• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_iit-cs.JPG

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग के सात विद्यार्थियों ने IIT रायपुर में एक सम्पाह की वर्कशाॅप में हिस्सा लिया। सभी स्टूडेन्टस सिक्स सेमेस्टर के है। विद्यार्थियों में अंकित सिंह, सोनू वर्मा, अखिलेश मिश्रा, आदर्श सोनी, आयुश निगम, मो. कामरान, आदर्श प्रकाश, अंकित पटेल प्रमुख हैं। वर्कशाॅप में आर्टिफिसिअल इंटेलीजेंस,मशीन लर्निग और डीप लर्निग प्रमुख रहे। Hands on Practical के साथ कक्षाओं में विद्यार्थियों को आर एण्ड पायथन इनवायर्नमेंट पर जानकारी मिली। विद्यार्थियों को रिसर्च और अन्य जानकारियाॅ भी प्रदान की गई। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोे.पारितोष के बनिक, इंजी.डीन जी.के.प्रधान और अखिलेश बाउ के साथ फैकल्टीज ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 1239
0

b2ap3_thumbnail_ramlakhan.jpgb2ap3_thumbnail_Neelam.jpgb2ap3_thumbnail_Anurag.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Agriculture संकाय के तीन विद्यार्थियों ने Gate परीक्षा उत्तीर्ण की है। इनमें अनुराग चैधरी ने 40 वीं रैंक, नीलम दुबे ने 177 वीं Rank और रामकरन सिंह ने Gate परीक्षा-2020 में 270 वीं Rank हासिल की है। इन्होंने Graduate Aptitude परीक्षा इन Agriculture में बाजी मारी है। विद्याथ्रियों ने अपनी सफलता का श्रेय एकेएस वि.वि. के Agriculture संकाय के Faculty के सतत मार्गदर्शन को जाता है इसके साथ ही अनुराग चैधरी,नीलम दुबे और रामकरन सिंह ने चर्चा में बताया कि एकेएस वि.वि. में पढाई के दौरान ही परीक्षा की तैयारी Faculty के मार्गदर्शन में की Self Study और Mock Test का सहारा लिया। तीन साल के Gate के पूरे Paper Solve किए, Syllabus की सभी किताबें दो दो बार पढीं, Notes को बार-बार देखा। Social Media से दूरी बनाकर रखी जो चीजें समझ में नहीं आती थीं उनको कई बार लिख कर याद किया और इस तरह सफलता मिली समाचार पत्र केवल न्यूज के लिए देखा। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोे.पारितोष के बनिक, Agriculture संकाय के डाॅ.आर.एस.पाठक, डाॅ.एस.एस.तोमर, इंजी.अजीत सराठे के साथ समस्त संकाय के Dean,डायरेक्टर्स और Faculty ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। Gate परीक्षा 2020 में सफलता हासिल करते हुए विद्यार्थियों ने एकेएस वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है।

 

 

 

Hits: 1397
0

b2ap3_thumbnail_mayank.jpgb2ap3_thumbnail_gate_20200317-094137_1.jpg

एकेएस वि.वि. सतना के Mining Engineering संकाय के तीन विद्यार्थियों ने Gate परीक्षा-2020 में सफलता हासिल करते हुए वि.वि. और अपने परिजनों का नाम रोशन किया है। विद्यार्थियों में मयंक शर्मा All India Rank 154, बंदी चाणक्य, 224 और शिवम सिंह ने 420 वीं रैंक हासिल की है। इन्होंने graduate Aptitude परीक्षा इन Engineering में बाजी मारी है। उल्लेखनीय है कि यह परीक्षाऐं आईआईएससी, बेंगलूरु और सातों आईआईटीज के द्वारा विद्यार्थियों की Master Degree के लिए आयोजित होती हैं। वि.वि. के विद्यार्थियों ने बताया कि जहाॅ देश के सर्वश्रेष्ठ बे्रन होते है वहाॅ पहॅचना सबका सपना होता है और हम वहाॅ पहुॅचे उसका सारा श्रेय एकेएस वि.वि. के Faculty के सतत मार्गदर्शन को जाता है। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, कुलपति प्रोे.पारितोष के बनिक,इंजीनियरिंग डीन प्रो. जी.के. प्रधान और समस्त Faculty ने विद्यार्थियों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं। उल्लेखनीय है कि विद्यार्थियों के लिए आईआईटीज में प्रवेश के साथ ही पब्लिक सेक्टर Undertaking Cole India इत्यादि में जाॅब की संभावनाऐं भी है जो Rank पर निर्भर होंगीं।

Hits: 1440
0

b2ap3_thumbnail_20200221_111142.jpg

यह Memorandum Of understanding एकेएस वि.वि. और यूटीपी वि.वि.मलेशिया के बीच तय किया गया है। इसी सिलसिले में नई दिल्ली में एक कार्यक्रम के दौरान एकेएस वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी और Management विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। इस बारे मे जानकारी देते हुए डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने बताया कि दोनो University के बीच MOU से Students Exchange,Faculty Exchange और Join Research के क्षेत्र में अग्रणी कार्य होगें। इस मौके पर यूटीपी University मलेशिया के कुलपति व डीन मौजूद रहे उन्होंने विशेष प्रसन्नता जाहिर की। 

Hits: 1455
0

b2ap3_thumbnail_IWD.JPGb2ap3_thumbnail_IWDAA.JPGb2ap3_thumbnail_IWD2.JPGb2ap3_thumbnail_IWD4.JPG

महिला स्वास्थ्य जागरुकता और Self Defence पर कार्यक्रम में जानकारी प्रदान की गई। International Women's Day 2020 का आयोजन Health और Hygiene के मुददों पर व्याख्यान हुआ जिसमें डाॅ.मधु गुप्ता ने उपस्थित महिला Faculty और Students को Health को वैज्ञानिक तरीके से Maintain रखने के उपाय बताए गए। उन्होने महिलाओं की समस्याओं Mensuration, likoria और Sexual Transmission पर जानकारी दी। Protection Of reproductive organism पर उन्होने विस्तार से जानकारी दी। अगले चरण में Self Defence की Training प्राची सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस मौके पर अश्विनी वाउ,रेनी निगम,संध्या पाण्डेय के साथ अन्य Faculty Members उपस्थित रहे। कार्यक्रम की वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन श्रीवास्तव ने तारीफ की।

Hits: 1396
0