेक्टर्स, फैकल्टीज और छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.दीपक मिश्रा ने किया।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि. वि. सतना के सभागार में 25 नाॅवेम्बर को पहल Club के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें Gynecologist डाॅ.हरिकिरण बाबा ने लडकियों की किशेारावस्था की समस्याओं पर विस्तृत और विधिवत चर्चा करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। लडकियों की सामान्य समस्याओं Anemia ,मासिक धर्म में अनियमितता,Fast Food के दुष्परिणामों के साथ अन्य जानकारियाॅ शेयर कीं। डाॅ.दीपमाला बठीजा ने स्वास्थ्य संबंधी जानकारियों के साथ मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरुरी योग की भी जानकारी दी जिसमें Heartfulness कार्यक्रम का Demonetisation करवाया और लोगों की अनुभूति जानी। कार्यक्रम का संचालन डाॅ.अश्विनी ने किया। अतिथियों का आभार प्रदर्शन वि.वि. की Biotech Faculty रेनी निगम ने करते हुए कहा कि आप सभी ने हमारे विद्यार्थियों को जानकारियाॅ दीं वह अमूल्य है इस मौके पर मधु गुप्ता, प्रज्ञा श्रीवास्तव, सुमन पटेल, शीनू शुक्ला, संध्या पाण्डेय के साथ पहल क्लब के सभी सदस्यगण और विशिष्टजनों के साथ वि.वि. के विभिन्न संकाय की छात्राऐं उपस्थित रहीं।
एकेएस वि. वि. सतना के Cs विभाग में तीन दिवसीय python Workshop के दौरान IIT मुम्बई के विशेषज्ञ का विशेष Online तीन दिवसीय व्याख्यान का समापन हुआ। Workshop का विषय Introduction To Basic Programming Using Advance Python scientific Computing Python रहा जिसमें Trainer अंकितराज, IIT ने विद्यार्थियों को Python के विविध विषयों पर जानकारी दी। समूचा कार्यक्रम IIT, मुम्बई के तत्वावधान में आयोजित किया गया। Basic Of Data analysis,Final Creating इत्यादि विषयों पर जानकारी प्रदान की गई। practice Session और Quiz के साथ अन्य प्रतिस्पधाऐं भी Students के लिए आयोजित की गई। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, Engineering Dean डाॅ.जी.के. प्रधान, डाॅ.अखिलेश ए.बाउ ने विद्यार्थियों केा certificate प्रदान किए। Students Co ordinator करन अग्रवाल ने अपना अनुभव शेयर किया।
एकेएस वि. वि. सतना के पर्यावरण विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी ने बूॅदी राजस्थान मं आयोजित कार्यक्रम में वि.वि. का प्रतिनिधित्व किया। Floral Biodiversity and Ethnomedical Studeis Of parasmaniya (पठार) पर उन्होने रोचक, सारगर्भित और जानकारीपूर्ण आख्यान दिया जिसको सुनकर उपस्थितजनों ने इसके बारे में अधिकाधिक जानने की उत्कंठा प्रकट की जिसे डाॅ.तिवारी ने उत्तर के माध्यम से व्यक्त किया। दो दिवसीय इन्वायटेड Talk का विषय Recent trained इन environmental sustainable and Green practice रहा इन्वायटेड Talk के दौरान एकेएस वि.वि. के Academicके विशेष क्षेत्रों पर भी डाॅ.तिवारी ने प्रकाश डाला जिसमें वि.वि. की विशिष्टता पर जानकारी प्रदान की। कार्यक्रम पंद्रह और सोलह नाॅवेम्बर को Department of botany, Government पी.जी.काॅलेज, बूदी,राजस्थान में आयोजित हुआ जिसमें society Of Life Science, सतना का Association सराहनीय रहा।
खूब हुआ गानों का मैशअप मस्तीे, मजाक, दोस्तो का साथ रहा तभी बजा याद आ रहा है नगमा ,खूबसूरत freshers Party परिचय Party में सब खूब मिले ,मौका भी था और दस्तूर भी, एकेएस वि.वि. के Department of chemistry संकाय में धमाकेदार freshers party । fresher party में विविध कलाओं का प्रदर्शन किया गय अलग और जुदा रंग नजर आए। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन Seniors ने Juniors के लिए किया। जिसमे वि.वि. के चेयरमैन अनंत सोनी ने विद्यार्थियों के बीच पहॅुचकर उनका मार्गदर्शन किया उन्हे भविष्य की राह दिखाई, उनका उत्साहवध किया। उनकी उपस्थिति से वि.वि. के एमएससी Chemistry के विद्यार्थी अतिप्रसन्न रहे। अतिथियों को रोली चंदन का टीका लगाकर स्वागत गीत गाया गया। अतिथियों का स्वागत गीत संगीत से किया गया और पुष्पहार देकर उनर्का अिभनंदन करते हुए उन्हे तहेदिल से शुक्रिया कहा गया। दिलकश अैोर बेहद संजीदा रंगों से सजी Fresher Party जुदा अंदाज में पेश की गई जिसमें नैनों में बदरा छाए की खुशनुमा प्रस्तुति से सभागार झूम-झूम गया Games के धमाल के साथ कुर्सी दौड और अन्य games आकर्षण का केन्द्र रहे। कार्यक्रम का आगाज हुआ सरस्वती बंदना से और यह कारवाॅ शालीन धूमधडाके के साथ अंजाम तक पहूॅचा। कार्यक्रम में मिमिक्री, पोयट्री के साथ जलवेदार पंजाबी, राजस्थानी, मिक्स सांग्स, माइम, इंग्लिश सांग्स ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वि.वि. के Department of Chemistry संकाय की धमाकेदार Fresher Party में Mr. fresher रामकृष्ण और Miss fresher दीपांजलि का चयन हुआ और Mr. इवनिंग मकशूद और Miss इवनिंग अमीशा के लिए उपस्थित विद्यार्थियों ने जोरदार तालियों से उनको विशेष होने का एहसास करवाया। कार्यक्रम के अंत में सभी Senior और Junior का परिचय हुआ और Junior ने अपने Senior का तहेदिल से बेहतरीन fresher party परिचय party और स्वागत पार्टी के अरेजमेंट के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के प्राध्यापकों के साथ अन्य विशिष्टजन वि.वि. के प्रोचांसलर ओर चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ.आरएन.त्रिपाठी,डाॅ.दिनेश मिश्रा,डा..समित कुमार,कान्हा सिंह तिवारी,नाहिद उस्मानी,सुषमा सिंह,दिनेश बाल्मीकि,सुंदरम और सिद्वार्थ के साथ एमएससी तृतीय सेमेस्टर के Senior और प्रथम वर्ष के Juniors और अन्य Senior उपस्थित रहे।