• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

 

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20200604-095447_1.jpg

शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों के मार्गदर्शन  में कंप्यूटर विभाग का शानदार प्रदर्शन

ए के एस विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग ने Lockdown के इस समय में विद्यार्थियों के लिए online video study material उपलब्ध कराया है ।इस समय को ध्यान रखते हुए IT department ने यूनिवर्सिटी के web portal एवं Android app  डिजाइन किया गया।  कंप्यूटर विभाग के अध्यापकों के अथक परिश्रम द्वारा विद्यार्थियों के लिए online video lectures एवं अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई है। विद्यार्थी अपने login से study material एवं विभिन्न प्रकार की अध्ययन सामग्री अपनी सुविधा अनुसार कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसी कड़ी में  BSC IT class teacher अंकिता शर्मा  ने विद्यार्थियों के साथ online quiz maker app द्वारा प्रश्नोत्तरी आयोजित करवाई ।  B Tech Computer Science और Engineering class teacher शिवानी पटनाहा  ने online assessment के माध्यम से विद्यार्थियों को  मार्गदर्शन दिया ।  ऐसे ही MCA's class teacher डॉ सुभद्रा शा ने विद्यार्थियों के लिए interactive assignments उपलब्ध कर विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में व्यस्त रखा। कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश  वाऊ के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने covid .19 परिस्थिति में कंप्यूटर का महत्व विषय पर आधारित ऑनलाइन फन प्रश्नोत्तरी कराई । इसके अलावा विद्यार्थियों के साथ ZOOM एवं Google Meet Application पर online meeting और विषय संवाद भी आयोजित किया गया ।  कंप्यूटर लैब के faculty member ने practical एवं computer programs online समझा कर विद्यार्थियों को प्रदान की। शिक्षकों का प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन  करने में कंप्यूटर विभाग हमेशा से ही अग्रणी बना रहा। इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ जी के प्रधान  एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कंप्यूटर विभाग के इस प्रदर्शन को काफी सराहा।

Hits: 1242
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20200528-WA0001.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200528-WA0003.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200528-WA0002.jpgb2ap3_thumbnail_IMG-20200528-WA0000.jpg

एकेएस वि.वि. में एकदिवसीय Live workshop-स्वच्छता action plan और जलशक्ति पर workshop
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के सभागार में 100 प्रतिभागियों के साथ महात्मा गाॅधी National council of Rural Education के तत्वावधान में एकदिवसीय workshop का आयोजन किया गया। स्वच्छता action plan और जलशक्ति पर workshop के दैारान मुख्य अतिथि वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने एकेएस वि.वि. में जल संरक्षण काय्र में की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों से अवगत कराया साथ ही वर्तमान परिदृष्य में कोरोना जेसी महामारी से निबटने हेतु वि.वि. द्वारा किए जा रहे प्रयासों यथा sanitization और social distancing पर चर्चा की जबकि अध्यक्षता वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने करते हुए विषय को समय सम्मत बताया। विशिष्ट अतिथि वि.वि. के एग्रीकल्चर संकाय के डाॅ.एस.एस.तोमर ,डीन कृषि एवं तकनीकी संकाय रहे चर्चा में प्रो.अमरजीत सिंह, ग्रामीण एवं व्यवसाय प्रबंधन संकाय, महात्मा गाॅधी ग्रामोदय,चित्रकूट ने An innovative approach of higher education to achieve स्वच्छ भारत goal पर विस्तार से चर्चा की। डाॅ.आर.सी.त्रिपाठी, डिप्टी डायरेक्टर फाॅरेस्ट्री,ने पौधों की विभिन्न प्रजातियों का जिक्र करते हुए बताया कि पौधों का water conservation में महत्वपूर्ण स्थान है।डाॅ. वेद प्रकाश सिंह वैज्ञानिक केवीके, मझगवाॅ ने पारंपरिक रुप से ग्रामीण अंचलों में अपनाई जा रही वाटर संरक्षण की तकनीक पर बात की। live workshop के दौरान स्वच्छता action plan ,sanitization  एवं hygiene, greenry, water and energy conservation के साथ प्रतिभागियों को 30 मिनट के assignment भी दिए गए। कार्यक्रम की स्टेट coordinator ख्याति धुर्वेे और एकेएस वि.वि. में कार्यक्रम के coordinator डाॅ.अभिषेक सिंह रहे।

