• Home
    Home This is where you can find all the blog posts throughout the site.
  • Categories
    Categories Displays a list of categories from this blog.
  • Archives
    Archives Contains a list of blog posts that were created previously.

b2ap3_thumbnail_IMG-20170928-WA0021.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. सतना के 36 खिलाडियों का दल 28 सितम्बर को ईस्ट जोन नेशनल गेम्स के लिये बडी उम्मीदों के साथ रवाना हुआ। गौरतलब है कि इस टूर्नामेन्ट की मेजबानी केआईआईटी ,युनिवर्सिटी भुवनेश्वर द्वारा की जा रही है। वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने रेल्वे स्टेशन पर खिलाड़ियों को शुभकामनाओं सहित रवाना किया। इस दौरे में 1-4 अक्टूबर तक वाॅलीबाल पुरुष, बास्केटबाल पुरुष, और बैडमिंटन स्पर्धा में महिला और पुरुष खिलाड़ियों की सहभागिता होगी। उल्लेखनीय है कि स्पर्धा के उच्चतम मानक का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि यहां देश के 128 युनिवर्सिटीज के एथलीट्स अपना दमखम दिखायेंगे। वि.वि. के खेल अधिकारी ने बताया कि पिछला दौरा काफी सफल रहा था और छात्रों ने इस बार और बेहतर तैयारियाॅ की हैं पदकों की संख्या में इजाफा करने का खिलाडियों में दमखम है। स्मरणीय है कि एसोसियेशन आॅफ इंडियन युनिवर्सिटीज के तत्वावधान में प्रतिवर्ष यह प्रतियोगिताएं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित की जाती हैं। एकेएस वि.वि. के खिलाड़ियों के दल के साथ विश्वविद्यालय के स्पोर्ट्स आॅफीसर सुनील पाण्डेय और गल्र्स मैनेजर मिस. प्राची सिंह बघेल रवाना हुईं। ईस्ट जोन नेशनल गेम्स अंतरविश्वविद्यालयीन टूर्नामेन्ट में रवाना होने पर एकेएस वि.वि. के कुलपति प्रो. पारितोष के. बनिक एवं चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने सभी खिलाड़ियों को शुभाशीष एवं शुभकामनायें देते हुए कहा कि खेल भावना के अनुरुप खेलते हुए वि.वि. का नाम रोशन करें ,लगनशील बनें और लक्ष्य पर नजर रखें।

 

Hits: 1335
0

b2ap3_thumbnail_CCCC.jpgb2ap3_thumbnail_RAWE.jpg

सतना। एकेएस वि.वि. कृषि संकाय सातवें सेमेस्टर की रावे की छात्राओं ने ग्राम देवरा में भव्य कृषक संगोष्ठी आयोजित की। संगोष्ठी मे छात्राऐं पूजा, पारुल, मानसी, आकांक्षा, पूजा पिचोड़े, शिखा, सविता, प्राची, वैशाली, विभा, शालिनी, रिचा, सुनीता, संस्कृति और नम्रता ने भाग लिया। ग्राम देवरा में भव्य किसान संगोष्ठी के आयोजन के दौरान एकेएस वि.वि. कृषि संकाय सातवें सेमेस्टर की छात्राओं ने लगभग 200 कृषकों की सहभागिता के बीच अपने कार्यक्रम का उद्देश्य इंगित किया। वि.वि. के चेयरमैन अनंत कुमार सोनी ने रावे कार्यक्रम के छात्रों के लिये होने वाले बेनेफिट की चर्चा करते हुए कहा कि यह छात्र छात्राओं में प्रतिभा विकास के साथ क्षेत्रीय किसानों में कृषि के लिए जागरुकता लाने का कार्य भी कर रहा है। भारतवर्ष एक कुषि प्रधान देश हे और खेती के लिए सरकार की योजनाऐं और अन्य विषय छात्र-छात्राऐं किसानों से शेयर करते हैं वि.वि. के चेयरमैन ने प्राथमिक विद्यालय देवरा,ग्राम पंचायत देवरा को 10 पंखे प्रदान करने की घोषणा की। कृषक संगोष्ठी कार्यक्रम के मौके पर वि.वि. के प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन ने भी उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि यह कार्यक्रम मूलतःकिसान हितग्राही है ओर किसानो की सहभागिता ही इसे बेहद सफल बना रही है। इसके पश्चात वक्ताओं डाॅ. के.पी. मिश्रा ने पशुओं के रखरखाव पर और डी.बी.चतुर्वेदी ने उन्नत कृषि कैसे करें पर विस्तार से प्रकाश डाला। वि.वि. के फैकल्टी अखिलेश ने फसल रोगों पर चर्चा की तो रावे के समन्वयक सात्विक विसारिया ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए कृषि को लाभ का धंधा कैसे बनाया जाय पर प्रकाश डाला। सतना महापौर ममता पाण्डेय ने कहा कि यह कार्यक्रम किसानों के साथ साथ ग्रामीणों के लिये भी उत्साहवर्धन करने वाले हैं। कार्यक्रम में कृषि विभाग के एस.एम. बागरी, वैद्य अब्दुल वारसी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के जिला प्रभारी मि. विष्णु,एकेएस वि.वि. समाजकार्य विभाग प्रमुख राजीव सोनी व विभाग के छात्र छात्राएं उपस्थित रहै। कार्यक्रम के अंत में सभी उपस्थित जनों का आभार व्यक्त किया गया।

