शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में कंप्यूटर विभाग का शानदार प्रदर्शन
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1070
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
शिक्षकों के प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में कंप्यूटर विभाग का शानदार प्रदर्शन
ए के एस विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग ने Lockdown के इस समय में विद्यार्थियों के लिए online video study material उपलब्ध कराया है ।इस समय को ध्यान रखते हुए IT department ने यूनिवर्सिटी के web portal एवं Android app डिजाइन किया गया। कंप्यूटर विभाग के अध्यापकों के अथक परिश्रम द्वारा विद्यार्थियों के लिए online video lectures एवं अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराई है। विद्यार्थी अपने login से study material एवं विभिन्न प्रकार की अध्ययन सामग्री अपनी सुविधा अनुसार कभी भी प्राप्त कर सकते हैं। इसी कड़ी में BSC IT class teacher अंकिता शर्मा ने विद्यार्थियों के साथ online quiz maker app द्वारा प्रश्नोत्तरी आयोजित करवाई । B Tech Computer Science और Engineering class teacher शिवानी पटनाहा ने online assessment के माध्यम से विद्यार्थियों को मार्गदर्शन दिया । ऐसे ही MCA's class teacher डॉ सुभद्रा शा ने विद्यार्थियों के लिए interactive assignments उपलब्ध कर विद्यार्थियों को शिक्षण कार्य में व्यस्त रखा। कंप्यूटर विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अखिलेश वाऊ के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने covid .19 परिस्थिति में कंप्यूटर का महत्व विषय पर आधारित ऑनलाइन फन प्रश्नोत्तरी कराई । इसके अलावा विद्यार्थियों के साथ ZOOM एवं Google Meet Application पर online meeting और विषय संवाद भी आयोजित किया गया । कंप्यूटर लैब के faculty member ने practical एवं computer programs online समझा कर विद्यार्थियों को प्रदान की। शिक्षकों का प्रशिक्षण एवं विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने में कंप्यूटर विभाग हमेशा से ही अग्रणी बना रहा। इंजीनियरिंग विभाग के डीन डॉ जी के प्रधान एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने कंप्यूटर विभाग के इस प्रदर्शन को काफी सराहा।