• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_python.JPGb2ap3_thumbnail_IMG_0073_20191121-062022_1.JPG 

एकेएस वि. वि. सतना के CS विभाग में तीन दिवसीय "Python Workshop" के दौरान IIT मुम्बई के विशेषज्ञ का विशेष online व्याख्यान हुआ workshop का विषय introduction to basic programming using advance python scientific Computing Python रहा जिसमें Trainer अंकितराज, IIT ने विद्यार्थियों को Python की जानकारी दी। इसमें introduction to python,plotting,Script,Numpy arrears, python Notebook,notebook File,Modules के बारे मे जानकारी प्रदान की गई।  कार्यक्रम के Trainer ने विषय पर जरुरी जानकारी उपस्थित 41 प्रतिभागियों को क्रमवार दी। प्रथम दिन के कार्यक्रम में प्रो.जी.के.प्रधान, प्रो.अखिलेश ए.बाउ, सुभद्रा शाॅ के साथ विभाग के समस्त Faculty Member उपस्थित रहे। Student Co-ordinator करन अग्रवाल और Faculty Co-ordinator बीरेन तिवारी रहे। 

Hits: 1403
0

b2ap3_thumbnail_IMG_20191115_162127_20191121-061041_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191114_121832_20191121-061136_1.jpgb2ap3_thumbnail_IMG_20191113_160908_20191121-061231_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना में एनएसटीईडीबी, "Department Of Science And Technology" के द्वारा Faculty Development कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संस्था कार्यक्रम की Sponsor भी रही और Center for Research and Industrial Staff परफा. के द्वारा इसे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में Entrepreneurship Quality Development पर व्याख्यान एम.जाॅन,जेएनसीटी काॅलेज,रीवा ने दिया। Advocate भावना त्रिपाठी ने neuro linguistic programming पर अपना उद्बोधन दिया जिसमें Leadership और Team Building के Component शामिल रहे। डाॅ.संस्मृति मिश्रा ने Stress management और Work Life Balance के बारे में बताया और इसे खेल-खेल में करके बताया गया। Faculty Development कार्यक्रम के Co-ordinator जाॅन मैथ्यू सर रहे तथा जेएनसीटी काॅलेज,एपीएस युनिवर्सिटी रामाकृष्णा काॅलेज क्रिस्तकुला काॅलेज और जनजागृति संस्थान के Staff Member शामिल रहे। यह समस्त जानकारी वि.वि. की Electrical विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला ने दी है। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने कहा कि कार्यक्रम के माध्यम से Entrepreneurship और अन्य पहलुओं पर विस्तार से जानकारी मिली जो विषद रही और इसके सकारात्मक परिणाम आए। 

Hits: 1487
0

b2ap3_thumbnail_civil-1_20191120-082744_1.JPGb2ap3_thumbnail_civil-dept_20191120-082746_1.JPGb2ap3_thumbnail_civil2.JPG

सारी उम्र हम मर-मर कर जी लिए,इक पल तो अब हमे जीने दो जीने दो...जैसे ही सभागार में गूॅजा वैसे ही सभी Junior और Senior ने एक स्वर में कहा that the life, अतिथियों में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, ओएसडी प्रो.आर.एन. त्रिपाठी,प्रो. रिछारिया, प्रो.निगम, प्रो.प्रधान, प्रो.माथूर,प्रो.पंकज विभागाध्यक्ष मैकेनिकल,शैलेन्द्र सिंह,एकता श्रीवास्तव के साथ अन्य Faculty उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कई रंगारंग प्रस्तुतियों ने शमाॅ बाॅध दिया जिन्हे सभी ने सराहा। कार्यक्रम के Mr. Freshers अजय सिंह और Miss Fresher श्रेयांशी रहे जबकि Mr. Entertainer का खिताब ... खाते में गया । miss और Mr.Fresher के चयन के पूर्व अनेक रंगारंग कार्यक्रम हुए जिसमें नाटक,गीत,संगीत और Games में प्रतिभागियों ने खूब मस्ती की। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन Senior ने अपने Juniors के लिए किया। वि.वि. के mechanical संकाय के विद्यार्थी अभिभूत और आल्हादित हुए और रोली चंदन का टीका लगाकर अपने गुरुजनों का स्वागत गीत संगीत के माध्यम से किया।  अतिथियों का स्वागत किया गया और पुष्पहार देकर उनर्का अिभनंदन किया। Fresher Party जुदा अंदाज में पेश की गई जिसमें सारी उर्जा से सारी उम्र हम मर-मर कर जी लिए बजा तो सभागार में जोश,जज्बे का शैलाब आ गया। games के धमाल के साथ कुर्सी दौड और किस्सा कुर्सी का गाने का Combination खास बन पडा। आगाज हुआ सरस्वती वंदना से और यह कारवाॅ शालीन धूमधडाके के साथ अंजाम तक पहूॅचा। कार्यक्रम में मिमिक्री,पोयट्री के साथ जलवेदार पंजाबी,राजस्थानी,मिक्स Songs,English Songs ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में सभी Seniors और Juniors का परिचय हुआ और Juniors ने अपने Seniors का तहेदिल से बेहतरीन Freshers Party परिचय Party और स्वागत Party के Arrangement के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के प्राध्यापकों के साथ अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे।

