• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_p1---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p2---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p3---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p4---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p5---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p6---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p7---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p8---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p9---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p10---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p11---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p12---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_p13---Copy.JPGb2ap3_thumbnail_P19.JPGb2ap3_thumbnail_P16.jpgb2ap3_thumbnail_P18.JPG                                                                                      सतना। एकेएस वि.वि. के फार्मेसी विभाग मे फार्मेसी के जूनियर्स और सीनियर्स ने मिलकर फ्रेसर्स पार्टी सेलीब्रेट की। इस मौके पर कार्यक्रम में रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ नाटक की प्रस्तुति खास रही। सभी अतिथियों का छात्रों ने सभागार में स्वागत टीका लगाकर किया। कार्यक्रम में वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी,प्रतिकुलपति डाॅ.आर.एस.त्रिपाठी,ओएसडी,प्रो.आर.एन.त्रिपाठी,प्रो. निगम ने विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए कहा कि लक्ष्य सदा याद रखना इसे ओझल न होने देना।काक चेष्ठा, बकुल ध्यानम, श्वान निद्रा, अल्प भेाजी इस सूत्र को विद्यार्थी को हमेशा याद ख्रखना है इन गुणों के साथ रहकर जीवन को परिष्कार की तरफ ले जाना है। ऐसा आपको हमेंशा याद रखना है। इस कार्यक्रम में वि.वि. के फार्मेसी विभाग के फैकल्टीज डाॅ.सूर्य प्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, मि.सी.पी. सिंह,मि. अंकुर अग्रवाल,प्रियंका गुप्ता,,नेहा गोयल, प्रदीप त्रिपाठी,प्रियंका नामदेव के साथ वि.वि. के फार्मेसी डिप्लोमा एवं डिग्री छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।कार्यक्रम के अंत में छात्रों को मोमेन्टो प्रदान किया गया।

Hits: 1425
0

b2ap3_thumbnail_BK-SINGH.jpgb2ap3_thumbnail_KN-BHATTACHARYA.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. के एम.टेक,बीटेक सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी एवं डिप्लोमा सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग में देश के दो सुप्रसिद्व सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी क्षेत्र के दो विषय विशेषज्ञों की सेवाऐं मिलने से छात्र-छात्राओं को विश्व स्तर की जानकारी मिलेगी। सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी विभाग में ज्वायनिंग करने वाले विषय विशेषज्ञ एवं प्रशासक मि. करुणानाथ .भटटाचार्य ने विदेशों की अनेक कंपनियों के साथ लाफार्ज कनाडा में बतौर जनरल मैनेजर लम्बे समय तक सेवा प्रदान करने के साथ पैतीस वर्षो तक सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज में अनवरत कार्य किया है।उन्होंने कैनेडा से सेवानिवृत्ति के साथ ही भारत का रुख किया। इसके पूर्व उन्होनें विदेशों मे ओमान,नायजीरिया और एसीसी सीमेंन्ट में भी अपनी सेवाऐं प्रदान की हैं। सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी विभाग में ही मि. बीरेन्द्र कुमार सिंह ने भी वतौर प्राध्यापक ज्वायन किया है मि.बीरेन्द्र कुमार सिंह ने मैहर सीमेंन्ट मे बतौर जनरल मैनेजर क्वालिटी कन्ट्रोल, क्वालिटी एश्योरेंश के लिए 45 वर्षो तक कार्य किया है।एकेएस वि.वि. का सीमेंन्ट टेक्नाॅजाजी भारतवर्ष का ऐसा पाठयक्रम है जहाॅ विद्यार्थियों को सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज की आधारभूत जानकारियाॅ,वैश्विक परिदृष्य में सीमेंन्ट कंपनियों की कार्यप्रणाली,सीमेंन्ट इंडस्ट्रीज मे जाॅब के अवसर के साथ-साथ सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी से संबंधित महत्वपूर्ण वैश्विक जानकारियाॅ कोर्स अपडेशन के साथ प्राप्त होती है। बी.टेक.सीमेंन्ट टेक्नाॅलाॅजी मे सात सेमेस्टर तक वि. वि. एवं अंतिम सेमेस्टर में सीमेंन्ट कंपनी में ट्रेनिग दिलवाई जाती है। गौरतलब है कि एकेिएस वि.वि. के विभिन्न विभागों में पाप्युलर लेक्चर सीरिज के तहत देश-विदेश के विषय विशेषज्ञों के व्याख्यान आयोजित होते हैं। दोनों विशेषज्ञों के एकेएस वि.वि. के सीमेंन्ट टेक्नाॅजाजी विभाग में ज्वायनिंग के बाद सीमेंन्ट टेक्नाॅलाजी विभाग के छात्र-छात्राओं में हर्ष का माहौल है।वि.वि. के छात्रों को ज्ञान समृद्व करने एवं इंडस्ट्री ओरिएण्टेड करने के लिए इंडस्ट्रियल विजिट और गेस्ट लेक्चर आयोजित होते है।

 

