• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_Capture-1.PNG

International Webinar में एकेएस वि.वि. के Biotech विभागाध्यक्ष ने की सहभागिता

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Biotech विभागाध्यक्ष डा. कमलेश चौरे ने University of KZN, Durban South Africa द्वारा आयोजित International webinar में हिस्सा लिया। बतौर invited speaker उन्होने medicinal mushroom age immunity modulator and SARS Covid 2 Protein Inhibitors विषय पर उल्लेखनीय और तर्कपूर्ण व्याख्यान दिया। इस मौके पर उन्होंने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। Natural Bio active compound for the treatment of covid 19, diagnostic challenges and futuristic perspective in association with University of KZN, डर्बन साउथ अफ्रीका ने यह आयोजन किया। संपूर्ण webinar Webex platform पर आयोजित हुआ। The first Harry cure Velin, UKZN, में सहभागिता पर विभागाध्यक्ष Biotechnology कमलेश चौरे को वि.वि. प्रबंधन ने बधाई दी है।

Hits: 1210
0

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20200608-091253_1.jpg

विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के अवसर पर तीन दिनों का Webinar आयोजित

AKS यूनिवर्सिटी सतना एवं NSAI भोपाल Academy of Environmental Biology and Society of Life Science के द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 2020 के अवसर पर तीन दिनों का Webinar आयोजित किया गया । आज Webinar के पहला दिन का आयोजन हुआ। एकेएस यूनिवर्सिटी के चेयरमैन सहित 7 experts एवं speakers आज webinar में उपस्थित रहे । प्रवक्ता भारत एवं विदेश के नामी गिरामी संस्थानों से है। Webinar के संयोजक महेंद्र तिवारी ,Head of department of Environmental Science ,एकेएस विश्वविद्यालय ,सतना ने webinar के विषय का परिचय दिया और विशेषज्ञों एवं सहभागिदारो का स्वागत किया। विश्वविद्यालय के चेयरमैन ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया और Covid-19 का भविष्य पर जो असर है उसपे भी चर्चा की। प्रोफेसर एस डी त्रिपाठी ,पूर्व vice chancellor ,APSU रीवा एवं महामंत्री NSAI प्रयागराज ,UP, ने उद्घाटन भाषण के सकत विषय का विवरण भी दिया। Dr. कृषणा गोपाल ,संचालक IIDM ,लखनऊ ने जैवीक्विविद्य क महत्व बताया और पारितंत्र के विकृति का कारण बताया। उन्होंने इसकी मरम्मत के तरीके भी बताये और infection से बचने के लिए पुराने रीति रिवाज अपनाने की सलाह भी दी।डॉक्टर राकेश दुबे ,पूर्व संचालक ,Disaster Management Institute ,मध्य प्रदेश सरकार , ने Covid 19 के समय पर्यावरण को चुनौती एवं उसके प्रबंधन के बारे में बताया और इस महामारी के वक्त की सकारात्मकता की ओर भी ध्यान दिया कि कैसे इसकी वजह से हमारा पयार्वरण ,हवा , पानी , जंगल आदि का सुधार हुआ है।डॉ सज्जन खान ,सीनियर पर्यावरण विशेषज्ञ, क़तर पेट्रोलियम, दोहा क़तर, ने "Covid 19 :पर्यावरण एवं स्वास्थ्य को चुनौती और असर " पर सभी को संबोधित किया।उन्होंने Covid 19 के निरीक्षण ward से फेंका हुआ पानी और ईस्तेमाल की हुई PPE पर भी चर्चा की। डॉ उलरिच बर्क ,राष्ट्रपति ,German Association of Home Therapy ,ने home therapy के "अग्निहोत्र "के बारे में बताया । उनकी प्रस्तुति को काफी सराहना मिली। डॉ प्रशांत एन सुरवझला , वरिष्ठ वैज्ञानिक, System Biology, BISR ,जयपुर राजस्थान , ने अनेक virus के बीच अंतर बताया और सभी viruses के बारे में विवरन भी दिया। Webinar के अंत में डॉ महेंद्र तिवारी ने सभी को धन्यावाद किया ।

