सतना। एकऐस वि.वि. सतना के सीमेंट टेक्नालाॅजी ,बी टेक थर्ड, फिफ्थ, फोर्थ और सेवेन्थ सेमेस्टर के 30 छात्रों ने एकेएस वि.वि. सतना के सीमेंट टेक्नालाॅजी विभाग के प्रो. के.एन. भट्टाचार्य के विशाल अनुभवों के साथ रिलायंस सीमेंट प्लांट मैहर के हाई कैपेसिटी प्लांट की ली जानकारी रिलायंस सीमेंट प्लांट की विजिट के दौरान माडर्न सीमेंट प्लांट, हाई कैपेसिटी प्लांट जो पूरी तरह से आटोमैटिक सपोर्ट सिस्टम पर कार्य करता है के साथ एनर्जी एफीसिएन्सी, पाल्यूशन कंट्रोल इक्यूपमेंट्स जिनमें बैग हाउसेस, इलेक्ट्रो स्टेटिक प्रिसीपिटेन्ट्स की जानकारी विद्यार्थियों को सीमेंट प्लांट में कार्यरत मैकेनिकल विभाग के इंजीनियर जतिन और प्रोडक्शन विभाग के इंजीनियर मनोज त्रिपाठी ने प्रदान की। वि.वि. के सीमेंट टेक्नालाॅजी विभाग के डायरेक्टर डाॅ. जी.सी. मिश्रा को छात्रों ने धन्यवाद दिया है जिनके सुयोग्य मार्गदर्शन में सीमेंट टेक्नालाॅजी के विद्यार्थी विभिन्न प्लांट्स में जाकर एकेडेमिक कार्य को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग के माध्यम से समझ पाते हैं। गौरतलब है कि प्रो. के.एन. भट्टाचार्य ने लाफार्ज कैनेडा, अफ्रीका ओमान जैसे देशों में कई वर्षों तक सीमेंट क्षेत्र में विराट अनुभव हासिल किया है। उनके साथ इंजी. राहुल ओमर ने भी छात्रों का मार्गदर्शन किया।

Daily University News in Hindi
- Subscribe to this category
- Subscribe via RSS
- 2500 posts in this category
सतना। विश्व मानचित्र पर लगातार अपनी एकेडमिक एक्सिलेंस की छाप छोड रहे विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना के माइनिंग संकाय बी.टेक. अंतिम वर्ष के दो छात्रों प्रमोद द्विवेदी और शुभम कुमार आईक्यूकोनेक्स-एफटीपीक्यू मलेशिया कान्फ्रेन्स में सफलतापूर्वक सहभागिता के बाद विश्वविद्यालय लौटे। दोनो छात्रों ने मलेशिया में आयोजित हुई फ्यूजन आॅफ टेक्नाॅलाॅजी, टुवर्डस पॅ्राफिटेबल क्वेरिंग के साथ इनडोर एवं आउटडोर एक्जीबिशन मे भाग लिया। छात्र 31 अक्टूबर के आॅफिसियल ओपनिंग से एक नवम्बर तक आयोजित कीनोट एड्रेसेस तक उपस्थित रहे और कान्फ्रेन्स में भाग लिया। आईक्यूकोनेक्स-एफटीपीक्यू मलेशिया कान्फ्रेन्स में एकेएस वि.वि. के इंजी.डीन डाॅ जी.के. प्रधान ने काॅस्ट इफेक्टिव स्ट्रेटेजीज राॅक ब्लास्टिंग टेक्नाॅलोजी पर महत्वपूर्ण टेक्निकल पेपर एक नवम्बर को प्रस्तुत किया। विश्व के अन्य प्रतिभागी प्रतिनिधियों के समक्ष एकेएस वि.वि. का प्रतिनिधित्व करते हुए उन्होंने एकऐस विश्वविद्यालय की संक्षिप्त जानकारी भी दी। इसके पूर्व एकेएस वि.वि. के कई फैकल्टीज एवं छात्र छात्राओं ने विदेशों में शैक्षणिक भ्रमण करके वि.वि. का नाम विश्व मानचित्र पर अंकित किया। इंजी. डीन डाॅ. जी.के. प्रधान, प्रमोद द्विवेदी और शुभम कुमार को सफलतापूर्वक सहभागिता के लिए एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी.सोनी, कुलपति प्रो. परितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, प्रो. आर.एस. त्रिपाठी के साथ सभी डीन, डायरेक्टर्स और विभागाध्यक्ष और विश्वविद्यालय परिवार के सदस्यों ने सफल सहभागिता के लिए बधाइयां दी है।
