एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क carrier counselling आयोजित की जाती है इसी कडी में एकेएसयू वि.वि. की educational visit पर कन्या धवारी और gov. school रामपुर बाघेलान, गवर्नमेंट हायरसेकेन्डरी स्कूल,कोठी,गवर्नमेंट गल्र्स हा.सेकेन्डरी उॅचेहरा के छात्र-छात्राऐं शामिल हुए विद्यार्थी अपने प्राध्यापकों के साथ computer field गणित की विविधता और रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी लेने आए। विश्वविद्यालय में आयोजित कॅरियर काउंसिलिंग एण्ड कम्प्यूटर में एज्यूकेशनल विकल्पों पर एकेएस वि.वि. Department of computer के Faculty ने प्रकाश डाला जिसमें हरिमोहन मिश्रा सर ने लिब्रे office और फैकल्टी सीमा पटेल ने computer security और हैकिंग पर Lecture दिया और प्रैक्टिकल भी परफार्म करवाए। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, ने जीवन के अहम पहलुओं और विद्यार्थी जीवन पर चर्चा करते हुए बताया कि समस्याओं का समाधान कैसे करें उन्होेने आगे बढने का मूल मंत्र प्रदान करतेे हुए कहा कि जो पाना है वह पाने के लिए पहले हर बैरियर को दूर करना होगा। विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ ने कक्षा नौ और दस के अध्ययनरत विद्यार्थियों को Department of computer में संचालित डिप्लोमा, सीएसई, बी.टेक.सीएसई, बीसीए आनर्स, बीएससी, आईटी, आनर्स, बी.टेक.कम्प्यूटर, बीएससी,सीएस, डीसीए, एमएससी, पीजीडीसीए, एमएससी इन cyber security and digital फोरेन्सिक, Diploma in cyber security and digital forensic courses के बारे में विस्तार से बताते हुए समझाया कि एकेएस वि.वि. का computer science विभाग आईआईटी मुम्बई का रिमोट सेंन्टर भी है और कई छात्र बडी कंपनियों में कार्यरत हैं। एकेएस वि.वि. में विधिवत लैब्स और कक्षाऐं हैं। कार्यक्रम के दौरान उॅचेहरा स्कूल से प्राध्यापक राहुल ताम्रकार, नविका जैसवाल, कोठी स्कूल से आदित्य मिश्रा, अनुभव त्रिपाठी, धवारी स्कूल से अनिरुद्व गौतम, आदित्य द्विवेदी, अनिता गौतम, और कल्पना गर्ग और वि.वि. सेे इंजीनियरिंग डीन डाॅ.जी.के.प्रधान, मार्केटिंग हेड अविनाश मिश्रा,आईटी हेड सोनू कुमार सोनी, एडमिनिस्ट्रेटर ब्ृजेन्द्र कुमार सोनी का महत्वपूर्ण योगदान रहा। कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. के प्राध्यापकों ने विजिटिंग विद्यार्थियों के सवालों के तर्कसम्मत उत्तर भी प्रदान किए।
Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. सतना की जैवप्रौद्योगिकी विभाग में एमएससी, Biotechnology की 2018 बैच की होनहार छात्रा गायत्री सोंधया ने अपनी मेहनत और अपने शिक्षकों के मार्गदर्शन एवं वैज्ञानिक दृष्टिकोंण को समझते हुए निर्थ में बतौर Project Research Associate चयन में सफलता हासिल की है। गायत्री का चयन बतौर Project Research एसोसिएट बहुआयामी कार्य के लिए किया गया है गायत्री (निर्थ) राष्ट्रीय जनजाति स्वास्थ्य अनुसंधान परिषद, जबलपुर में कार्य अवसर प्राप्त करेगी। उनके Project का विषय मध्य भारत से ओरिएंटिया त्सुत्सुगामुशी रोगाणुओं के विभिन्न उपभेदों का आणविक लक्षणीकरण,जीनोम अनुक्रमण और तुलनात्मक विश्लेषण जैसे विषय पर इन्हें शोध करने के लिए साक्षात्कार आधार पर चयन किया गया है। उल्लेखनीय है कि गायत्री को तीन लाख पचास हजार पर एनम के Salary Packageपर नियुक्ति मिली है। उनके चयन पर Biotechnology विभाग के डीन डाॅ.