Hits: 1255
0

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20200529-191851_1.jpg

समाजकार्य विभाग द्वारा विद्यार्थियों के लिए interactive online कक्षाऐं
सतना। Covid-19 संक्रमण के इस दौर में विद्यार्थियों का वि.वि. आना संभव नहीं है पर वि.वि. द्वारा कोशिश की जा रही है कि विद्यार्थी पूर्णरुपेण online,अध्ययन से लाभन्वित हों,इसी कडी में एकेएस वि.वि. सतना के समाज कार्यविभाग में फैकल्टीज मंजू चैटर्जी नीलम तिवारी और कमलाकर सिंह syllabus और practical कार्य सभी विद्यार्थियों के लिए audio, video, text इत्यादि माध्यम से online प्रदान किया जा रहा है फैकल्टीज के अथक प्रयासों से running semester की कक्षाऐं नियमित रुप से Whatsapp के माध्यम से और online एकेएस app के माध्यम से संचालित हैं।सभी कक्षाओं के विद्यार्थियों का अलग-अलग group बनाकर निर्धारित समय में अध्ययन-अध्यापन हो रहा है जिससे विद्यार्थी परीक्षा तक समस्त विषय समझ सकें।एकेएस वि.वि. ओर राजीव गाॅधी काॅलेज के समाज कार्य विभाग के द्वारा videos,सभी notes और अध्ययन material विद्यार्थियों की NS2 ID पर प्रदान किया जाता है जिससे विद्यार्थी जब और जितनी बार चाहें Study material का उपयोग स्वाध्याय में कर सकते हैं। समाजकार्य विभाग की विभागाध्यक्ष मंजू चैटर्जी ने इस बात की जानकारी प्रदान की है। विद्यार्थियों को लाॅकडाउन समय का भरपूर उपयोग करने की सलाह वि.वि. के अधिकारियों ने प्रदान की है।

Hits: 1376
0

b2ap3_thumbnail_Picture6.jpgb2ap3_thumbnail_Picture8.jpgb2ap3_thumbnail_Picture9.jpgb2ap3_thumbnail_Picture7.jpgb2ap3_thumbnail_Picture5.jpgb2ap3_thumbnail_Picture10.jpgb2ap3_thumbnail_Capture.PNGb2ap3_thumbnail_Image_20200530-172041_1.JPGb2ap3_thumbnail_praddep-barde_20200530-172043_1.JPG

