
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. के Engineering Dean की पुस्तक नए कलेबर में प्रकाशित
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Engineering Dean और National Geoscience Award से सम्मानित डाॅ.जी.के. प्रधान द्वारा लिखित पुस्तक Explosive and Blasting Technique का नया edition अभी हाॅल में ही प्रकाशित किया गया है। इससे पूर्व उनकी पुस्तक को काॅफी सराहा जा चुका है वर्तमान के परिवर्तनों को आत्मसात करते हुए प्रो.प्रधान ने Explosive and Blasting Technique पर इस पुस्तक में समस्त जानकारियाॅ समग्र रुप से दी हैं। इस पुस्तक के माध्यम से समस्त Mining Degree और Diploma छात्रों को अध्ययन में सहायता मिलेगी इसी तरह DGMS के समस्त नियमों और नई तकनीकों पर भी जानकारी पूर्ण रुप से दी गई है। वि.वि. प्रबंधन ने प्रो. प्रधान को बधाई दी है।
एकेएस वि.वि. के Department of Environmental Science में International Webinar में Covid-19 के सकारात्मक और नकारात्मक पहलुओं पर चर्चा के साथ समापन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Environmental Science में International Webinar के तीनों दिन विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। आयाेिजत किए गए Webinar का विषय covid-19 Challenges and opportunities for sustainable development रहा। जिसमें National Academy of Science India, भोपाल चैप्टर, The society of Life Science, सतना और The Academy of Environmental Biology, India का प्रमुख association रहा। इसमें देश-विदेश के वक्ताओं ने online जुडकर अपनी राय से अवगत कराया। Google meet के platform पर आयोजित यह कार्यक्रम तीनों दिन सुबह 11 बजे से अपरान्ह 2 बजे तक चला। कार्यक्रम के organizing secretary डाॅ.महेन्द्र कुमार तिवारी विभागाध्यक्ष Department of Environmental Science रहे कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया।
एकेएस वि.वि. में आनंद की अवधारणा एवं अल्प विराम,स्वयं से मुलाकात द्वारा कार्यक्रम का आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Webinar 2020 Series के तहत Google meet platform पर अखिलेश अर्गल, CEO और डाॅ.समीर नाइम, Master Trainer के मार्गदर्शन में A Life of Happiness and Fulfillment (आनंद की अवधारणा एवं अल्प विराम, स्वयं से मुलाकात) विषय के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मूल उद्येश्य निरुपित करते हुए CEO और Trainer ने बताया कि खुशहाली और परिपूर्ण जीवन के लिए म.प्र. राज्य आनंदम संस्थान आंतरिक ओर बाह्य कुशलता पर ध्यान देता है। जिसकी स्थापना 2016 में की गई थी। उनका कहना था कि भौतिक प्रगति और सुविधाओं से अनिवार्य रुप से प्रसन्न रहना संभव नहीं है ऐसे में आनंद और सकुशलता के पैमानों की पहचान करके उन्हे परिभाषित करना और उन्हें जीवन में शामिल करना प्रमुख है। इस कार्यक्रम में Spiritual Studies के अध्यापकों का विशेष योगदान रहा। कार्यक्रम के दौरान हजारों लोगों ने online जुडकर कार्यक्रम का लाभ प्राप्त किया। कार्यक्रम की वि.वि. के प्रोचांसलर और प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन ने सराहना की है।
एकेएस वि.वि. के computer विभाग में International Webinar
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Computer Science में International Webinar का आयोजन किया गया। एकेएस वि.वि. द्वारा Amazon Web Services cloud पर Rostris के सहयोग से कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 10 जून के कार्यक्रम की मुख्य वक्ता CCIE certified निशा चैहान, Director, Fluke Infotech Pvt. Ltd. रहीं। वह Networking Cloud computing corporate Trainer और First Lady in India to complete CCIE Lab हैं। इस session के दौरान Heads on Practice, Implement Deploy, Migrate and Maintain application in the cloud, Launch a Linux and Window, Launch in EC2 estate, पर उन्हांेने जानकारी दी। इस कार्यक्रम के दौरान 400 से ज्यादा participant कार्यक्रम के दौरान वि.वि.के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, डाॅ.जी.के.प्रधान, अखिलेश बाउ और चंद्रशेखर शुक्ला उपस्थित रहे। अंत में सभी अतिथियों का धन्यवाद किया गया।