• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20191106-WA0002.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20191106-WA0004.jpg

रामपुर विकासखंड अन्तर्गत ग्राम पंचायत गाड़ा तथा सिंधौली में एकेएस विश्वविद्यालय के बीएससी कृषि 7वे सेमेस्टर के विद्यार्थियो द्वारा ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव 2019 के अंतर्गत, ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव कार्यक्रम के छात्रों ने रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया की अगुवाई में 6 नवंबर को किसान संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमे एकेएस विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के अधिष्ठाता डॉ  साहिब सिंह तोमर, डॉ भूमानन्द स्वामी, डॉ कुबेर राम मौर्य, श्री अब्दुल वारसी, श्री धेरेन्द्र चतुर्वेदी और कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक डॉ वेद प्रकाश और स्थानीय कृषक उपस्थित रहे। किसान संगोष्ठी में कृषि विशेषज्ञों ने जैविक कृषि के महत्व को बताया साथ ही साथ कृषको को इस बात की भी जानकारी दी गयी कि कैसे कृषक अपने खेतों में जैविक खेती करते हुए फसलों में लगने वाले रोग-व्याधि एवं कीटों का प्रवंधन कर सकते है। विशेषज्ञों के द्वारा कृषको को इस बात की भी जानकारी दी गयी की कैसे स्थानीय संसाधनों का उपयोग करते हुए फसलो की पोषक तत्वों  के मांग की पूर्ति की जा सकती है तथा फसल उपज को बढ़ाया जा सकता है। संगोष्ठी में नछत्र आधारित कृषि  पर भी चर्चा की गई और कृषको को बताया गया कि कैसे कृषि कार्यों को नछत्रो को ध्यान में रख कर करने से कृषक लाभान्वित हो सकते हैं। तत्पश्चात कृषि विशेषज्ञों ने किसानों के सवालों के जवाब भी दिए जिससे किसानों की कृषि से संबंधित सारी दुविधाओं को किसान संगोष्ठी में दूर किया गया। उक्त कार्यक्रम को कराने में विश्वविद्यालय के कृषि विभाग के डीन एस एस तोमर, एचओडी नीरज वर्मा, रावेे समन्वयक सात्विक बिसारिया का महत्वपूर्ण योगदान रहा। साथ ही ग्राम सिंधौली व गाड़ा के रावे छात्र भी उपास्थि रहे।

Hits: 1535

b2ap3_thumbnail_red-hat.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग द्वारा Red Hat Global Certification Training कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें Red hat System Administrator परीक्षा से संबंधित प्रशिक्षण दिया गया। यह प्रशिक्षण रोष्ट्रिस Private Limited बेगलौर के द्वारा प्रदान किया गया। जिसमें प्रशिक्षक चंद्रशेखर ने विद्यार्थियों को training प्रदान की। कार्यक्रम में50 विद्यार्थियों की सहभागिता उल्लेखनीय रही। प्रशिक्षण के दौरान अखिलेश ए.बाउ अैार co-ordinator हरिमोहन मिश्रा ने Global Certification training कार्यक्रम का समस्त जिम्मा सॅभाला।इसकी परीक्षा भी 04 नवंम्बर को संपन्न हो गई।

Hits: 1414

b2ap3_thumbnail_bbed_20191105-102242_1.JPGb2ap3_thumbnail_bed-4-1.JPGb2ap3_thumbnail_bedd_20191105-102248_1.JPGb2ap3_thumbnail_bed-1_20191105-102305_1.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के शिक्षा विभाग में 01 नवंबर को म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया और दो नवंबर को इसका विधिवत समापन अतिथियों की उपस्थिति में किया गया।  कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रो.आर.एन.त्रिपाठी ने की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर भी अतिथियों का स्वागत किया गया तत्पश्चात मध्यप्रदेश की गरिमा,महिमा ओर ओजस्वी व्यक्तित्वों के बारे मे चर्चा की गई। कार्यक्रम में भव्य रंगारंग सांस्कृतिक प्रसतुतियाॅ आकर्षण का केन्द्र रहीं। डीएलएड की छात्राध्यापक कविता ने आशा और विश्वास पर आधारित गीत प्रसतुत किया। रागिनी और प्रियांशी द्वारा युगल गीत, पंकज पाण्डेय ने गीत प्रस्तुत किया। स्थापना दिवस कार्यक्रम में सभी को प्रदेश के विकास और समृद्वि के लिए दृढ प्रतिज्ञ होने का संकल्प दिलाया गया था। कार्यक्रम के दौरान निबंध लेखन, खेलकूद और फूड स्टाॅल सजाए गए थे। समापन अवसर पर कार्यक्रमों के दौरान एकेएस वि.वि. शिक्षा विभाग के डीन डाॅ. आर.एस.निगम,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, विभागाध्यक्ष डाॅ. आर.एस. मिश्रा, बी.डी.पटेल, पूर्णिमा सिंह, अनुरुद्व कुमार, डाॅ. कल्पना मिश्रा, रानू सोनी, नीरु सिंह, डाॅ. भगवानदीन, डाॅ.सुनील, नीता सिंह, विजय पाण्डेय, नरेन्द्र कुमार और शिखा त्रिपाठी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। आभार प्रदर्शन विभागाध्यक्ष ने करते हुए सभी को कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त किया ओर विद्यार्थियों के परिश्रम की सराहना करते हुए इसे सफल कार्यक्रम बताया। 

