एकेएस वि.वि. के management विभागाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया e-Research Paper- "Importance of Hypothesis in Research विषय पर प्रस्तुति"
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1056
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के management विभागाध्यक्ष ने प्रस्तुत किया e-Research Paper- "Importance of Hypothesis in Research विषय पर प्रस्तुति"
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के management विभागाध्यक्ष डाॅ.कौशिक मुखर्जी ने Importance of Hypothesis in Research विषय पर अपना e-Paper 30 मई को प्रस्तुत किया। Management विभागाध्यक्ष ने कहा कि वास्तव में परिकल्पना (Hypothesis) नए ज्ञान का प्रारंभिक बिंदु है जिस पर उनका व्याख्यान काफी सराहा गया। उन्होंने एकेएस वि.वि. में विभिन्न समसामयिक विषयों पर किए जा रहे शोध और उनकी गहराई तथा मौलिकता पर भी ध्यान दिलाया जिन्हें online जुडे विद्वानों ने सराहा और वि.वि. के researches की जानकारी ली। Global Association of Social Science इंदौर म.प्र. के द्वारा यह आयोजन किया गया था। प्रस्तुत किए e-Research Paper पर अनंत कुमार सोनी, प्रो.चांसलर एकेएस वि.वि. और कुलपति प्रो.पारितोष के बनिक ने विषय और प्रस्तुतिकरण की सराहना की है।