जी.पी.रिछारिया, विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे के साथ समस्त फैकल्टी मेंम्बर्स ने उज्जवल भविष्य की शुभकामनाऐं दीं हैं और चयन पर हर्ष व्यक्त किया हैं।
एकेएस वि.वि. सतना के मैकेनिकल संकाय के बी.टेक.सातवें और Diploma थर्ड के विद्यार्थियों ने जल विद्युत केन्द्र देवलौद,बाणसागर की एकदिवसीय Visit की। वि.वि. के विद्यार्थियों ने तीन वाय बीस एमडब्ल्यू Plant Capacity की Visit के दौरान टरबाइन की कार्यविधि के बारे में विस्तार से प्रैक्टिकल जानकारी प्राप्त की बाॅध से टरबाइन तक पानी आने की प्रक्रिया और टरबाइन में जो मैकेनिकल एनर्जी प्राप्त होती है वह विद्युत उर्जा में जनरेटर के माध्यम से परिवर्तित होती है मैकेनिकल इंजीनियरिंग संकाय में मशीनरी के विषय में विद्यार्थी जल विद्युत संयंत्र का अध्ययन करते हैं इसी के साथ छात्रों ने स्पिलवे, गेट, Elementary Profile of up and Down Area,फ्रांसिस टर्बाइन के साथ समस्त जानकारियाॅ हासिल की। मैकेनिकल संकाय के विद्यार्थियों को उनके फैकल्टी आलोक रंजन तिवारी और रामनारायण शुक्ला में मार्गदर्शित किया और उन्हें बाणसागर बाॅध के बनने से लेकर इसके भौगोलिक क्षेत्र और समूचे परिदृष्य,उपादेयता और कार्यविधि को लेकर जानकारी दी। विद्यार्थियों ने इसे बेहद जानकारी वाली Visit बताया और कहा कि हम भी ऐसे बडे कार्यों में भविष्य में शामिल होंगें। वि.वि. प्रबंधन ने Visit पर हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को ऐसे मौकों पर विषय विशेषज्ञों से अधिकतम प्रैक्टिकल नाॅलेज प्राप्त करने की सलाह दी है जो सवालों से अधिक जानकारी और अपनी उत्सुकता से संबंधित जवाब प्राप्त कर सकते है।
एकेएस वि.वि. सतना के B.Tech Electrical Engineering विभाग के फस्र्ट सेमेस्टर के छात्र Training के लिए जब 132 केवी Substation गए तो उनके मन में उठ रहे सवालों को भाॅपकर उन्हे यह बताया गया कि विद्युत उत्पादन संचारण और वितरण प्रणालियों में प्रयुक्त एक सहायक केन्द्र होता है जहाॅ वोल्टता को Transformer की सहायता से अधिक से कम या ज्यादा से कम किया जा सकता है। विद्युत उत्पादन केन्द्र से लेकर विद्युत उपभोक्ता तक कई केन्द्र लगाने और सामंजस्य की जरुरत पडती है। छात्रों ने 132 केवी Substation की Visit के दौरान जब पूफछा कि सभी यंत्र कार्य कैसे करते हैं तो उन्हें इस्तेमाल हो रहे पावर ट्रान्सफार्मर, Auto Transformer, उच्च Voltage circuit Breaker, Grounding, अरेस्टर, धारा ट्रान्सफार्मर, voltage transformer, संयुक्त उपाय, बसवार, संधारित्र, द्वितियक, सुरक्षात्मक रिले, निगरानी उपकरण, स्क्रीनिंग उपकरण, दूर नियंत्रक प्रणाली, उर्जा मापन, सहायक शक्ति, दूरसंचार उपकरण, State Recorder जैसे उपकरणों की विस्तृत जानकारी कार्या और कैसे होता है का पे्रक्टिकल ज्ञान डीई,अभय सक्सेना के मार्गदर्शन में मिला। छात्रों को अवगत कराया गया कि वोल्टता को कई चरणों में बदलना एक संपूर्ण प्रक्रिया है। छात्रों ने बताया कि यहाॅ पर यह सिखाया गया कि Electronicमें एनर्जी का लाॅस नही होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि एकेएस वि.