Hits: 1387
0

b2ap3_thumbnail_2017-09-14-08-10-54-905.jpgb2ap3_thumbnail_work1.JPG                                                                                               सतना। एकेएस वि.वि.सतना के इंजी. संकाय के पाॅच होनहार विद्यार्थियों ने लार्सन एण्ड टर्वो पाॅवर ट्रेनिंग इन्स्टीटृयूट,वडोदरा,गुजरात में आयोजित दो दिवसीय वर्कशाॅप मे सहभागिता दर्ज कराई। बी..टेक सिविल एवं मैकेनिकल के विद्यार्थियों धर्नीश सिंह परिहार, सुशील गौतम, ललित द्विवेदी, अंकित सोनी (सिविल इंजी.)विभाग एवं अंकित सिंह (मैकेनिकल इंजी.विभाग) ने एन्वायर्नमेंटल चैलेन्जेस इन एनर्जी सेक्टर पर हुई वर्कशाॅप को जानकारी पूर्ण बताते हुए कहा कि इससे हमें वर्तमान की विकराल समस्या पाल्यूशन (प्रदूषण) की वर्तमान अवस्था का ज्ञान हुआ प्रदूषण के विभिन्न नकारात्मक प्रभावों पर चर्चा के साथ होने वाली बीमारियों और पाल्यूशन कैसे कम करें और किस तरह की पर्यावरण की समस्याऐं हैं जिन्हे दूर करना जरुरी है समूचे विषय पर भी गहन चर्चा हुई। वर्कशाॅप 14 एवं 15 सितम्बर को आयोजित हुई जो काफी उपयोगी रही। इस मौके पर सेन्ट्रल पाल्यूशन कन्ट्रोल बोर्ड के चेयरमैन के साथ पूरे भारतवर्ष के इंजी. की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। वडोदरा, गुजरात में आयोजित वर्कशाॅप मे सफलतापूर्वक सहभागिता प्राप्त करने के लिए छात्रों ने वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, इंजी. डीन प्रो.जीे.के. प्रधान और मैकेनिकल विभागाध्यक्ष इंजी.डाॅ.पंकज श्रीवास्तव ,सिविल विभागाध्यक्ष शिवानी गर्ग के प्रति आभार व्यक्त किया है। इन्हे सहभागिता प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया।

Hits: 1367
0

b2ap3_thumbnail_rawe-1.jpgb2ap3_thumbnail_rawe-6.jpgb2ap3_thumbnail_rawe3.jpgb2ap3_thumbnail_rawe77.jpgb2ap3_thumbnail_rewe7.jpg                                                                                                                                                           सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कृषि संकाय के सातवें सेमेस्टर के छात्र छात्राओं ने रावे के तहत कई कार्यक्रम आयोजित किये इसी कड़ी में ग्राम गोबरांव खुर्द में छात्रों ने ग्रामीणों को सफाई से होने वाले फायदे और गंदगी से होने वाले नुकसान से अवगत कराया। इस मौके पर रेखा दहायत, सरपंच गोबरांव खुर्द, सचिव माधव सिंह की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। कार्यक्रम में नितिन सिंह, सुनील सिंह, भरत पटेल, रोहित बुनकर, अभिषेक, विक्रांत ने अहम भूमिका निभाई। दूसरे कार्यक्रम में ग्राम बचबई में निराली आर्या, सृष्टि, सविता, दीपाली, पूजा, जागृति, अंजली, शिवानी, कनिका ने ग्रामीणों को स्वच्छ भारत अभियान के बारे में विस्तार से जानकारी दी। रावे के तहत तीसरा प्रोग्राम अविनाश, सचिन, कौशिक, रोहित, शुभम्, सुमित, विकास, रामकिशोर, सिद्धार्थ, एन.एस. पवार, संदीप, अंकुर, विजय, शुभम् इत्यादि उपस्थित रहे। इस मौके पर गांव के अशोक उपाध्याय, रुद्र प्रसाद, शांतिस्वरूप के साथ समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। कार्यक्रम कुलगढ़ी में आयोजित किया गया। यहां बस स्थानाक एवं पंचायत में सफाई अभियान किया गया। कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन पर आयोजित किया गया। एग्रीकल्चर संकाय के सभी फैकल्टीज ने कार्यक्रमों की सफलता पर सभी छात्रों को प्रेरणा देते हुए बेहतर कार्य करने के दिशा-निर्देश प्रदान किये।

Hits: 1418
0

b2ap3_thumbnail_1_20170919-042715_1.JPGb2ap3_thumbnail_2_20170919-042746_1.JPGb2ap3_thumbnail_3_20170919-042751_1.JPGb2ap3_thumbnail_4_20170919-042755_1.JPGb2ap3_thumbnail_5_20170919-042759_1.JPGb2ap3_thumbnail_7_20170919-042823_1.JPGb2ap3_thumbnail_8.JPGb2ap3_thumbnail_9.JPG

