एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में Industry-Academic Meat
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 956
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. के Mining विभाग में Industry-Academic Meat
Northern Coalfields Limited,जयन्त,सिंगरौली और एकेए वि.वि. का आयोजन
सतना। एकेएस वि.वि. सतना के Mining Engineering विभाग एवं पर्यावरण विज्ञान विभाग द्वारा विन्ध्य क्षेत्र के अग्रणी opencast खान Northern Coalfields Limited,जयन्त,सिंगरौली के साथ उद्येश्य पूर्ण एकदिवसीय Industry-Academic Meat मीट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि NCL, जयंत opencast माइनिंग के Chief Manager, संजीव कुमार रहे उन्होंने कहा कि जयंत opencast Mining 120 कि.मी के दायरे में non-cooking coal का खनन उन्नत तकनीक से करता है। NCL पर्यावरण के विभिन्न मानकों का ध्यान रखते हुए कार्य करता है, जयंत की NCL, खदान Mining की सबसे उन्नत तकनीक से कार्य करती है पिछले बर्षो से हमने 30 जाख से ज्यादा पौधे रोपे और उनका प्रकृति के लिए संरक्षण भी किया। उन्नत तकनीक, पर्यावरण रक्षा ओर सामाजिक सरोकारों में भी NCL अग्रणी है। कोयले के खनन में NCL ने नवीन टेक्नाॅलाॅजी का किस तरह से उपयोग सुनिश्चित किया इस पर उन्होने विस्तार से चर्चा की।Mining इंजी.पर चर्चा करते हुए डाॅ.बी.के.मिश्रा ने कहा कि एकेएस वि.वि. का Mining संकाय DGMS Approved Gas Testing Center भी है। डाॅ.प्रधान ने बताया कि अब तक कई industry-academia का आयोजन वि.वि. विद्यार्थियों के हितार्थ कर चुका है।वि.वि. के Pro-chancellor अनंत कुमार सोनी ने कार्यक्रम आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि इससे वि.वि. को अपने academic excellence को बढावा देने का मार्ग मिलता है और industry की जरुरतों के लिहाज से syllabus में परिवर्तन भी किए जाते हैं।कार्यक्रम में वि.वि. के Environment विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ.महेन्द्र तिवारी ने भी अपनी पर्यावरणीय तथ्यगत राय से विशिष्टजनों को अवगत कराते हुए कहा कि वर्तमान समय में हमारे आसपास की दुनिया में बहुत ही तीब्र गति से बदलाव हो रहा है पिछले चार दशकों में प्रदूषण,ग्लोबल वार्मिग,जलवायु परिवर्तन और जैव विविधता का जिस तरह से हास हुआ है वह गंभीर संकट है। Industry-Academic Meat के दौरान डाॅ.जी.के.प्रधान,अनिल मित्तल, मनीष अग्रवाल के साथ Diploma Mining, Diploma Mining and Mine Surveying, B.Tech and M.Tech संकाय ओर Environment संकाय के सभी faculty members उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन माइनिंग विभागाध्यक्ष डाॅ.बी.के.मिश्रा ने किया।