 

Hits: 1502
0

b2ap3_thumbnail_cs2.JPGb2ap3_thumbnail_cs23.JPG                                                                                                              सतना। एकेएस वि.वि. सतना के कम्प्यूटर साइंस विभाग में मि. निखिल कुमार, सर्टिफाइड माइक्रोसाफ्ट एण्ड सिस्को ट्रेनर ने सीएस के विद्यार्थियों के लिये प्रोत्साहित कॅरियर ओरिएन्टेड एवं जानकारीपूर्ण व्याख्यान दिया। गौरतलब है मि. निखिल कुमार ग्लेयरटेक सल्यूशन यूनिट आॅफ जेटकिंग भोपाल सेंटर में पदस्थ हैं। उन्होंने बीसीए, बी.एससी. आईटी, एमसीए, बी.टेक (सीएसई) के छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कम्प्यूटर नेटवर्किंग अपाच्र्युनिटीज इन नेटवर्किं फील्ड, हाउ वी कैन टेक एडवांटेज, जीवन में लक्ष्य कैसे प्राप्त करें, लोकल एरिया नेटवर्क, वाइड एरिया नेटवर्क, इंटरनेट प्रोटोकाल, वेब ब्राउजर, सर्वर्स पर रुचिपूर्ण एवं गहन व्याख्यान दिया। इस मौके पर कम्प्यूटर साइंस डिपार्टमेंट का विभागाध्यक्ष अखिलेश ए वाउ एवं फैकल्टीज सीएस विभाग  के साथ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।

Hits: 1585
0

b2ap3_thumbnail_hv.jpg

सतना्! एकेएस विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर डाॅ0 हर्षवर्धन ने प्रजापति ब्रम्हकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय एवं राजयोग शिक्षा एवं शोध फाउंडेशन (आई.ई.आर.एफ) की स्पार्क (स्पीरीचुअल एप्लाकेसन्स रिसर्च कमेटी) प्रभाग द्वारा माउण्ट आबू राजस्थान में आयोजित ’सर’ (स्पिरीच्युल्टी इन रिसर्चस) कान्फ्रेंस में भाग लिया एवं ’सेल्फ टाक’ पर केन्द्रित तृतीय सत्र की अध्यक्षता की।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में उन्होंने कहा कि वर्तमान समाज में लोग भौतिक और बाह्य जगत से ही ज्यादा जुड़े हैं। अतः विविध प्रकार के तनावों से गुजर रहे हैं। आज का आदमी हर समय बेचैन है उसके पास भौतिक उपलब्धियाँ तो प्रचुर हैं परंतु वह शांत न होकर अशांत हैं। इस कारण समाज मंे विविध प्रकार के कुसमायोजन दिखाई पड़ते हैं। जिसके चलते समाज में कई प्रकार की अव्यवस्था के लक्षण (यथा आतंकवाद, नक्सलवाद, आत्महत्या, प्राकृतिक आपदायें और संकट पारिवारिक विघटन तलाक आदि) दिखाई पड़ते हैं। यह अत्यंत गंभीर हैं इससे सबक लेते हुए हमें आध्यात्मिक जीवन शैली अपनाने की ओर उन्मुख होना चाहिए। आध्यात्मिकता ही आगामी समाज को शांति एवं व्यवस्था प्रदान कर सकती है।
उल्लेखनीय है कि इस कान्फ्रेंस में मध्य-प्रदेश राज्य से केवल डाॅ0 हर्षवर्धन को ही सत्र की अध्यक्षता करने का अवसर मिला था। कान्फ्रेंस मंे स्पार्क के सतना चेप्टर से डाॅ0 कल्पना श्रीवास्तव, डाॅ0 एस.सी.राय, डाॅ0 श्रवण तिवारी ने भी भाग लिया। दल का नेतृत्व सतना केन्द्र की बी.के. शशि दीदी ने किया।
स्मरणीय है कि राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित चार दिवसीय अधिवेशन में देश के प्रसिद्ध वैज्ञानिक, कुलपति एवं विषय विशेषज्ञों ने शोध पत्रों का वाचन किया।