Hits: 1553
0

b2ap3_thumbnail_555_20191119-064423_1.jpgb2ap3_thumbnail_333-1_20191119-064426_1.JPGb2ap3_thumbnail_212.JPG

मस्ती हो, मजाक हो, दोस्तो का साथ हो, तो बात बन जाए मौका भी था और दस्तूर भी, एकेएस वि.वि. में Agri Fest-2019 Freshers party में विविध ललित कलाओं का प्रदर्शन किया गया जिसमें मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली Decoration, Poster Presentation,flag designing के अलग और जुदा रंग नजर आए। एकेएस वि.वि. सतना के विशाल सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनीजी ने विद्यार्थियों के बीच पहॅुचकर उनका उत्साहवधर किया। Agri Fest-2019 Fresher Party में वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ.एस.एस.तोमर, डाॅ.आर.एस.पाठक, इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के. प्रधान डाॅ.नीरज वर्मा, प्रो.आर.सी.त्रिपाठी,अतुल कमार सिंह, सात्विक सहाय, संतोष कुमार, रमा शर्मा ,आशुतोष गुप्ता, नितेन्द्र तिवारी,शरद ताम्रकार,रवीश द्विवेदी,राजवीर सिंह,अमित सिंह तिवारी के साथ Bsc,agriculture और Msc agriculture, agriculture के junior और senior उपस्थित रहे। जिनकी उपस्थिति से वि.वि. के विद्यार्थी अभिभूत और आल्हादित हुए हुए और चंदन का टीका लगाकर स्वागत गीत से अतिथियों का स्वागत किया और पुष्पहार देकर उनर्का अिभनंदन किया। दिलकश अैोर बेहद संजीदा रंगों से सजी fresher party जुदा अंदाज में पेश की गई जिसमें तेरी आख्या का ये काजल जब बजा तो सभागार झूम-झूम गया game के धमाल के साथ कुर्सी दौड और किस्सा कुर्सी का गाने का Combination खास बन पडा। आगाज हुआ सरस्वती बंदना से और यह कारवाॅ शालीन धूमधडाके के साथ अंजाम तक पहूॅचा। कार्यक्रम में मिमिक्री,पोयट्री के साथ जलवेदार पंजाबी,राजस्थानी,मिक्स सांग्स,माइम,,इंग्लिश सांग्स ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वि.वि. के Agriculture संकाय की धमाकेदार fresher Party में Mr. fresher अभय सिंह और miss fresher प्रज्ञा महोबिया का चयन हुआ जिनके लिए उपस्थित विद्यार्थियों ने जोरदार तालियों से उनको विशेष होने का एहसास करवाया। कार्यक्रम के अंत में सभी senior और junior का परिचय हुआ और junior ने अपने senior का तहेदिल से बेहतरीन fresher party परिचय party और स्वागत party के अरेजमेंट के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के प्राध्यापकों के साथ अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे। मेंहदी प्रतियोगिता, रंगोली Decoration, poster presentation, Flag design के अव्वल,द्वितीय और तृतीय विजेता प्रतिभागियों को प्राइज मनी देकर प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।  

