एकेएस वि.वि. सतना में दो दिवसीय Commerce-2020 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें Commerce संकाय के विद्यार्थियों ने कई हुनर दिखाए जिसमें Class Decoration,Commerce माॅडल Exhibition,शटर बज,डू द डबल,गेम जोन तथा चैपाटी And चाट नामक विधाओं में प्रतिभागियों ने जमकर हाथ दिखाए। कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष डाॅ.असलम सईद,डाॅ.धीरेन्द्र ओझा,विपुल शर्मा,सच्चिादानंद,विपिन सोनी ओर अल्का सिंह ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। दमसरे दिन पिटटू तथा टग आफ वार ने धमाल किया। कार्यक्रम का उदघाटन विभाग के समस्त Faculty की उपस्थिति में हुआ जबकि समापन अवसर पर वि.वि. के डायरेक्टर अमित सोनी ने प्रतिभागियों का हौसला बढाते हुए उन्हे सामंजस्य और प्रबंधन पर जानकारी दी ओर विद्यार्थियों के प्रयासों की सराहना की उन्होंने कहा कि इससे विद्यार्थी Management और Commerce की बारीकियाॅ सीखेंगें।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय International Conference में शामिल मध्य प्रदेश में सतना स्थित ए के एस विश्वविद्यालय के Assistant Professor, पूर्णिमा सिंह सिकरवार को युवा वैज्ञानिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें Horticulture के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य तथा उनका शोध पत्र विभिन्न जैविक संयोजको का Sweet Arrange पर पड़ने वाले प्रभाव के लिये प्रदान किया गया। उनकी इस उपलब्धि के लिए उनके माता पिता तथा ए के यस विश्वविद्यालय के उद्यान विभाग के अध्यापक गणों, विद्यार्थियों के साथ-साथ अन्य विभागों के अध्यापकों ने भी बधाइयां दी।
जल उपभोक्ता संस्थाओं द्वारा उपसंभागीय कार्यालय बाणसागर, रामपुर मैं आयोजित एक दिवसीय कृषकों के प्रशिक्षण कर्यक्रम में डॉ॰ बालाजी विक्रम Assistant Professor, ए के यस विश्वविद्यालय, सतना ने Horticulture के क्षेत्र में किये जा रहे उल्लेखनीय कार्य और आने वाले नवीनतम तकनीकी का उल्लेख करते हुए कहा कि जल के सीमित उपयोग से भी अच्छी बागवानी की जा सकती है। विभिन्न प्रकार के लघु सिंचाई के साधनों द्वारा जल के संरक्षण किया जा रहा है जिसे हमें भी इसे अपनाने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर उद्यान विभाग के शिक्षकों, कार्यपालन यंत्री श्री डीजे खरे, पूर्वा नगर संभाग सतना मध्य प्रदेश संस्था अध्यक्ष सदस्य एवं जागरूक कृषकों की उपस्थिति रही।
एकेएस वि.वि. सतना के Civil Engineering विभाग के युवा Engineering ने Megalith-2020 में उम्दा प्रदर्शन से वि.वि. को गौरवान्वित किया है Civil Engineering विभाग के विद्यार्थियों आदेश अग्रवाल, शुभम उपाध्याय, सनी सिंह, प्रदीप बनोट और आयुष्मान दुबे ने Breeze Designing प्रतियेगिता में IIT, खडगपुर के मंच पर प्रथम स्थान अन्य IIT,NIT,बीएचयू के बीच प्राप्त किया। इन प्रतियोगिताओं के अलावा विद्यार्थियों ने Small village के Model Presentation में तृतीय Rank, रेन Breeze Designing,क्रायर में तृतीय,रोटोलायर में तृतीय स्थान प्राप्त करके अपनी प्रतिभा और वि.वि. की Academic की उत्कृष्टता का परिचय दिया है। 1200 विद्यार्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा करके विद्यार्थियों ने उन्नत कार्य किया। विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय एकेएस वि.वि. की Academics और Faculty विशुतोष वाजपेयी, राधेश्याम सेानी,गरिमा पाण्डेय,श्रद्वा पाण्डेय,सरोजिनी सिंह और हर्ष सिंह को दिया हे जिनके सतत मार्गदश्रन में उन्होने यह उपलब्धि हासिल की है। वि.वि. प्रबंधन ने विद्यार्थियों को शुभकामनाऐं दी हैं।
एकेएस वि.वि. सतना के पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में एक बृहद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्या की अधिष्ठात्राी माॅ की आराधना, देवार्चन और दीप प्रज्वलन के बाद स्तुति से प्रासार आध्याम्तिक लौ से भर गया तत्पश्चात विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र तिवारी ने बताया कि यह दिवस संयुक्त राष्ट्र संघ की अनुसंशा क बाद 1973 से मनाया जा रहा है। वन्य प्राणियों और लुप्तप्राय हो रही वन्सय जीवों और वनस्पतियों के संरक्षण के लिए अंतरराष्ट्रीय व्यापार पर कंन्वेंशन को अंगीकार करके इस दिवस को मनाने का निर्णय लिया गया। जागरुकता और संरक्षण इसका मुख्य उद्येश्य है। डाॅ. अरविंद गुप्ता ने वन्य प्राणियों और लुप्तप्राय वनस्पतियों के संरक्षण पर हो रहे प्रयासों पर जानकारी दी। इस मौके पर नीलाद्री शेखर राॅय, सुमन पटेल, भूपेन्द्र सिंह के साथ पर्यावरण विज्ञान विभाग के छात्र-छात्राऐं खास तौर पर उपस्थित रहीं।