ऐ के एस यूनिवर्सिटी में Covid 19 पर Live Webinar का हुआ सफल आयोजन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1141
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
ऐ के एस यूनिवर्सिटी में Covid 19 पर Live Webinar का हुआ सफल आयोजन
ऐ के एस यूनिवर्सिटी के जैव प्रद्योगिकी विभाग ने corona virus पर live webinar का आयोजन २२-२३ मई को किया जिसमे २५०० प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया. live webinar का विषय Advances in Biotechnology for Healthy Food and Nutrition to Encounter Covid 19 था. webinar की शुरुआत डॉ. अपरूपदास, (डायरेक्टर) के उद्द्बोधन से हुई. उसके उपरांत यूनिवर्सिटी के प्रो चांसलर इंजीनियर अनंत सोनी ने मानव जीवन में corona virus की वजह से आये हुए बदलाव पे बात की webinar में प्रोफ. पी एस बिसेन (एक्स वि सी जीवाजी यूनिवर्सिटी, ग्वालियर) ने अपने कीनोट स्पीच में ऐसे भोजन पदार्थ की बात की जो virus के प्रति प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने में मददगार है . इसके उपरांत डॉ. प्रदीप बरडे (साइंटिस्ट) ने corona virus की चल रही जाँच पे जानकारी साझा की. डॉ.ज्योति वोरा (सीईओ - धिरांग कंसलटेंट) ने भी corona virus पर अपना उद्द्बोधन देते हुए मानव के जीवन पे पड़ने वाले स्वाभाविक असर पर बात की webinar के दूसरे दिन डॉ. नीलांजन बैनेर्जी, (ऐस एच आर एम, कोलकाता) ने corona virus के vaccine के लिए उद्द्बोधन दिया. डॉ. आर पि तिवारी (डायरेक्टर टेक्निकल, वैनगार्ड डायग्नोस्टिक्स नई दिल्ली), ने corona virus की जाँच और भविष्य में इसकी जाँच को और बेहतर बनाने पे बात की | डॉ. अशोक कुमार (प्रोफ. बायोकेमिस्ट्री विभाग, एम -भोपाल) ने corona virus की बीमारी फ़ैलाने वाले protein पर बात कही साथ ही corona virus के मनुष्य में प्रक्रियाओं पर महत्वपूर्ण जानकारी दी | इस webinar में सभी वैज्ञानिकों ने corona virus से लड़ने क लिए अपने प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने की बात कही संपूर्ण webinar में प्रतिभागियों ने speakers के सम्मुख अपने सवाल रखे और corona virus पे जानकारी साझा की | covid 19 webinar में देश विदेश से कैंडिडेट्स ने पार्टिसिपेट किया था. webinar को सफल; बनाने में ऐ के एस यूनिवर्सिटी के बायोटेक्नोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रोफ. कमलेश चौरे ने जानकारी देते हुए बताया की ऐसे webinar विद्यार्थियों के लिए आज के समय में महत्वपूर्ण हैं जिसके माध्यम से सभी विद्यार्थी corona virus पर सही जानकारी पा सकते हैं बायोटेक्नोलॉजी विभाग की ओर से बायोटेक विभाग के अधिष्ठाता जी पि रिछारिया डॉ. अश्वनी वाऊ,श्रेयांश परसाई,अर्पित श्रीवास्तव, सौरभ सिंह विवेक अग्निहोत्री एवं विश्वविद्यालय के आई टी विभाग से सोनू कुमार सोनी, विमलेश गुप्ता ने इस webinar को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाई. डाॅ.नीरज कुमार एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर,ने. Academy of Sciences of India प्रयागराज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे।नासी ने भी आयुष मंत्रालय भारत सरकार को बहुत ही महत्वपूर्ण सुझाव दिए।