Hits: 1767
0

b2ap3_thumbnail_mining-final_20191118-082617_1.jpgb2ap3_thumbnail_mine1-1_20191118-082622_1.jpgb2ap3_thumbnail_mining-1_20191118-082626_1.JPG

झिलमिलाती शाम के साए में एकेएस वि.वि. सतना के विशाल प्रांगण में दूधिया रोशनी से नहाया कार्यक्रम स्थल और उसके ठीक पास में ही Under ground Mining का विद्यार्थियों द्वारा बनाया गया शानदार Model जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा और अतिथियों ने इसका मुआयना किया और विद्यार्थियों के इस academic Model की भूरि-भूरि प्रशंसा की। दूसरी तरफ कार्यक्रम के Anchor का अल्फाजों से सभी उपस्थितजनों का इस्तकबाल, खूबसूरत से इक पल का किस्सा बन जाता है जाने कब कौन जिंदगी का हिस्सा बन जाता है, नमस्कार, आदाब, शतश्रीयाकाल के बाद उनका पुष्प्गुच्छ से स्वागत, उनके बीच उपस्थित रहे वि.वि. के कुलाधिपति माननीय बी.पी.सोनीजी, उनकी धर्मपत्नी केशकली सोनी जी,वि.वि. के कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक, जिनकी उपस्थिति से वि.वि. के विद्यार्थी अभिभूत हुए और पुष्पहार देकर उनर्का अिभनंदन किया। दिलकश अंदाज में पेश किया गया नग्मा छूकर मेरे दिल को किया तूने क्या इशारा, बदला ये मौसम बदला जग सारा के साथ धमाल का आगाज हुआ यह कारवाॅ शालीन धूमधडाके के साथ अंजाम तक पहूॅचा। कार्यक्रम में कविता,पंजाबी,भेाजपुरी,mix,English songs ने सभी को झूमने के लिए मजबूर कर दिया। वि.वि. के mining विभागाध्यक्ष ने बताया कि मिस fresher अनुष्का सिंह, mining संकाय में प्रवेश लेने वाली एकमात्र छात्रा है उनके इरादे mining की बुलंदी पर पहॅचने के हैं और उन्होेने यह निर्णय अपने लिए बेहतर भविष्य के मददेनजर लिया है। वि.वि. के faculty को उन्होनें अपना प्रेरणाश्रोत बताया। Academic के इतर आज अपना हुनर दिखाने को हर विद्यार्थी  बेताब था जो उनके व्यक्तित्व का अहम पहलू है गीत संगीत और न्त्य के बीच  हंगामाखेज ओर रोचक गेम्स खेले गए। Mining संकाय की धमाकेदार fresher Party में Mr. Fresher अभिशेख सिंह,Diploma Mining and Mining Serving, miss fresher अनुष्का सिंह,Diploma Mining,most diciplind Student साॅईचरण,बीटेक Mining LE, most वर्सेटाइल students पीयूश सिंह,B.tech Mining का चयन हुआ जिनके लिए उपस्थित B.tech mining,M.tech.mining,mines and mines Serving ,Diploma mining के विद्यार्थियों ने जोरदार तालियों से उनको खास होने का एहसास करवाया। कार्यक्रम के अंत में सभी Sernior और junior का परिचय हुआ और junior ने अपने senior का तहेदिल से बेहतरीन fresher परिचय,स्वागत Party के लिए धन्यवाद दिया। कार्यक्रम स्थल पर वि.वि. के इंजीनियरिंग के Dean डाॅ.जी.के. प्रधान, Cement Technology के प्रो.जी.सी.मिश्रा ,वि.वि. के डायरेक्टर अवनीश सोनी, अमित सोनी, विभागाध्यक्ष mining बी.के. मिश्रा, जे.एन.सिंह ,प्रो दास गुप्ता, प्रो.प्रसाद,मनीष के साथ अन्य विशिष्टजन उपस्थित रहे। 

Hits: 1892
0