सतना।एकेएस वि.वि. के सेन्ट्रल हाॅल में डिपार्टमेंट आॅफ बायोटेक्नाॅलाॅजी,फैकल्टी आॅफ लाइफ साईसेंस एण्ड टेक्नाॅलाॅजी द्वारा बायो क्रिएशंस-2017 ‘नेक्स्ट जनरेशन इग्नाइटेड माइंड‘ कार्यक्रम का आयोजन कार्यक्रम के कोआर्डिनेटर डाॅ कमलेश चैरे के मार्गदर्शन मे किया गया। जहाॅ विभिन्न प्रतियोगिता के प्रतियोगी छात्रों ने बायेाटेक की भविष्य मे उपयोगिता दर्शाते हुए बताया कि नेक्स्ट जनरेशन में बडे बदलावों की आहट सुनाई पड रही है जिसका सकारात्मक एवं उचित विकल्प बनाने के लिए बायोटेक्नाॅलाॅजी तैयार है कैसे होगा भविष्य का संसार और कैसे सामंजस्य करेंगें हम खत्म हो रहे संसाधनों का क्या होगा विकल्प और कैसे बदलेगी विश्व की जरुरतें, इसकी झलक बायो क्रिएशंस-2017कार्यक्रम के दौरान दिखी।
ऐसे हुई बायो क्रिएशंस-2017कार्यक्रम की शुरुआत
कार्यक्रम की शुरुआत माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके अतिथियों ने की।इसके पश्चात अतिथयों के समक्ष मंच से कार्यक्रम प्रस्तुत करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत हुई। विभिन्न प्रतियोगिताओं मे प्रतिभागियों ने अपने इनोवेटिव आइडियाज के बारे में जजेज को बताया जिसमें बायेाक्रिएटिव काॅर्नर के तहत विद्यार्थियों ने क्लास रुम डेकोरेशन कर अतिथियों को प्रभावित किया,बायोब्रेन्ज में साइन्स की थीम पर क्विज में अपना ज्ञान विद्याथियों ने जजेस के सामने जाॅचा, बायोटेक्सचुअल प्ले मे पोस्टर मेंकिंग की थीम ग्रीन टेक्नाॅलाॅजी,नेनेोसाइंस इत्यादि रहीे,बायोमाॅडल माॅडल मेकिंग की थीम एप्लाइड साइंस रही,बायोएक्सप्रेसंस,डिबेट की थीम जेनेटिक इंजी.बायेाटेक्नाॅलाॅजी,बायोप्लेयर्स,रोल प्ले की थीम साइंस रही जिसमें प्रतिभागियों ने अपने नाॅलेज का भरपूर इस्तेमाल करते हुए नए आइडियाॅज जनरेट किए।
विभिन्न प्रतियोगिताओं के ये रहे विजेता
बायो क्रिएशंस-2017,‘नेक्स्ट जनरेशन इग्नाइटेड माइंड‘कार्यक्रम में पोस्टर प्रजेन्टेशन मे आकाश ने प्रथम स्थान हासिल किया,बायोइन्फार्मेसिया मे अचित्य,मुकुल ने क्विज,डिबेट मे हरनीत और माॅडल प्रजेन्टेशन मे एकता बडखरे एवं प्रियंका ने बाजी मारी। इन्होंने जजेस का ध्यान अपने उल्लेखनीय कार्यों से आकर्षित किया।
अर्तििथयों ने सराहा विद्यार्थियों की क्र्रिएिटविटी एवं सोच को
इस मौके पर छात्रों ने विज्ञान एवं वैज्ञानिक संसार की विस्तृत सोच का नमूना पेश किया जिसे अतिथियों ने भरपूर प्रोत्साहित किया और छात्रों के कार्यों की मुक्त कंठ से प्रशंशा की।
ये रहे ‘नेक्स्ट जनरेशन इग्नाइटेड माइंड‘ कार्यक्रम में उपस्थित
कार्यक्रम मे कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ.हर्षवर्धन, डाॅ.आर.एस त्रिपाठी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो तोमर, प्रो.टेकचंदानी, बायोटेक विभागाध्यक्ष डाॅ.कमलेश चैरे, डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता,नीलेश राॅय,अखिलेश ए.बाउ.,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी बायोटेक विभाग के फैकल्टीज रेनी निगम,चाहना जिगर,संध्या पांडेय,डाॅ. दीपक मिश्रा,डाॅ.समित कुमार,डाॅ.अश्विनीए.वाउ,डाॅ.अरविंद गुप्ता,श्रेयांस परसाई, कीर्ति समदरिया ,धीरेन्द्र मिश्रा, के साथ बायोटेक विभाग के सीनियर्स एवं जूनियर छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
सतना। मै मध्यप्रदेश हूॅ ... आपकी अपनी जन्मभूमि-कर्मभूमि और मर्म भूमि।1956 मे अपने जन्म से लेकर अब तक कई उतार-चढाव देखे लेकिन गिरा नहीं बल्कि उपर उठता चला गया मेरा देश मुझे सम्मान से देख रहा है और इसी यात्रा के लिए मनाया गया एकेएस वि.वि. मे म.प्र. के स्थापना दिवस का कार्यक्रम। लगातार प्रगति के पथ पर अग्रसर म.