वि. के सभी संकायों में विद्यार्थियों को विविध इंडस्ट्रीज की कार्यशैली, सिस्टम तथा मशीनों के बारे में विस्तृत जानकारी के लिए ट्रेनिंग एवं विजिट आयोजित होती है और वहीं से विद्यार्थियों को अपने क्षेत्र का बेहतर ज्ञानार्जन का अवसर भी मिलता है। विषय के बारे मे विस्तार से जानकारी के लिए वि.वि. के फैकल्टी इंजी.अजय सिंह, रवि नागवंशी, तथा के.के.तिवारी उपस्थित रहे। छात्रों की ट्रेनिंग पूर्ण करने के लिए इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग संकाय की विभागाध्यक्ष रमा शुक्ला और एडमिनिस्ट्रेटर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों को विषय विशेषज्ञों के मिले ज्ञान को संग्रहीत करने और उन्हें एप्लायबल बनानें का निर्देश दिया।
एकेएस विश्वविद्यालय,सतना में प्रतिवर्ष छात्र-छात्राओं के लिए निःशुल्क कॅरियर काउंसिलिंग आयोजित की जाती है इसी कडी में एकेएसयू वि.वि. की एज्यूकेशनल विजिट पर एमएलबी और व्यंकट एक के विद्यार्थी अपने प्राध्यापकों के साथ कम्प्यूटर फील्ड की विविधता और रोजगार की संभावनाओं के बारे में जानकारी लेने आए। विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ ने कक्षा नौ और दस के अध्ययनरत विद्यार्थियों को department of computer में संचालित डिप्लोमा, सीएसई, बी.टेक.सीएसई, बीसीए आनर्स, बीएससी, आईटी, आनर्स, बी.टेक.कम्प्यूटर, बीएससी,सीएस, डीसीए, एमएससी, पीजीडीसीए, एमएससी इन cyber security And Digital forensic course, Diploma in cyber security And Digital forensic course के बारे में विस्तार से बताते हुए समझाया कि एकेएस वि.वि. का कम्प्यूटर साइंस विभाग आईआईटी मुम्बई का Remote center भी है और कई छात्र बडी कंपनियों में कार्यरत हैं। एकेएस वि.वि. में विधिवत लैब्स और कक्षाऐं हैं। पूर्व में विश्वविद्यालय में आयोजित कॅरियर काउंसिलिंग एण्ड कम्प्यूटर में Educational विकल्पों पर एकेएस वि.वि. Department Of Computer forensic के Faculty ने प्रकाश डाला। कार्यक्रम में वि.वि. के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, विभागाध्यक्ष डाॅ.अखिलेश ए.वाऊ, व्यंकट एके के प्राध्यापक ब्रजनंदन तिवारी, अभिषेक पाण्डेय, एमएलबी से शिवबालक कुशवाहा, शमीदा बेगम,एकेएस की कम्प्यूटर फैकल्टी शिवानी पटनहा के साथ समस्त फैकल्टीज ने विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। Educationalकार्यक्रम में महारानी लक्ष्मीबाई स्कूल और व्यंकट क्रमांक एक के नवमी और दसवीं के छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई और उनके सवालों के तर्कसम्मत उत्तर भी प्रदान किए गए।