एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग में होगी Internship Rostris InfoTech Limited और Red Hat Academics के साथ किया जाएगा Internship कार्यक्रम
- Font size: Larger Smaller
- Hits: 981
- 0 Comments
- Subscribe to this entry
- Bookmark
एकेएस वि.वि. सतना के Computer Science विभाग के द्वारा विभिन्न मोडृयूल पर 21 जनवरी से Intership Training कार्यक्रम का आयोजन नियत किया गया है जिसमें सीसीएनए Networking Concept, आरएचसीएसए, Linux Server And Security, एन्सिबल Automation, डाॅकर,, कंटेनर And कुबरनेटस, एडब्ल्यूएस Cloud Computer ,Python पर Red Hat एकेडमी, रोस्ट्रिस Infotech Limited के साथ 15 दिन और 30 दिन की Training Module के हिसाब से प्रदान की जाएगी, जो विद्यार्थियों के लिए रोजगार के लहजे से काॅफी अहम है। ट्रेनिंग के लिए विद्यार्थी एकेएस वि.वि. के कार्यक्रम के हेड डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ और कोआॅर्डिनेटर इंजी.हरिमोहन मिश्रा से जानकारी लेकर Registration प्राप्त कर सकते हैं। एकेएस वि.वि. सतना के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. आर.एस.त्रिपाठी, डाॅ. हर्षवर्धन, इंजी. डीन प्रो. जी. के. प्रधान ,डायरेक्टर अमित सोनी, विपिन व्यवहार, पूर्व चेयरमैन, एमपीपीएससी, इंजी. आर. के. श्रीवास्तव, प्रो.जी.पी.रिछारिया ओएसडी प्रो.आर.एन.त्रिपाठी, डाॅ.आर.एस.निगम, विभागाध्यक्ष अखिलेश ए.बाऊ ने Intership Training कार्यक्रम के Content की सराहना की है जिससे विद्यार्थी बडे पैमाने पर लाभन्वित होगें। वि.वि. के साथ अन्य विद्यार्थी भी Registration करवा कर लाभन्वित हो सकते हैं।