ऐ के एस यूनिवर्सिटी में Covid 19 पर Live Webinar का हुआ सफल आयोजन

ऐ के एस यूनिवर्सिटी के जैव प्रद्योगिकी विभाग ने corona virus पर live webinar का आयोजन २२-२३ मई को किया जिसमे २५०० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. live webinar का विषय Advances in Biotechnology for Healthy Food and Nutrition to Encounter Covid 19 था. webinar की शुरुआत डॉ. अपरूपदास, (डायरेक्टर) के उद्द्बोधन से हुई. उसके उपरांत यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर इंजीनियर अनंत सोनी ने मानव जीवन में corona virus की वजह से आये हुए बदलाव पे बात की  webinar में प्रोफ. पी एस बिसेन (एक्स वि सी जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर) ने अपने कीनोट स्पीच में ऐसे भोजन पदार्थ की बात की जो virus के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार है . इसके उपरांत डॉ. प्रदीप बरडे (साइंटिस्ट) ने corona virus की चल रही जाँच पे जानकारी साझा की. डॉ.ज्योति वोरा (सीईओ - धिरांग कंसलटेंट) ने भी corona virus पर अपना उद्द्बोधन देते हुए मानव के जीवन पे पड़ने वाले स्वाभाविक असर पर बात की webinar के दूसरे दिन डॉ. नीलांजन बैनेर्जी, (ऐस एच आर एम, कोलकाता) ने corona virus के vaccine के लिए उद्द्बोधन दिया. डॉ. आर पि तिवारी (डायरेक्टर टेक्निकल, वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स नई दिल्ली), ने corona virus की जाँच और भविष्य में इसकी जाँच को और बेहतर बनाने पे बात की | डॉ. अशोक कुमार (प्रोफ. बायोकेमिस्ट्री विभाग, एम -भोपाल) ने corona virus की बीमारी फ़ैलाने वाले protein पर बात कही साथ ही corona virus के मनुष्य में प्रक्रियाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी | इस webinar में सभी वैज्ञानिकों ने corona virus से लड़ने क लिए अपने प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की बात कही संपूर्ण webinar में प्रतिभागियों ने speakers के सम्मुख अपने सवाल रखे और  corona virus  पे जानकारी साझा की | covid 19 webinar में देश विदेश से कैंडिडेट्स ने पार्टिसिपेट किया था. webinar को सफल; बनाने में ऐ के एस यूनिवर्सिटी के बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफ. कमलेश चौरे ने जानकारी देते हुए बताया की ऐसे webinar विद्यार्थियों के लिए आज के समय में महत्वपूर्ण हैं जिसके माध्यम से सभी विद्यार्थी corona virus पर सही जानकारी पा सकते हैं  बायोटेक्नोलॉजी विभाग की ओर से बायोटेक विभाग के अधिष्ठाता जी पि रिछारिया डॉ. अश्वनी वाऊ,श्रेयांश परसाई,अर्पित श्रीवास्तव, सौरभ सिंह विवेक अग्निहोत्री एवं विश्वविद्यालय के आई टी विभाग से सोनू कुमार सोनी, विमलेश गुप्ता ने इस webinar को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई. डाॅ.नीरज कुमार एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर,ने. Academy of Sciences of India प्रयागराज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।नासी ने भी आयुष मंत्रालय भारत सरकार को बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव दिए।

Hits: 1314
0

b2ap3_thumbnail_1_20200529-185614_1.jpgb2ap3_thumbnail_kiran_20200529-185616_1.jpg-
एकेएस वि.वि.के दो विद्यार्थी Sales Executive पद पर चयनित
Lockdown तक work at home तत्पश्चात कार्यस्थल हरियाणा में होंगें पदस्थ

सतना। सारा देश Covid-19 लाॅकडाउन के दौरान Work at home को प्र्राथमिकता दे रहा है ऐसे में एकेएस वि.वि. के management विभाग के दो विद्यार्थियों का चयन सोनीपाॅत हरियाणा में बतौर Sales Executive हुआ है company well-based प्रोडक्ट के क्षेत्र में कार्यरत है। चयनित विद्यार्थियों की छः माह की internship trainee के पद पर नियुक्ति हुई है। company ने lockdown के कारण इनका telephonic और via skype interview के माध्यम से किया और एकेएस वि.वि. सतना के MBAए संकाय के विद्यार्थियों के Sales executive पद पर चयन की मुहर लगाई। selected  विद्यार्थियों में MBA संकाय के होनहार विद्यार्थियों अमरीश शुक्ला और किरण छावरिया का नाम शामिल है। चयनित विद्यार्थियों का वार्षिक पैकेज 2,040,000 per annum रहेगा। विद्यार्थियों को नौ घंटे कार्य के लिए lockdown period  तक देने होंगें। Covid-19 संक्रमण के समाप्त होने पर इन्हें हरियाणा,सोनीपात,location के लिए shift किया जाएगा। वि.वि. के MBA विद्यार्थियों के चयन पर वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी कुलपति पारितोष के बनिक, Management विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने विशेष प्रसन्नता व्यक्त करते हुए सभी चयनित विद्यार्थियों को भविष्य की शुभकामनाऐं दी हैं। विद्यार्थियों का चयन Training and Placement विभाग के माध्यम से बतौर Sales Executive पद पर किया गया है।

 
 
Hits: 1341
0