एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में National Webinar
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 990
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Department of Commerce में National Webinar
Impact of online teaching learning model of the teachers and students
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Department of Commerce में webinars की कडी में एकदिवसीय व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया जिसमें Covid-19 के दौर में उपजी शैक्षणिक परिस्थितियों के मददेनजर Impact of online teaching learning model of the teachers and students पर विस्तृत चर्चा की गई। विषय संदर्भ प्रस्तुत करते हुए विपुल शर्मा ने विषय विस्तार दिया। इस मौके पर CA सिंघई संजय जैन ने कहा कि online education से परिस्थितियों में बदलाव आया है पर हमें यह देखना होगा कि बच्चे का अनुकूल विकास हो। इस मौके पर एकेएस वि.वि. के AKS Meet Platform पर प्रो.डाॅ.तेज सिंह किराड, Professor, Journalist and Social Activist, नागपूर, महाराष्ट्र ने कहा कि सकारात्मक शिक्षा से अब देश उन्नत होगा। अभिमत के बाद सवालों के प्रो.डाॅ.तेज सिंह किराड ने तार्किक अैार सारगर्भित जवाब दिए। कार्यक्रम के कन्वीनर फैकल्टी विपुल शर्मा, Coordinator विभागाध्यक्ष अशलम सईद और moderators भरत कुमार और विपिन सोनी रहे। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, सीए संजय जैन ने Impact of online teaching learning model of the teachers and students विषय पर अपनी राय से सभी जनों को अवगत कराया। शैक्षणिक स्थितियों पर चर्चा में देश के विभिन्न शहरों से 200 से ज्यादा रजिस्टर्ड के साथ 900 से ज्यादा प्रतिभागी online भी जुडे। सभी प्रतिभागियों को कार्यक्रम का certificate भी प्रदान किया गया।