सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गोरव एकेएस वि.वि. के सिविल इंजी. विभाग के छात्रों ने प्रिज्म सीमेंन्ट की एक दिवसीय इंडस्ट्रियल विजिट की। डिप्लोमा पाॅचवें सेमेस्टर, बी.टेक.पाॅचवें सेमेस्टर, बी.टेक सातवें सेमेस्टर के 29 विद्यार्थियों ने प्रिज्म सीमेंन्ट की इंडस्ट्रियल विजिट की। छात्रों को सीमेंन्ट मैन्युफैक्चरिंग,सीमेंन्ट प्रोसेसिंग,टेस्टिंग के साथ सीमेंन्ट उत्पादन के विविध पहलुओं से अवगत कराया गया। प्रिज्म सीमेंन्ट की तरफ से एच.आर.मैनेजर एन.सी.शर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया जबकि वि.वि. के फैकल्टी विशुतोष वाजपेयी सतीष कुमार भी छात्रों को सीमेन्ट उत्पादन के विविध पहलुओं से विजिट के दौरान रुबरु कराते रहे। छात्रों की विजिट में डीन इंजी.डाॅ.जी.के. प्रधान एवं शिवानी गर्ग का महत्वपूर्ण मार्गदर्शन रहा।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
एकेएस वि.वि. सतना के सभागार मे दस्तूर के अनुसार सबसे पहले अतिथियों का स्वागत चंदन का टीका लगाकर किया गया। एकेएस वि.वि. के बीए कम्प्यूटर साइंस एवं बी.ए.फैशन डिजायनिंग के विद्यार्थियों के लिए फ्रेसर्स पार्टी का आयोजन किया गया । मौके की माॅग के अनुसार छात्रों ने गीत, संगीत के साथ नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से मन मोह लिया। कार्यक्रम के दौरान कैण्डल लाइटिंग,क्विज एवं रस्साकसी प्रतिस्पर्धाऐं रखीं गई जिसमें छात्रों का उत्साह देखते ही बन रहा था। पार्टी मे एकेएस वि.वि. के चेयरमेन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन,प्रो. आर.एन.त्रिपाठी, मि. मिर्जा बेग,दीपा कोटवानी अमिर हसीब सिद्वीकी,मिर्जा शमीउल्ला बेग,डी.पी.मिश्रा,शंखधर मिश्रा,ब्रिजेश सोनी,प्रतिभा त्रिपाठी के साथ छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।स्वास्तिका,अंकिता,प्रिया,शिवांश,रावेन्द्र,दीपांशी,पूजा ने पार्टी मे खूब रंग जमाया। कार्यक्रम में मिस फ्रेसर फिंजाॅ को एवं मिस्टर फ्रेसर आदर्श जायसवाल को चुना गया।जिनका तालियों की गडगडाहट से इस्तकबाल किया गया।
सतना। एकेएस वि.वि. के कामर्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डाॅ.धीरेन्द्र ओझा को जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन के ग्लोबल जर्नल आॅफ मल्टी डिस्प्लेनरी स्टडीज के सदस्य के रुप मे चयनित किया गया है। एकेएस वि.वि. के कामर्स विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर धीरेन्द्र ओझा को इस विशेष उपलब्धि पर वि.वि. प्रबंधन ने बधाई एवं शुभकामनाऐं दीं हैं। मेम्बर शिप प्रदान करते हुए जबलपुर मैनेजमेंट एसोसिएशन ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाऐंद ीं हैं।
सतना। नगर निगम, सतना द्वारा आयोजित गरिमामय कार्यक्रम में एकेएस वि.वि. सतना को स्वच्छ भारत अभियान ,स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 के हायर एज्यूकेषन (षैक्षणिक)के क्षेत्र में प्रथम एवार्ड प्रदान किया गया है। वि.वि को अव्वल स्थान प्राप्त हुआ है। उल्लेखनीय है कि पूरे भारतवश्र्ष में सतना नगर निगम को 73 वाॅ स्थान प्राप्त हुआ है गौरतलब है कि उच्च षिक्षा के क्षेत्र में प्रतिष्ठित नाम एकेएस वि.वि. को सतना के सांसद गणेष सिंह, सतना की प्रथम नागरिक महापौर ममता पाण्डेय,कमिष्नर प्रतिभा पाॅल,स्पीकर अनिल जैसवाल की उपस्थिति एकएस वि.वि. के चेयरमैन केा स्वच्छ भारत अभियान के स्वच्छता सर्वेक्षण-2017 एवार्ड सम्मानित किया गया। एकेएस विवि को यह एवार्ड भारत सरकार की 4सदस्यों की सर्वेक्षण टीम के द्वारा बनाई गई स्वच्छता पर बनाई गई गुप्त रिपोर्ट के मानकों पर खरा उतरने पर प्रदान किया गया। सर्वेक्षण टीम ने विभिन्न मानको पर एकेएस वि.वि. को प्रथम स्थान के लिए चयनित किया। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. मे स्वच्छता एवं पर्यावरण पर विषेष बल दिया जाता है एकेएस वि.वि. को एवार्ड मिलने पर षुभकामना संदेष प्राप्त हो रहे हैं। एकेएस वि.वि. की तरफ से इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,डायरेक्टर अवनीष सोनी,इंजी.अनिल मित्तल उपस्थित रहे। उपस्थित गणमान्य जनों ने वि.वि. की प्रगति एवं कार्यो की मुक्त कंठ से प्रषंषा की और भविष्य की षुभकामना भी प्रदान की वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी इष्ट जनों का आभार माना।
सतना। एकेएस वि.वि. में एमएसडब्ल्यू विभाग और समरिटन सामाजिक संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान विषय पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम की अध्यक्षता विवि के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने की। इस अवसर पर समरिटन सोसायटी के डायरेक्टर फादर राॅनी ने रक्तदान के इच्छुक व्यक्तियों को बताया कि इस वेबसाइट के माध्यम से खुद को व्यक्ति रजिस्टर करवा सकता है उसको तुरन्त रक्तदान करने की आवश्यकता नहीं है। इस माध्यम से जब किसी व्यक्ति को रक्त की आवश्यकता होगी तो वह इस वेबसाइट के माध्यम से आवश्यक ब्लड ग्रुप का रक्त प्राप्त कर सकता है। उन्होंने बताया कि यह जागरुकता कार्यक्रम समाज में रक्त के जरूरतमंद लोगों को रक्त प्रदान करने हेतु एक पहल है। वि.वि. के पर्यावरण विभाग के विभागाध्यक्ष डाॅ. महेन्द्र तिवारी ने रक्तदान से जुड़ी जानकारियाॅ प्रदान की। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति के रक्तदान से तीन व्यक्तियों की जिंदगी बचाई जा सकती है। डाॅ. हर्षवर्धन ने रक्तदान को मानवता के लिये एक महत्वपूर्ण पहल बताते हुए कहा कि किसी एक व्यक्ति को रक्तदान देने पर वह व्यक्ति हमेशा उसको याद करता है और यह मानव का मानव के प्रति एक अटूट रिश्ता होने की कड़ी को प्रदर्शित करता है।एमएसडब्ल्यू विभागाध्यक्ष राजीव सोनी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया कार्यक्रम मे समाजकार्य और बी.ए. कम्प्यूटर के छात्र एवं छात्राऐं शामिल हुए।