• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_robin-kewal.jpg

सतना के Department of Mechanicals Engineering के छात्र मुकुल कश्यप का चयन Qualities इंजी.पद पर कार्य हेतु किया गया है। बी.टेक Mechanicals Engineering के छात्र का चयन पुणे के लिए किया गया है। छात्र राॅबिन Cable Limited में प्रशिक्षण के साथ जाॅब भी करेगें। छात्र का चयन श्षनदार Package पर किया गया है और भविष्य में Qualite Engineering के पद के बाद अन्य Promotion अवसर भी कंपनी में मुहैया होंगें। Department of Mechanicals इंजी. विभागाध्यक्ष और Faculty ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्र के चयन पर Training And Placement विभाग के डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय और Training And Placement Officer  बालेन्द्र विश्वकर्मा ने भी शुभकामनाऐं दी हैं।

Hits: 1019
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210217-WA0019.jpg

सतना के Department of Cement Technology के होनहार छात्र गौरव श्रीवास्तव का चयन वर्चुअल माध्यम से जय मंगलम Cement हेतु किया गया है। एम.टेक. Cement Technology के छात्र का चयन नेपाॅल के लिए किया गया है । छात्र जय मंगलम सीमेंन्ट में प्रशिक्षण के साथ जाॅब भी करेगें। छात्र का चयन अच्छे पैकेज पर किया गया है और भविष्य में केमिस्ट ट्रेनी इंजीनियर के पद के बाद अन्य प्रमोशन अवसर भी कंपनी में मुहैया होंगें। Department of Cement Technology के डायरेक्टर प्रो. जी. सी. मिश्रा एवं विभाग के सभी Faculty Member ने छात्र के चयन पर प्रसन्नता व्यक्त की है। छात्र के चयन पर Training And Placement विभाग के डायरेक्टर एम. के. पाण्डेय और Training And Placement Officer बालेन्द्र विश्वकर्मा ने शुभकामनाऐं दी हैं।

Hits: 985
0

b2ap3_thumbnail_electr.jpgb2ap3_thumbnail_exam_20210218-071246_1.jpgb2ap3_thumbnail_comm.jpgb2ap3_thumbnail_agriculture-1.JPG

सतना के विभिन्न संकायों में सरस्वती पूजन का उत्सव धूमधाम से मनाया गया जिसमें माॅ की प्रतिमा के समक्ष या देवी सर्वभूतेषु, भक्ति रुपेण संस्थितः,नमस्तस्यै-नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः मंत्रोच्चार के साथ आराधना की गई। बसंत पंचमी में सरस्वती पूजन का महत्व बताते हुए डाॅ.शेखर मिश्रा ,परीक्षा नियंत्रक एकेएस वि.वि. ने कहा कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी माॅ सरस्वती की विशेष आराधना का दिन है अर्थात माॅ वीणापाणि शिक्षा,नृत्य,साहित्य कला की देवी हैं जो इस तिथि को विद्यारंभ करता है उसकी विद्या पूर्ण मानी जाती है। बसंत पंचमी चैत्र और बैसाख के आगमन की सूचक है विभिन्न संकायों में भी माॅ की आराधना विधि विघान से की गई, माघ मास के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर देवी सरस्वती की पूजा का विधान है इसे ही वसंत पंचमी पर्व के रुप में मनाया जाता है। जिसमें Management, कामर्स, इंजीनियरिंग, Agriculture प्रमुख रहे। माॅ को पीले वस्त्रों से सजाया गया वास्तव में पीला वस्त्र बृहस्पति यानी गुरु का प्रतीक है सरस्वती आराधना बिना गुरु के संभव ही नहीं है।वास्तव में बसंत पंचमी को सभी शुभ कार्यो के लिए अत्यंत शुभ मुहूर्त माना गया है। कडकडाती ठंड के बाद वसंत ऋतु में प्रकृति की छटा देखते ही बनती है। पूजन के बाद प्रसाद वितरण कार्यक्रम में मिठाइयाॅ बाॅटी गई। वि.वि. प्रबंधन ने सभी को बसंत पंचमी की शुभकामनाऐं दीं हैं।

 

 

 

Hits: 1042
0

b2ap3_thumbnail_pharmacy6.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy-5_20210226-070232_1.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy-3_20210226-070233_1.JPGb2ap3_thumbnail_phar-2.JPGb2ap3_thumbnail_phar-1.JPG

सतना के सभागार में Pharmacy विभाग के नवप्रवेशी विद्यार्थियों के लिए Induction कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें Pharmacy Field के बारे में बात करते हुए वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी ने बताया कि Pharmacy एक बहुविकल्पीय क्षेत्र है जहाॅ रोजगार की असीम संभावनाऐं मौजूद हैं आप सभी विद्यार्थियों को एक बात मन में बैठानी है कि पाॅच वर्ष आप मेंहनत करके आगे बढेंगें तो आगे पूरा जीवन सुरक्षित रहेगा और Field में Research, Job और विकास के अनेकों अवसर मौजूद हैं। इस मौके पर वि.वि. के Pharmacy संकाय के विभागाध्यक्ष सूर्य प्रकाश गुप्ता ने विद्यार्थियों को फील्ड के बारे में विस्तार से जानकारी दी और कक्षाओं के साथ Faculty से भी परिचित कराया। कार्यक्रम में फार्मेसी संकाय के समस्त Faculty उपस्थित रहे।

Hits: 1005
0

b2ap3_thumbnail_IMG-20210215-WA0007.jpgb2ap3_thumbnail_one_20210215-093444_1.jpg

सतना के Diploma Electrical Engineer के दो छात्रों अखिलेश्वर तिवारी और पुरुषोत्तम सिंह का चयन Diploma ट्रेनी Engineer के पद पर किया गया है। नीमराना, राजस्थान में विद्यार्थियों का चयन तीन लाख के Package पर किया गया है। उल्लेखनीय है कि डैकिन Air conditioning India Limited देश की प्रतिष्ठित कंपनी है Traning And Placement विभाग ने बताया कि विद्यार्थियों को भविष्य में company में उन्नति के अपार अवसर भी मिलेंगें। वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,Department of Electrical Engineering विभागाध्यक्ष इंजी.रमा शुक्ला ने दोनो होनहार विद्यार्थियों के चयन पर हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं।

Hits: 1076
0