सतना। वि.वि.के सभागार के प्रवेश द्वार पर सम्मान की बानगी पेश करते हुए सम्माननीय अतिथियों को रोली टीका लगाया गया स्वागत किया गया पुष्प गुच्छ प्रदान करके उनको सादर सभाकक्ष में आमंत्रित किया गया। तेरे जेसा यार कहाॅ गीत से फ्रेसर्स पार्टी की रंगारंग शुरुआत हुई। मेरे ढोलना सुन प्यार की मधुर घुन पर डांस की मोहक प्रस्तुति ने सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया। मिक्स मेलोडी सर चढकर बोली, गीतों की सरगम पर प्रतिभागियों को दाद मिली सीएस विभाग के छात्रों की सभी प्रस्तुतियाॅ शानदार और सितारों से सजी रहीं। मौका था फ्रेसर्स पार्टी का,।एकेएस वि.वि. के खचाखच भरे सभागार में संगीत के विविध ध्वनियों की गूॅज के बीच, फिल्मी गीतो की लहरियों ने सभागार के इस पार से उस पार तक ऐसा पुरअसर जोश भरा कि सभी खूब नाचे, खुशियाॅ सेलीब्रेट कीं कुछ पलों मे सारे परिसर मे गूॅजने वाली नादों ने मौके पर उपस्थित हर विद्यार्थी के चेहरे पर फे्रसर्स पार्टी के गीत,संगीत का जादू सर चढकर बोला। याद आ रहा है तेरा प्यार गीत पर सीनियर्स ओर जूनियर्स स्टूडेन्टस ने खूब मस्ती की। रोशनी की जगमग का कारवाॅ सभागार के जाजम से लेकर पूरे सभागार को अपनी आगोश में ेले रखा था। जूनियर्स के लिये अनमोल पल देते हुए सीनियर्स ने शानदार एवं मजेदार जोक्स सुनाए। एंकर्स ने अपना वादा निभाते हुए जूनियर्स का स्वागत करने का आत्मीय पल। दोनो एंकर्स ने कार्यक्रम की डोर संभाली और जब फ्रेशर्स पार्टी म जूनियर एवं सीनियर छात्रों का नाम मंच से पुकारा गया तो खास होने का ये एहसास एक पल में फर्श से अर्श पर जाने का और आम से खास बनने का लम्हा प्रतीत हुआ।उम्मीदों,उमंगो,उजास, के बीच उल्काओं की तरह जूनियर्स और सीनियर्स ने एक दूसरे को जाना और यह पल साबित हुआ नायाब और नफासत का पल,कभी न भूलने वाली खुशियों का पल-क्षण। वक्त की नब्ज पर फ्रेशर्स पार्टी का कारवां हौले-हौले शुरूर पर आया। सीनियर्स और जूनियर्स के बीच परिचय की परम्परा चली फ्रेसर्स पार्टी कार्यक्रमों में सीनियर्स ने पुरजोर कशिश से गीत गाकर सभी को आल्हादित, प्रफुल्लित कर दिया गीत का खुमार उत्साह पर सवार होकर धूम अगेन की भावनात्मक एवं भावभंगिमापूर्ण प्रस्तुति के साथ लयबद्व होकर खुली हवा की रोशनाई में उतर गया। टीचर्स के प्रेरणास्पद स्पीच ने छात्र-छात्राओं को कॅरियर के लिए सीख मिली।आहिस्ता-आहिस्ता फ्रेसर्स पार्टी का मिजाज सप्तक के तारों की तरह तरंगित ,झंकृत हुआ तो हर कदम स्वतःस्फूर्त हो गए। कई युगल प्रस्तुतियों से शानदार नृत्य नुमायाॅ हुए। तारे जमीं पर के गीत ने फ्रेशर्स पार्टी को रचनात्मकता और उत्साह से सराबोर कर दिया। वेस्टर्न,इंडियन एवं क्लासिक्स की पेशकश खास रही। कार्यक्रम में मिस्टर फ्रेशर ,मिस फ्रेशर, मिस्टर पार्टी,मिस पार्टी के खिताब के लिए चेहरे चुने गए और जो एवार्ड के हकदार बने वे पार्टी के सरताज बने। पुरस्कारों की घोषणा के समय सभी उपस्थित जनों ने कार्यक्रमों की तारीफ की और विजेताओं के साथ साथ सभी छात्र छात्राओं का मार्गदर्शन भी किया। सीएस विभागाध्यक्ष ने पार्टी के दौरान अपने जीवन के शैक्षणिक पहलुओं पर चंद लफज कहे जो छात्रों के लिए पे्ररणापुंज बने।कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के सीएस विभाग के विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाउ,शंकर बेरा,विजय विश्वकर्मा,शुभद्रा शॅा,सुकन्या सिंह चैहान,दीपेन्द्र शुक्ला,आनंद द्विवेदी,बालेन्द्र गर्ग,वीरेन तिवारी,प्रज्ञा श्रीवास्तव,शिवानी पटनहा,माधुरी सोनी के साथ सीएस विभाग के फैकल्टीज एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

 

Hits: 1502
0