एकेएस विश्वविद्यालय सतना के द्वारा स्पाॅसर्ड दो दिवसीय Solar Panel Installation एवं कार्यप्रणाली का विद्यार्थियों ने विशेषज्ञ के मार्गदर्शन में अध्ययन किया। B.tech Electrical संकाय के विद्यार्थियों ने TATA Power के इंजीनियर मनीष तिवारी का विस्तृत जानकारी भरा व्याख्यान सुना उसके बाद लर्न व्हाइल यू डू की तर्ज पर Solar Panel में इस्तेमाल होने वाली हर बारीक जानकारी का नमूना भी देखा। 100 किलोवाट Solar Panel जिसमें आन ग्रिड सिस्टम भी लगा हुआ है इस विषय पर सम्पूर्ण कार्यपद्धति इंजी. मनीष ने विद्यार्थियों के साथ साझा की। सर्वप्रथम सोलर पैनल की वायरिंग कैसे की जाय, इन्वर्टर की कार्यपद्धति क्या होती है, कन्वर्टर किस तरह से मिली हुई सोलर एनर्जी को इलेक्ट्रिक में कन्वर्ट करता है, अर्थिंग की क्या उपयोगिता है यह कितनी होनी चाहिए, एलीवेटर का कार्य क्या है पर सम्पूर्ण जानकारी Installation करके इंजी. मनीष ने विद्यार्थियों को दी। Faculty of Engineering And Technology के बी.टेक Electrical विभाग के फैकल्टीज आशुतोष दुबे, इंजी. दिवाकर दुबे, अच्युत पाण्डेय, रवि नागवंशी, इंजी. अजय सिंह, के.के. त्रिपाठी, के.के. तिवारी और मधु सोनी ने सोलर पैनल विद आन ग्रिड सिस्टम के अध्ययन अध्यापन के दौरान महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वाह किया। एडमिनिस्ट्रेटर इंजी. आर.के. श्रीवास्तव ने उपस्थित विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि अतिथि व्याख्यान के दौरान हमें विशेष जानकारियाँ प्राप्त होती हैं। विश्वविद्यालय में इस तरह के कार्यक्रम हर विभाग में प्रैक्टिकल के लिये हाथ से करवाये जाते हैं। कार्यक्रम की सम्पूर्ण रूपरेखा विभागाध्यक्ष इंजी. रमा शुक्ला ने तय की और विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को 100 किलोवाट सोलर पैनल विद आन ग्रिड सिस्टम की सम्पूर्ण जानकारी के लिये मंच भी उपलब्ध कराया। विद्यार्थियों ने कहा कि सम्पूर्ण व्याख्यान और प्रैक्टिकल नाॅलेज कॅरियर निर्माण में अहम भूमिका अदा करेंगे।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. सतना के "Department of cement Technology" में व्याख्यान का आयोजन किया गया । उल्लेखनीय है कि Popular Guest lecture Series के तहत र्वििभन्न संकायों में नियमित रुप से विषय की जरुरत के लिहाज से Guest lecture का आयोजन किया जाता है इसी कडी में Department of cement Technology में Roe Meal operation, उसके मैकेनिकल और Process Optimization पर सौराष्ट्रा cement limited के section Engineering इंजी.शनि रैकवार (राॅ मिल) ने क्रमबद्व और सुसंगत जानकारी स्टूडेन्टस के साथ शेयर करते हुए बताया कि करेक्ट फार्मुयुलेशन के तहत cement plant के लिए ग्रिडिंग दो प्रकार से की जाती है जिसमें ड्राय ग्रिडिंग और वेट ग्रिडिंग प्रमुख हैं इसके लिए मिल्स में बाल मिल्स, रोलर मिल्स और हैमर मिल्स समय के साथ अपडेट होकर नई जेनरेशन तक आ गई हैं। संपूर्ण प्रोसेस में oxide, Gray limestone, white Limestone ,क्ले, सैड, केओलिन, बाक्साइड के साथ फ्लाईऐश का इस्तेमाल होता है। राॅमिक्स को सीमेन्ट किल्न में डालकर प्रोसेस किया जाता है कैल्सियम सिलिकेट और फ्लैक्सेस की मात्रा तय होती है।संपूर्ण प्रक्रिया को उन्होने विस्तारपूर्वक समझाया। कार्यक्रम के दोरान Department of cement Technology के सभी वरिष्ठजनो के साथ Diploma और B tech Student शामिल हुए और विषय पर सुसंगत जानकारी प्राप्त की।
एकेएस विश्वविद्यालय, सतना के MSC Biotechnology के विवेक मिश्रा का चयन एसटी जेनेटिक्स, भोपाल में हुआ है। उन्हें बतौर Quality Assistant पद पर भोपाल Location के लिए तीन लाख साठ हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। विवेक की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,डीन डाॅ.जी.पी.रिछारिया, विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे के साथ समस्त फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए विवेक को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं हैं।
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना बी.टेक.कम्प्यूटर सीएसई 2021 बैच के Passout अनुराग भारती का चयन साॅमिक जेड एफ कंपनी में हुआ है। उन्हें बतौर ग्रेजुएट इंजीनियर ट्रेनी ,हरियाणा में तीन लाख साठ हजार पर एनम के पैकेज पर नियुक्ति मिली है। अनुराग की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ के साथ समस्त Faculty ने हर्ष व्यक्त करते हुए अनुराग को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं हैं।
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना B Tech. Food Technology 2017 बैच के विद्यार्थी रविकुमार मिश्रा का चयन बतौर Quality Control Executive मकीनो रिकाॅर्न Food Private limited, गुजरात की कंपनी में हुआ है। 6 माह की एपे्रटिस ट्रेनिंग के बाद उन्हें बेहतर पैकेज पर नियुक्ति के अवसर उपलब्ध होगें अभी प्रोबैशनरी पीरियड में उन्हें 18 हजार पर मंथ सैलरी के साथ विभिन्न इन्सेन्टिव्स और कार्य दक्षता के अवसर मिल रहे हैं। रवि कुमार मिश्रा स्नैक्स की गुणवत्ता के लिए बतौर क्वालिटी कंट्रोलर फिजिकल और केमिकल Quality Executive करेगें। रवि की उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, खाद्य तकनीकी विभाग के विभागाध्यक्ष इंजी.राजेश कुमार मिश्रा, प्रशिक्षण प्रभारी इंजी.प्रफुल्ल गौतम,फैकल्टी बीरेन्द्र कुमार पाण्डेय के साथ समस्त फैकल्टीज ने हर्ष व्यक्त करते हुए रवि को उज्जवल भविष्य की शुभकामनायें दीं हैं।