Hits: 1412
0

b2ap3_thumbnail_pharm-2.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacist.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy-5.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy-7.JPGb2ap3_thumbnail_pharmacy_20170926-051208_1.JPG                                                                                                                                             सतना। बेल्को फार्मा हरियाणा द्वारा स्पांसर्ड एवं एकेएस वि.वि. सतना द्वारा कोस्पांसर्ड सेमिनार एकेएस वि.वि. सतना के सेन्ट्रल हाॅल में आयोजित किया गया। गौरतलब है कि 25 सितम्बर वल्र्ड फार्मासिस्ट डे था और मौके पर मंच से एकेएस वि.वि. के कुलाधिपति बी.पी. सोनी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सेवा का नजरिया और मानवजाति को पीड़ा से दर्द से मुक्त करना फार्मासिस्ट का काम होता है। इनकी सेवा की कद्र होनी चाहिए। जबकि मुख्य अतिथि मि. पी.के. गुप्ता, चेयरमैन कन्फेडेरेशन आॅफ इंडियन फार्मास्यूटिकिल इण्डस्ट्री, न्यू दिल्ली एण्ड प्रेसीडेन्ट बेल्को फार्मा हरियाणा ने करेंट सिनेरियो आॅफ इंडियन फार्मास्यूटिकल इण्डस्ट्रीज इन व्यू आॅफ ग्लोबल मार्केट पर व्याख्यान देते हुए कहा कि विश्व में फार्मास्यूटिकल इण्डस्ट्रीज तेजी से वृद्धि कर रही है और इसका वैश्विक स्वरूप वृहद होता जा रहा है भविष्य में स्वास्थ्य सेवाएं और उन्नत होकर लाखों लोगों के रोजगार का माध्यम बनेंगी। उन्होंने कहा कि फार्मासिस्ट हमेशा मानवता की सेवा के लिये अपने काम में जुटे रहते हैं और हमारे प्राणों की रक्षा करते हैं। उन्होंने एकेएस वि.वि. की तारीफ करते हुए कहा कि एकेएस वि.वि. की ख्याति के अनुरुप छात्र छात्राओं के लिये अवसरों के द्वार खुलेंगें। गौरतलब है कि एकेएस वि.वि. में आयोजित एक दिवसीय कार्यक्रम की थीम ‘‘फ्राम रिसर्च टू हेल्थ केयर योर फार्मासिस्ट इज इन योर सर्विस‘‘ रही। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलन करके किया गया तत्पश्चात सरस्वती वंदना एवं स्वागत गीत की प्रस्तुति हुई। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने एकेएस वि.वि. में आयोजित कार्यक्रम कार्यक्रम वल्र्ड फार्मासिस्ट डे की तारीफ की। सेमिनार के मौके पर फ्री आई एण्ड डेन्टल चेकअप कराया गया। जिसमें तकरीबन 300 लोगों ने चेकअप का लाभ लिया। इसके बाद छात्र छात्राओं के लिये पोस्टर क्विज और एक्सटेम्पोर की प्रतियोगिताएं रखी गईं। पोस्टर प्रतियोगिता के विजेता अमन मोटवानी ग्र्रुप रहा जबकि क्विज के विजेता अविनाश ग्रुप रहा। एक्सटेम्पोर के विजेताओं मे प्रथम अनामिका प्रथम, दीपक द्वितीय एवं शिवांगी तृतीय पुरस्कारों से नवाजे गए। वैलेडटरी शेसन के दौरान अतिथियों को मोमेंटो प्रदान किये गये। कार्यक्रम के दौरान वि.वि. के कुलपति पारितोष के. बनिक, चेयरमैन अनंत कुमार सोनी, प्रतिकुलपति डाॅ. हर्षवर्धन, डाॅ. आर.एस. त्रिपाठी, महामंडलेश्वर भूमानंद, ओएसडी प्रो. आर.एन. त्रिपाठी, फार्मेसी विभागाध्यक्ष डाॅ. सूर्यप्रकाश गुप्ता, डाॅ. मधु गुप्ता, सीपी सिंह, प्रभाकर तिवारी, प्रियंका गुप्ता, प्रदीप त्रिपाठी, प्रियंका नामदेव, अंकुर अग्रवाल, नेहा गोयल, सुमित,शशि चैरसिया,प्रदीप सिंह,मनोज द्विवेदी,नवल सिंह के साथ फार्मेसी विभाग के सभी छात्र छात्राओं की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। फार्मासिस्ट डे सेमिनार की सफलता पर फार्मेसी विभाग विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के संचालक डाॅ. सूर्य प्रकाश गुप्ता ने अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार माना। 

Hits: 1433
0