Hits: 1206
0

b2ap3_thumbnail_25655_AKS_NEW_20200608-085105_1.jpg

कंप्यूटर विभाग द्वारा Faculty Development प्रोग्राम का आयोजन

AKS यूनिवर्सिटी  के Department of Computer Science  ने तीन दिवसीय Faculty Development प्रोग्राम का आयोजन किया ।  इसमें सतना जिले की विभिन्न विभागों के लगभग 300 faculty ने अपनी सहभागिता दर्ज की । यह प्रोग्राम 4 जून से 6 जून 2020 तक लगातार तीन दिवस तक आयोजित होता रहा। इस प्रोग्राम का LIVE प्रसारण AKS  विश्वविद्यालय  की website youtube एवं facebook पर किया गया  जिसमें IT Team का महत्वपूर्ण सहयोग रहा । Faculty Development प्रोग्राम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों को digital माध्यम से शिक्षा  प्रदान करने के विभिन्न तरीकों की जानकारी देना था । इसमें शिक्षकों को  e-certificate भी प्रदान किया जाएगा  । AKS विश्वविद्यालय के चेयरमैन इंजीनियर अनंत सोनी जी का मुख्य उद्देश्य शिक्षा को online और offline दोनों ही तरीकों से आगे बढ़ाने का है  जिससे सतना की अपनी अलग पहचान बन सकें, उनके इस सपने के तहत यह प्रोग्राम आयोजित हुआ। Engineering विभाग के Dean  डॉ  जी के प्रधान  ने शिक्षकों को इस प्रोग्राम में सहभागी होने के लिए प्रेरित किया। इस Faculty Development प्रोग्राम में online teaching tool  एवं online meeting tools की जानकारी दी गई।  इसके अलावा Form Designing एवं certificate designing की training दी गई।  जिसमें मुख्य  रूप से पहले दिन Zoom एवं cisco webex दूसरे दिन Google meet,Google Classroom एवं Quiz creation तथा तीसरे दिन google form  की मदद  से registration  एवं Feedback form  बनाना एवं Automatic Certificate generation भी सिखाया गया । इस प्रोग्राम  का संचालन कंप्यूटर विभाग के विभाग  प्रमुख डॉ  अखिलेश ए. वाऊ  द्वारा किया गया साथ ही इसमें quiz बनाने की technique अंकिता शर्मा द्वारा  एवं screen recorder की technique विनय कुमार द्विवेदी द्वारा प्रदान की गई।  गौरतलब है कि अंकिता शर्मा एवं विनय कुमार द्विवेदी कंप्यूटर विभाग में शिक्षक है।  

Hits: 1245
0

b2ap3_thumbnail_New-Doc-2019-11-30-14.53.45.jpg

एकेएस वि.वि. के management विभागाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया e-Research Paper- "Importance of Hypothesis in Research  विषय पर प्रस्तुति"
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के management विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने Importance of Hypothesis in Research विषय पर अपना e-Paper 30 मई को प्रस्तुत किया। Management विभागाध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में परिकल्पना (Hypothesis) नए ज्ञान का प्रारंभिक बिंदु है जिस पर उनका व्याख्यान काफी सराहा गया। उन्होंने एकेएस वि.वि. में विभिन्न समसामयिक विषयों पर किए जा रहे शोध और उनकी गहराई तथा मौलिकता पर भी ध्यान दिलाया जिन्हें online जुडे विद्वानों ने सराहा और वि.वि. के researches की जानकारी ली। Global Association of Social Science इंदौर म.प्र. के द्वारा यह आयोजन किया गया था। प्रस्तुत किए e-Research Paper पर अनंत कुमार सोनी, प्रो.चांसलर एकेएस वि.वि. और कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने विषय और प्रस्तुतिकरण की सराहना की है।

Hits: 1236
0

b2ap3_thumbnail_final_20200605-032534_1.jpg

एकेएस वि.वि. में निर्मित हुआ Ultraviolet Sanitizer Box
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के electrical संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला और इंजी.के.के.शुक्ला ने मिलकर DRDO और ISRO की guideline के अनुसार पूर्ण सुरक्षित Ultraviolet Sanitizer Box वि.वि. में ही तैयार किया है। Box के आकार में तैयार किया गया Ultraviolet Sanitizer पूर्णतःसुरक्षित है। इसे पूर्व में अमेरिका की National Library of Medicine के जर्नल में भी उल्लेखित किया गया है। उल्लेखनीय है कि UV lights में हवा के कीटाणुओं को मारने की क्षमता रखने वाला माना जाता है।इस Ultraviolet Sanitizer Box द्वारा mobile phone, रुपये, सभी files, डाक पत्र, courier को sanitize किया जा सकता हैै। अनंत कुमार सोनी, प्रो.चांसलर एकेएस वि.वि. और इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने ऐसे box बनाने के साथ जागरुकता लाने के साथ इसी तरह और प्रयोग करने की बात कही और faculties के प्रयासों की सराहना की है।

Hits: 1262
0