एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग द्वारा एकदिवसीय National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 1042
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Pharmacy विभाग द्वारा एकदिवसीय National Webinar
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Pharmaceutical Science and Technology में 30 जून को एकदिवसीय Webinar का आयोजन किया गया जिसमें Mindfulnesh-Distress Using Breath विषय पर प्रथम चरण में वक्ता और विषय विशेषज्ञ उडिची कटारिया,लाइफ कोच और प्रो.एण्ड विभागाध्यक्ष गीतांजलि Institute of Pharmacy,उदयपूर ने बताया कि हमारी साॅस हमारे इमोशन को नियंत्रित करती है। जब हम जल्दी-जल्दी साॅस लेते हैं तो हम तनाव मे होते हैं। खुशी का हमारे जीवन में अहम स्थान है उन्होंने कई योगा तकनीक और योग के प्रयोग बताए जो हमारे जीवन में सकारात्मक असर डालते हैं। जबकि द्वितीय चरण में Scientific Insight into Yoga विषय पर डाॅ.शशिबाला सिंह,Director, NIPER हैदराबाद ने व्याख्यान दिया उन्होने कहा कि बाबा आम्टे शारीरिक रुप से विकलांग होते हुए भी सामाजिक तौर पर बदलाव के वाहक बने और इस प्रकुति को सिद्व किया कि मानसिक स्वास्थ्य शारीरिक स्वास्थ्य की तरह ही जरुरी है। उन्होंने योग के विभिन्न चरण बताए और high altitude मे रहने वालों पर किए गए प्रयोगों पर भी जानकारी दी। डाॅ.शशिबाला, DRDO की मेम्बर भी रह चुकी हैं। स्वागत भाषण फार्मेसी विभगाध्यक्ष डाॅ.सूर्यप्रकाश गुप्ता ने दिया जबकि Vote of Thanks प्रो.जी.पी.रिछारिया ने किया। कार्यक्रम की Coordinator इवनीत कौर रहीं कार्यक्रम मे वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी भी जुडे। कार्यक्रम की सफलता पर वि.वि. प्रबंधन ने शुभकामनाऐं दी है।