Hits: 1528

b2ap3_thumbnail_IMG_9359_20191111-055411_1.JPGb2ap3_thumbnail_IMG_9354_20191111-055412_1.JPGb2ap3_thumbnail_IMG_9351_20191111-055414_1.JPG

ए.के.एस. University एवं राजीव गाँधी College सतना के समाजकार्य विभाग द्वारा ‘अर्ली इयर्स’ (Early Years) 4-8 आयु वर्ग के बच्चों की शिक्षा की बुनियादी प्रारंभिक दक्षतायें जानने हेतु प्रथम education foundation की सर्वेक्षण इकाई असर center के माध्यम सतना जिले के में चयनित 60 गाँव का सर्वेक्षण किया जायेगा l इस प्रशिक्षण हेतु दिनांक 04 से 07 नवम्बर तक चार दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन राजीव गाँधी college सतना में संम्पन किया गया l इसमें करीब 60 Students को सर्वेक्षण के लिए प्रशिक्षित किया गया है l प्रशिक्षण की शुरुआत करते हुए कॉलेज प्राचार्य डाॅ. जी.ए,l- पाण्डेय ने कहा की  किसी भी समाजकार्य के माध्यम से बच्चों में शिक्षा से सम्बन्धी दक्षताएँ एवं किसी भी कार्य को जमीनी स्तर से सीखने के लिए इस प्रकार के सर्वेक्षण एवं अनुसन्धान की महत्वपूर्ण आवश्यकता होती है l इससे ही आगे बच्चों के बुनियादी समझ में सुधार की सम्भावनाये बढेगी l समाजकार्य की विभागाध्य्क्ष प्रो. मंजू चटर्जी एवं शिक्षक कमलाकर सिंह ने असर सर्वे के माध्यम से शिक्षार्थियों की क्षमता विकास होने के साथ-साथ बच्चों की इस उम्र में क्या समझ होनी चाहिए इसकी वास्तविक जानकारी के बारे में बताया l Annual  Status of Education Report (ASER) 2019 सर्वेक्षण के लिए भोपाल से आये कार्यक्रम समन्वयक श्री महेन्द्र सिंह यादव ने बताया की यह सर्वेक्षण देश के सभी राज्यों में किया जा रहा है जिसमें मध्य प्रदेश के सतना और भोपाल जिले को शामिल किया गया है और इसकी रिपोर्ट जनवरी में प्रकाशित की जाएगी, मुख्य प्रशिक्षक के रूप में श्री अखिलेश रिछारिया ,श्री श्याम कोलारे , दिल्ली से सुश्री स्वेता भूताड़ा, श्री राकेश चौहान, धर्मवीर सिंह , मीना शर्मा , सुश्री श्रष्टि ने प्रशिक्षणार्थियों को बच्चों से सम्बन्धी जानकारी लेना व असर टूल के माध्यम से जाँच करने की विस्तृत जानकारी दी l एवं असर सेंटर, प्रथम संस्थान की स्वायत्त अनुसंधान और मूल्यांकन इकाई है , Annual  Status of Education Report (ASER) 2019 असर का लक्ष्य ‘अर्ली इयर्स’ (Early Years) पर प्रकाश डालना है और 4-8 आयु वर्ग के छोटे बच्चों के विद्यालय में नामांकन और कुछ अन्य महत्वपूर्ण विकासात्मक संकेतकों पर जानकारी प्रदान करना है |लगभग 60 स्वयंसेवकों Students की टीम जिले में सर्वेक्षण का नेतृत्व करेगी तथा सर्वेक्षण के लिए उपयोग में लाए जाने वाले टूल और प्रक्रियाओं को समझने और उनके अभ्यास हेतु टीम को कार्यशाला प्रशिक्षित किया गया है | चार दिवसीय प्रशिक्षण में कक्षा सत्र के साथ एक दिन का field अभ्यास भी कराया गया है

Hits: 1489

b2ap3_thumbnail_badminton.JPG

एकेएस वि.वि. सतना के Sports विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि एकेएस वि.वि. की Girls Badminton Team अटल बिहारी वाजपेयी University,बिलासपुर में कौशल दिखा चुकी है।उसने अपना पहला मैच के IIT University के खिलाफ खेला ओर विजेता का तमगा हासिल किया। East Zone All India Inter University Games Badminton 2019-20 का खेल All India University Association के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है। Badminton खिलाडियों में प्रतिभा है और उन्हे विजयी होकर लौटने का विश्वास भी है। एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,कुलपति प्रो. पारितोष के.बनिक, प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,डाॅ. हर्षवर्धन,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डाॅ.जी.के. प्रधान,,के साथ समस्त Dean, Directors और Faculty member ने खिलाडियों की सफलता की कामना करते हुए उन्हे पुनः विजयी होने का शुभाशीष देते हुए शुभकामनाऐं दी हैं। All India Inter University Games 2019-20 में अपने खेल का पराक्रम दिखाने के लिए कोच प्रतिभा खरे के मार्गदर्शन में मोहिनी दास, दिया मरावी, तुल्लिका पनिगरी और साक्षी विमटे के साथ Team ने पहला मैच खेला और विजय श्री का वरण किया। उनका मार्गदर्शन सुनील पाण्डेय, विजय कुमार यादव, प्रतिमा खरे और बाबूलाल ने किया है। Team का अगला मैच वर्धमान University से होना तय हुआ है। 

Hits: 2172