रचनात्मकता देती है प्रेरणा कुछ अलग करने की-प्रियंका, "Hand Made Slik Jewelry expert"
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1302
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के #Fashion designing विभाग में तीन दिवसीय Hand Made Slik Thread Jewelry के प्रशिक्षण के दूसरे दिन Ear Ring में slik Tread का प्रयोग कैसे करें व कम लागत में बेहतर ज्वैलरी केसे बनाऐं इस पर प्रशिक्षण संपन्न हुआ। Fashion डिजायनिंग विभाग के प्रथम दिन के कार्यक्रम में 100 से ज्यादा प्रशिक्षणार्थियों को बेंगल्स में Slik Tread का प्रयोग बताया गया।महिलाओं के गहनों में प्लास्टिक Best झुमका बनाना सिखाया गया जिसमें बकरम, आई पिन, slik Thread, Stone Chain, purl chain, earring stud Base जैसी चीजों का बेहतर इस्तेमाल करते हुए उनकों कम लागत में तैयार करने का प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम की trainer प्रियंका बागरी ने बताया कि रचनात्मकता कुछ अलग करने की प्रेरणा देती है जब उन्होंने इनका कार्य प्रारंभ किया था तो यह एक शैाक था जो अब जुनून बन गया है। Fashion कभी पुराना या नया नहीं होता है इसका pattern बदल जाता है और जो ट्रेड को समझ जाता है वह हुनरमंद कहलाता है। jewelry designing भी एक रचनात्मक कार्य है ट्रेनिंग के अंतिम दिन प्रियंका necklace, greeting cards, Best through Best, paper Ring और Work from home पर उपस्थित प्रतिभागियों को विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन देंगी। तीन दिनो तक चलने वाले Training में दिल्ली से अपना प्रिया Collection चलाने वाली प्रियंका बागरी ने बताया कि Hand made Slik Thread जूलरी ट्रेनिंग कार्यक्रम में स्टेप बाय स्टेप प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है प्रशिक्षिका ने बताया कि घर पर रहकर कार्य करने और रोजगार का माध्यम बनाने के लिए महिलाओं के यह प्रशिक्षण काफी महत्वपूर्ण है। इसके साथ रचनात्मक दृष्टिकोण रखने वाली महिलाओं ओर Girls के लिए भी यह महत्वपूर्ण training है। कार्यक्रम में चुमन यादव और रेनू शुक्ला ने प्रियंका बागरी के साथ विद्यार्थियों को चीजों को बारीकी से समझने में मदद की।