Biotechnology हमें सिखाती है प्रकृति से संबंध रखना-प्रो.आर.सी.दुबे,गुरुकुल काॅगडी वि.वि. हरिद्वार एकेएस वि.वि. के बायोटेक विभाग में popular guest lecture series के तहत व्याख्यान
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1315
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
वि.वि. में नियमित रुप से विद्यजनों के व्याख्यान होते हैं इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के Bio tech विभाग में popular guest lecture series-2019 के तहत प्रो.आर.सी.दुबे ,गुरुकुल काॅगडी वि.वि., हरिद्वार ने व्याख्यान दिया उन्होने कहा कि Biotechnology हमें प्रकृति से संबंध रखना सिखाती है । प्रो. दुबे का परिचय देते हुए डीन प्रो. जी.पी.रिछारिया ने बताया कि उनका 33 वर्ष की Teaching experience और 13 से ज्यादा प्रकाशित किताबें उनकी बृहद योग्यता की परिचायक हैं। जैव प्रौद्योगिकी के विविध पहलुओं पर डाॅ. दुबे ने बताया कि सूक्ष्म जीव विज्ञान एक बृहद विज्ञान है जिसपर काफी research हो रही है। उन्होंने वेदों में वर्णित सूक्ष्मजीव विज्ञान और biotechnology पर चर्चा की। पर्यावरण नियंत्रण एवं प्रौद्योगिकी दोनो को दिशा देने वाली जैवप्रौद्यागिकी है और भारत में इस पर काफी कार्य हो रहे हैं। उन्होंने गंगा के तट पर पाए जाने वाले Bacteriophage और उनके अनेक रोगों को अपने रासायनिक क्रिया से नष्ट करने के शोध के बारे में भी विद्यार्थियों को अवगत कराया। गंगा पर चल रहे शेाध कार्यो के साथ वैदिक काल के सूक्ष्मजीवों के प्रसंग की भी जानकारी साझा की। Biotechnology में बढ रहे रोजगार के अवसरों पर उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अवगत कराया। विभागाध्यक्ष,बायोटेक डाॅ. कमलेश चैरे ने उनका आभार व्यक्त किया।