प्र. की अदभुत यात्रा का वृत्तान्त बताने के लिए विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना के सेन्ट्रल हाॅल मे मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस का कार्यक्रम तीन दिनों तक अनवरत जारी रहा। अतिथियों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की तत्पश्चात अतिथियों का स्वागत रोली चंदन लगाकर किया गया। समापन के मौके पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव जैसे माहौल में म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह के तीसरे दिन प्रीती तिवारी एवं डिंपल दौलतानी ने सोलो डांस की प्रस्तुति दी। धूमधाम से मनाए गए म.प्र. स्थापना दिवस के कार्यक्रम में एंकरिंग लगातार तीन दिनों तक शिखा त्रिपाठी द्वारा गरिमा एवं उल्लास के साथ किया गया। अतिथियों का सभागार में स्वागत बी.एड.विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.एस.मिश्रा,बी.डी.पटेल,कल्पना मिश्रा,सरिता सिंह,ए.के.गुप्ता,एन.के.पटेल,विजय पाण्डेय,शिखा त्रिपाठी,नीरा सिंह,रानू सोनी,पूर्णिमा सिंह द्वारा किया गया। इस मौके पर स्वागत गीत के साथ म.प्र. के गीत ‘‘इस उपवन में महकती है निमाड ,मालवा बुदेलखंड,बघेलखंड महाकौशल और ग्वालियर की लोक संस्कृतियाॅ -स्वर सौरभ,सुषमा से मंडित मेरा म.प्र. है। ब्राइडल शो में म.प्र. के विभिन्न अंचलों के साज-सॅवार,श्रंगार की झलक दिखी तो खानपान एवं उनकी विविधता फूड फेस्ट के माध्यम से दृष्टिगोचर हुईजहाॅ वि.वि. के चेयरमैन एवं परीक्षा नियंत्रक ने भ्ज्ञी व्यंजनों का लुत्फ उठाया। अन्य कार्यक्रमों में म.प्र. के प्राचीन एवं वर्तमान के स्वरुप पर सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकाश डाला गया। रंगोली, हेयरस्टाइल,आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं समूह नृत्य ने समाॅ बाॅधा। इस मौके पर कुलपति प्रो. पारितोष के बनिक ,इंजी.आर.के.श्रीवास्तव, प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,, के साथ, बी.एड.विभागाध्यक्षडाॅ.आर.एस.मिश्रा,बी.डी.पटेल,कल्पना मिश्रा,सरिता सिंह,ए.के.गुप्ता,एन.के.पटेल,विजय पाण्डेय,शिखा त्रिपाठी,नीरा सिंह,रानू सोनी,पूर्णिमा सिंह के साथ विभाग के टीचर्स एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।
सतना। विन्ध्य क्षेत्र के शैक्षणिक गौरव एकेएस वि.वि.,सतना के सेन्ट्रल हाॅल मे मध्यप्रदेश के संदर्भ में जानकारी दी गई तत्पश्चात प्रश्नों के माध्यम से स्टूडेन्टस से सवाल जवाब माॅगें गए। अतिथियों ने माॅ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन करके कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की तत्पश्चात रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ उत्सव जैसे माहौल में म.प्र. का स्थापना दिवस समारोह का दूसरा दिन धूमधाम से मनाया गया। टीचर्स द्वारा अतिथियों का सभागार में स्वागत किया गया। इस मौके पर स्वागत गीत व अन्य कार्यक्रमों में म.प्र. के प्राचीन एवं वर्तमान के स्वरुप पर सास्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से प्रकाश डाला गया। रंगोली, हेयरस्टाइल,आर्ट एण्ड क्राफ्ट एवं समूह नृत्य ने समाॅ बाॅधा। इस मौके पर इंजी.आर.के.श्रीवास्तव,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,,आर.एस.निगम के साथ, बी.एड.विभागाध्यक्ष डाॅ.आर.एस.मिश्रा,बी.डी.पटेल,कल्पना मिश्रा,सरिता सिंह,ए.के.गुप्ता,एन.के.पटेल,विजय पाण्डेय,शिखा त्रिपाठी,नीरा सिंह,रानू सोनी,पूर्णिमा सिंह के साथ विभाग के टीचर्स एवं छात्र-छात्राऐं उपस्थित रहे।प्रश्न मंच प्रतियोगिता के प्रतिभागियों ने कार्यक्रम में अपनी मेधा सं सभी को प्रभावित किया।